गरीब, असहाय परिवारों के आवास निर्माण की भूमि को बेचने कर रहे थे अनुबंध, पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत ने कर दी सिंधु सेवा समिति भंग
कटनी। सिंधी समाज का नेतृत्व पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत कटनी द्वारा किया जाता है व समाज में आई विसंगतियों को हल किया जाता है। विगत दिनों पंचायत पदाधिकारियों द्वारा समाज हित में निर्णय लेकर गरीब असहाय परिवारों के सहायतार्थ संस्था सिंधु सेवा समिति कटनी के वर्तमान कार्यकारिणी में व्याप्त अनियमितताओं तथा पंचायत के प्रस्ताव अनुसार पिछले 14 वर्षों से चुनाव नहीं कराने के कारण वर्तमान सिंधु सेवा समिति की कार्यकारिणी को भंग कर नए चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। पंचायत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सिंधु सेवा समिति का प्लाट धर्मलोक अस्पताल के सामने है, उसको पंचायत की बिना अनुमति के बेचने का अनुबंध किया गया है। इसपर पंचायत की बैठक में एतराज जताया गया कि जब सिंधु सेवा समिति द्वारा प्लाट खरीदा गया था वह गरीब असहाय परिवारों के लिए आवास निर्माण के लिए था। इसके लिए समिति द्वारा दान राशि भी एकत्रित की गई थी। पंचायत ने अब निर्णय लिया है कि प्लाट को नहीं बेचा जाना चाहिए। पंचायत ने यह भी कहा है कि गरीब असहाय परिवारों के सहयोग हेतु ली गई राशि अन्य किसी संस्था द्वारा निर्माण कार्य तथा अन्य किसी मद में निवेश करना समाज हित में नहीं है व अन्य किसी संस्था को उक्त राशि ऋण के रूप में देना संस्था के नियमों के विपरीत है। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से यह समाज में जन चर्चा का विषय भी बना हुआ था।
Comments
Post a Comment