कटनी। पुलिस विभाग के कप्तान मयंक अवस्थी द्वारा आज थाना यातायात को मिली स्पीड रडार गन की शुरुआत की गई। दरअसल जब से मयंक अवस्थी ने पुलिस अधीक्षक के पद को संभाला है तभी से अपना अधिकतर ध्यान शहर के बिगड़ैल यातायात को सुधारने में लगाया है और उन्ही के प्रयासों से शहर की बेपटरी होती चुकी यातायात व्यवस्था को पुनः पटरी पर लाया जा रहा है। पहले तो पुलिस कप्तान ने अपने अथक प्रयासों से पुलिस मुख्यालय से स्पीड रडार गन ट्रैफिक थाने को उपलब्ध कराई और आज उसी स्पीड गन का अपने हाथों से शुभारंभ कर तेज गति से चलने वाले वाहनों पर कार्यवाही की साथ ही साथ यातायात प्रभारी को लगातार भिन्न भिन्न मार्गो पर कार्यवाही करने के लिए आदेशित किया । कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक शशीकांत शुक्ला, थाना प्रभारी कुठला, विजयराघवगढ़, स्लीमनाबाद,रंगनाथनगर तथा यातायात उपस्थित रहे।
कटनी। पुलिस विभाग के कप्तान मयंक अवस्थी द्वारा आज थाना यातायात को मिली स्पीड रडार गन की शुरुआत की गई। दरअसल जब से मयंक अवस्थी ने पुलिस अधीक्षक के पद को संभाला है तभी से अपना अधिकतर ध्यान शहर के बिगड़ैल यातायात को सुधारने में लगाया है और उन्ही के प्रयासों से शहर की बेपटरी होती चुकी यातायात व्यवस्था को पुनः पटरी पर लाया जा रहा है। पहले तो पुलिस कप्तान ने अपने अथक प्रयासों से पुलिस मुख्यालय से स्पीड रडार गन ट्रैफिक थाने को उपलब्ध कराई और आज उसी स्पीड गन का अपने हाथों से शुभारंभ कर तेज गति से चलने वाले वाहनों पर कार्यवाही की साथ ही साथ यातायात प्रभारी को लगातार भिन्न भिन्न मार्गो पर कार्यवाही करने के लिए आदेशित किया । कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक शशीकांत शुक्ला, थाना प्रभारी कुठला, विजयराघवगढ़, स्लीमनाबाद,रंगनाथनगर तथा यातायात उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment