Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2025

निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार की कर्मचारी हितैषी पहल, निगम में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु शुक्रवार 2 जनवरी को आयोजित होगा विशेष शिविर

कटनी (प्रबल सृष्टि ) - नगर निगम में वर्तमान में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त हो चुके अधिकारी-कर्मचारियों की विभिन्न सेवा संबंधी समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निराकरण के उद्देश्य से निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार द्वारा एक विशेष पहल करते हुए शुक्रवार  2  जनवरी  2026  को नगर निगम के मेयर इन काउंसिल कक्ष में विशेष शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिए है। निगमायुक्त सुश्री परिहार ने उपायुक्त शैलेष गुप्ता को प्रतिमाह शुक्रवार को शिविर आयोजन हेतु आवश्यक तैयारियां पूर्ण कराने के निर्देश दिए है।                    उपायुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि शिविरों के माध्यम से निगम के अधिकारियों की पेंशन ,  ग्रेच्युटी ,  एरियर ,  वेतन विसंगति ,  पारिवारिक पेंशन सहित अन्य लंबित कर्मचारियों के प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाएगा। संबंधित शाखाओं के अधिकारियों को शिविरों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर प्राप्त आवेदनों का मौके पर निराकरण करने अथवा निर्धारित समय-सीमा में आव...

एलएलबी की उच्च शिक्षा जारी रखने, कलेक्‍टर ने नेत्रहीन छात्र प्रदीप रजक को रेड क्रॉस सोसायटी से दी आर्थिक मदद

कटनी (प्रबल सृष्टि)  –   कलेक्‍टर एवं अध्‍यक्ष रेडक्रॉस सोसायटी आशीष तिवारी ने बड़वारा तहसील के ग्राम विलायतखुर्द निवासी 100 प्रतिशत दृष्टिबाधित छात्र प्रदीप कुमार रजक को उनकी एलएलबी की उच्च शिक्षा जारी रखने के लिए 20 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की है। इस दौरान रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव अभिनंदन शर्मा भी मौजूद रहे।            प्रदीप कुमार रजक वर्तमान में डॉ. हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी ,  सागर से बी.ए.एल.एल.बी. की पढ़ाई कर रहे हैं। प्रदीप कुमार रजक ने हाल ही में अपना आठवां सेमेस्टर 65.49 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया है और वर्तमान में नौवें सेमेस्टर में प्रवेश लिया है। उनके शानदार शैक्षणिक प्रदर्शन को देखते हुए ,  रेडक्रॉस सोसायटी ने उनकी पढ़ाई में सहयोग जारी रखने का फैसला किया है।            यह पहली बार नहीं है जब रेड क्रॉस सोसायटी ने प्रदीप रजक की सहायता की है। पूर्व में भी रेडक्रॉस सोसायटी के अध्‍यक्ष एवं तत्‍कालीन कलेक्टर के अनुमोदन पर रेड क्रॉस सोसायटी...

फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण-2026, दावे-आपत्तियों की प्रक्रिया 22 जनवरी 2026 तक, एक जिम्मेदार मतदाता के रूप में अपने नाम की जांच कर समय-सीमा में आवश्यक दावे-आपत्तियां प्रस्तुत करें

कटनी (प्रबल सृष्टि )  –     जिले में फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण- 2026 (SIR-2026)  के अंतर्गत मतदाता सूची को अद्यतन करने की प्रक्रिया जारी है। इस क्रम में निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन  23  दिसंबर को किया जा चुका है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर आशीष तिवारी ने नागरिकों से अपील की है कि वे एक जिम्मेदार मतदाता के रूप में अपने नाम की जांच कर समय-सीमा में आवश्यक दावे-आपत्तियां प्रस्तुत करें ,  जिससे कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे।            प्रारूप निर्वाचक नामावली  voters.eci.gov.in ,  ceoelection.mp.gov.in   एवं  ECINet App  पर उपलब्ध है। मतदाताओं को सर्वप्रथम अपना नाम प्रारूप सूची में अवश्य जांचना चाहिए। दावे एवं आपत्तियां प्रस्तुत करने की अवधि से  22  जनवरी  2026  तक निर्धारित की गई है।            इस अवधि में प्रत्येक कार्यदिवस पर सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल ऑफिसर (बीएल...

कटनी जिले की चारों सिंधी सेंट्रल पंचायतों की संयुक्त महापंचायत के महत्वपूर्ण निर्णय 1 जनवरी 2026 से होंगे लागू, माधवनगर पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र तीर्थानी ने सम्पूर्ण समाज जनों से सहयोग प्रदान करने अपील की, देखें वीडियो

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) समाज में अनुशासन, मर्यादा और परंपराओं को बनाए रखने हेतु जिले की चारों सिंधी सेंट्रल पंचायतों की संयुक्त महापंचायत ने विगत 30 नवंबर को एक बैठक कुन्दनदास स्कूल शांतिनगर में आयोजित कर महत्वपूर्ण निर्णय पारित किए थे, जिसे समाज हित में 1 जनवरी 2026 से लागू किया जाएगा। इसे लेकर पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत माधवनगर के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र तीर्थानी ने सम्पूर्ण समाज जनों से सहयोग प्रदान करने की अपील की  है। समाज हित में पारित निर्णय -   1️⃣ बारात का आगमन: अधिकतम 3:00 बजे दोपहर तक अनिवार्य। 2️⃣ दूल्हे का प्रवेश: पैदल, निकट संबंधियों के साथ स्टेज पर। 3️⃣ दूल्हे के चारों ओर नृत्य: पूर्ण प्रतिबंधित। 4️⃣ पंचायती भोजन: केवल एक समय आयोजित। 5️⃣ बैंड-दल: केवल गेट तक; हॉल के अंदर प्रवेश निषिद्ध। 6️⃣ प्री-वेडिंग शूट: पूर्ण प्रतिबंध। 7️⃣ 13वीं का अवसर: सामूहिक या पंचायती भोजन पूर्णतः निषिद्ध, केवल निकट परिवार तक सीमित। 8️⃣ महिलाओं की पगड़ी-रसम: पुरुषों के समान नियम। 9️⃣ पगड़ी रसम में पंचायती भोजन एवं नाश्ता पूर्ण रूप से प्रतिबंध।

शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग, महापौर ने पार्षद साथियों व अधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात

कटनी (प्रबल सृष्टि)-  नगर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए नगर निगम एवं पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयास से चलाए जा रहे अभियान के दौरान विगत दिवस शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ अभद्रता के मामले को लेकर सोमवार को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी,पार्षद साथियों एवं निगम  अधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचीं। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दद्दाधाम कटनी निवासी श्याम सुन्दर पाण्डेय को अतिशीघ्र गिरफ्तार किए जाने की मांग की गई है। महापौर द्वारा दिए गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि नगर निगम कटनी द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु नो-पार्किंग एवं अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों को हटाने की मुहिम चलाई जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 27 दिसंबर 2025 को श्याम सुन्दर पाण्डेय द्वारा बीच सड़क पर वाहन खड़ा कर यातायात बाधित किया गया। जब अतिक्रमण एवं यातायात विभाग के कर्मचारियों ने वाहन हटाने का अनुरोध किया तो संबंधित व्यक्ति द्वार...

सफाई नियमों का उल्लंघन करने वाले माधवनगर के 4 दुकानदारों पर स्पॉट फाइन की कार्यवाही

कटनी (प्रबल सृष्टि ) -   नगर निगम कटनी द्वारा स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से लगातार निगरानी एवं कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में रविवार रात नगर के उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर के निरीक्षण के दौरान सफाई नियमों का पालन नहीं करने वाले  4  दुकानदारों पर  1100  रुपये के स्पॉट फाइन की कार्यवाही की गई।   स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी ने बताया कि निरीक्षण के समय संबंधित दुकानदारों द्वारा दुकान के सामने कचरा फैलाना ,  निर्धारित स्थान पर कचरा नहीं डालना एवं स्वच्छता मानकों की अनदेखी करना पाया गया। स्वास्थ्य अमले द्वारा मौके पर ही चालानी कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूला गया तथा भविष्य में नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई। उक्त कार्यवाही के दौरान स्वच्छता निरीक्षक दीपक अग्निहोत्री ,  वार्ड दरोगा राकेश निगम सहित दीपक जानोकर ,  सुशील मलिक ,  विनय अर्खेल एवं सुरेन्द्र नाहर की उपस्थित रहे।     नगर निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने हेतु इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी ...

अभद्र भाषा - दुर्व्यवहार के विरोध में गिरफ्तारी की मांग, निगम अध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी एकजुट होकर पहुँचे थाना कोतवाली

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) जनप्रतिनिधि एवं निगमायुक्त सुश्री परिहार के प्रति अभद्र भाषा एवं कर्मचारियों से दुर्व्यवहार की घटना अत्यंत निंदनीय है, कानून के तहत की गई वैधानिक कार्रवाई को लेकर किसी भी प्रकार की अमर्यादित भाषा धमकी या महिला अधिकारी के सम्मान को ठेस पहुँचाना अत्यंत निंदनीय एवं अस्वीकार्य है। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के दौरान निगम के कर्मचारियों के साथ अभद्र भाषा और धमकी दिए जाने के मामले में आज घटना के विरोध में नगर निगम अध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी एकजुट होकर कोतवाली थाना पहुंच कर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई। नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने कहा नगर निगम के कर्मचारी जनसेवा में तत्पर हैं और उनके आत्मसम्मान व सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। मैं कर्मचारियों की भावनाओं को समझता हूँ और आश्वस्त करता हूँ कि इस मामले में निष्पक्ष, कड़ी एवं विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। शहर के नागरिकों से अपील है कि नगर निगम के कार्यों में सहयोग करें, नियमों का पालन करें ।

विधायक ने 1983 मे जनभागीदारी से निर्मित 80 बिस्तरीय आई.सी.यू. व मेडिकल वार्ड भवन का नामकरण तत्कालिक प्रभारी डॉ. ए. पी. सिंह के नाम पर करने का रखा प्रस्ताव, मुड़वारा स्‍टेशन की ओर बनेगा गेट, रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिए गए निर्णय

कटनी (प्रबल सृष्टि) –  कलेक्टर आशीष तिवारी की अध्यक्षता मे जिला चिकित्सालय एम.सी.एच. न्यू बिल्डिंग स्थित मीटिंग हाल में रोगी कल्‍याण समिति की कार्यकारिणी सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुड़वारा विधायक संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मेहरा, जिला पंचायत सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर, नगर निगम आयुक्‍त तपस्या परिहार, सीएमएचओ   डॉ. राज सिंह ठाकुर, लोक निर्माण विभाग की कार्यपालन यंत्री श्रीमती शारदा सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी वनश्री कुर्वेती, सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा, आमंत्रित दानदाता सदस्य अरविंद गुगालिया के पुत्र, श्रीमती कामिनी जौहर, विषेष आमंत्रित सदस्य पवन बजाज, सुमित अग्रवाल, डॉ. मनोरमा गुप्ता, डॉ. एस.पी.सोनी, डॉ. शिवमोहन सर्राफ, डॉ. मनीषचंद्र मिश्रा, डॉ. आर्यन तिवारी, सहायक प्रबंधक सुश्री प्रिया गोखले कोष्टा एवं सब इंजीनियर एन.एच.एम अजय मिश्रा मौजूद रहे।    बैठक में बताया गया कि जिला चिकित्सालय परिसर में एनएचएम द्वारा प्रदत्त 1.19 करोड़ रूपये की लागत से फायर फाइटिंग प्रणाली स्थापित की जा रही है। इलेक...

प्राकृतिक धार्मिक महत्व स्थल कटाएघाट, प्राकृतिक रूप से तो अब भी वैसा ही है लेकिन अब इसकी सुंदरता में कुछ दाग भी लग रहे

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) शहर से थोड़ा हटके लेकिन ज्यादा दूर नही एक प्यारा शांत और सुंदर प्राकृतिक स्थल है कटाएघाट, जिससे शायद ही कोई परिचित न हो और जो यहां कभी गया न हो, आज भी शहर की आपाधापी शोर प्रदूषण से दूर जाकर इस स्थान पर  जाकर शांत होकर बैठा जाए तो नई ऊर्जा का संचार होता है। प्राकृतिक रूप से तो अब भी यह वैसा ही है लेकिन अब इसकी सुंदरता में कुछ दाग भी लग रहे हैं प्राकृतिक धार्मिक महत्व के इस स्थल पर जगह जगह पन्नी, प्लास्टिक, थर्माकोल, पानी के पाउच आदि ढ़ेर बने पड़े हैं जो यहां आने वाले ही फेंक कर जाते हैं जो भद्दापन ही दिखाता है जो पहले तो ऐसा नही होता था जो दर्शाता है लोगों में जागरूकता नही है। आज यहां के ऐसे ही नजारे को थोड़ा सा कैमरे में कैद किया है जिसपर अवश्य ही विचार किया जाना चाहिए।

मुड़वारा विधायक श्री जायसवाल ने उद्योगपतियों की समस्याओं एवं अपेक्षाओं पर की विस्तृत चर्चा, औद्योगिक क्षेत्र बरगवां का पैदल भ्रमण कर नवीन स्‍थापित विनिर्माण इकाईयों का निरीक्षण किया

कटनी (प्रबल सृष्टि )  –   राज्य शासन द्वारा वर्ष  2025   को  ‘ उद्योग और रोजगार वर्ष ’   के रूप में मनाया जा रहा है। इसी तारतम्‍य में जिले के औद्योगिक क्षेत्र बरगवां स्थित महाकौशल रिफ्रेक्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के परिसर में मुड़वारा विधायक संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।            इस बैठक में औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी एवं अनेक उद्योगपति सम्मिलित हुए। जहां उन्‍होंने अपनी समस्याओं एवं अपेक्षाओं पर विस्तृत चर्चा की। विधायक श्री जायसवाल ने सभी की समस्याओं को ध्‍यानपूर्वक सुना और सकारात्मक पहल करते हुए इन समस्‍याओं का त्‍वरित समाधान का आश्वासन दिया।            बैठक के दौरान उद्योगपतियों ने औद्योगिक क्षेत्र में सड़क व नाली निर्माण ,  प्रकाश व्यवस्था ,  उद्योगों के लिये फायर एनोसी के नियमो में सरलीकरण तथा औद्योगिक क्षेत्र बरगवां एवं अमकुही को जोड़ते हुए एक रिंग रोड बनाये जाने की मांग की। साथ ही खनिज उद्योगों की समस्याओ प...

राष्ट्रीय पुस्तक मेले में लोकप्रिय लजीज सिंध के स्वाद का स्टॉल, देखें वीडियो

कटनी (मुरली पृथ्यानी) सिंधी समाज का ऐसा कोई घर नही होगा जहां लोकप्रिय लजीज गीचा पापड़ (चावल), पापड़ (दाल) डोणा (कचरी), जलेबी (चावल की) जलेबी (पोहा), साबूदाना (पापड़) मुठ्या (गेहूं आटा) सतपुड़ा, साटा नानखटाई, माजुन, टमाटर अचार आदि बड़े चाव से हर कोई न खाता हो। इनके बिना भोजन और मेहमाननवाजी अधूरी होती है इन्हें बड़े शौक और तन्मयता से घर की महिलाएं बनाती है ऐसी ही एक महिला हैं माधवनगर बंगला लाईन निवासी बबिता नैनवानी जो इन स्वादों को साधुराम स्कूल में चल रहे राष्ट्रीय पुस्तक मेले के माध्यम से सिंध के स्वाद के बैनर तले लेकर आईं हैं। उनका कहना है सभी को सिंध का स्वाद जरूर चखना चाहिए यह शूद्ध रूप से निर्मित होते हैं। आज समाज की बहुत सी महिलाएं स्वावलंबी हैं जो मेहनत करती हैं इसलिए उनकी मेहनत को सराहा जाना चाहिए और जिन घरों में समय अभाव के चलते यह स्वादिष्ट खाद्य पदार्थ नही बनाए जाते हैं वह इनसे माधवनगर में जरूर ले सकते हैं आखिर बात सिंध के स्वाद की है।

नगर निगम ने बरगवां में किशनचंद तीर्थानी एवं सुमित अग्रवाल द्वारा किए जा रहे बिना अनुमति निर्माण कार्य को रुकवाया

कटनी ( प्रबल सृष्टि  ) -  निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार के निर्देश पर नगर के स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमणों सहित बिना अनुमति निर्माण कार्यों के प्रकरणों पर सक्रियता से कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में  बुधवार को कटनी नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत तीन अलग-अलग स्थलों में बिना अनुमति किए जा रहे निर्माण कार्यों को चिन्हित किया जाकर निगम प्रशासन द्वारा उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की गई। निगम के अतिक्रमण अमले द्वारा नगर निरीक्षण के दौरान बरगवां के दो स्थलों में किशन चंद तीर्थानी एवं सुमित अग्रवाल द्वारा बिना किसी अनुमति के अवैध निर्माण कार्य कराते पाए जाने पर मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवाया गया। इसी प्रकार एक अन्य प्रकरण में सिल्वर टाॅकीज मार्ग पर बिना अनुमति निर्माण कार्य की शिकायत प्राप्त होने पर स्थल निरीक्षण के दौरान मौके पर निर्माण कार्य होता पाए जाने पर निर्माण कार्य तत्काल रुकवाया गया।   अतिक्रमण प्रभारी मानेन्द्र सिंह ने बताया कि तीनों ही बिना अनुमति निर्माण कार्यों के प्रकरणों में निर्माण   कार्य के दौरान प्रयुक्त होने वाली सामग्री को जब्त करते हुए विधिवत ...

सड़क दुर्घटना में घायल की मदद कर जिले के पहले राहवीर बने कमलेश निषाद, कलेक्टर ने प्रशंसा कर बधाई दी, 25 हजार रूपये की प्रोत्‍साहन राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) कमलेश निषाद जिले के पहले राहवीर बन गये हैं। बीते 26 जुलाई को पंचवटी ढाबा के समीप घटित सड़क दुर्घटना में घायल युवक को गोल्‍डन आवर में जिला चिकित्‍सालय कटनी पहुंचाकर घायल की जान बचाने के लिये 34 वर्षीय कमलेश निषाद को राहवीर योजना-2025 के तहत 25 हजार रूपये की प्रोत्‍साहन राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। कलेक्‍टर आशीष तिवारी की अध्‍यक्षता में गठित जिला स्‍तरीय अप्रेजल कमेटी द्वारा कटनी के खिरहनी फाटक वेंकट वार्ड थाना कोतवाली निवासी कमलेश निषाद पिता ननकू निषाद निवासी कटनी के नाम का अनुमोदन प्रस्‍ताव राहवीर योजना के लिये राज्‍य सड़क सुरक्षा समि‍ति को प्रेषित किया गया था। यह घटना बीते 26 जुलाई की रात्रि 9.50 बजे पंचवटी ढाबा के पास घटित हुई थी। जहां सड़क दुर्घटना में उमरिया जिला निवासी 28 वर्षीय विपिन तिवारी पिता हरिनारायण तिवारी गंभीर रूप से घायल हुये थे। घायल विपिन तिवारी को तत्‍परता पूर्वक राहवीर कमलेश निषाद ने गोल्‍डन आवर में जिला चिकित्सालय कटनी पहुंचाकर घायल की जान बचाई थी। जहां परीक्षण के उपरांत घायल के पैर के ओपन ग्रेड 3 बी पटेला फ्रैक्‍चर में चोट पाई गई...

मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण, प्रारूप मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन, कलेक्टर श्री तिवारी ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक में दी विस्‍तृत जानकारी, प्रारूप मतदाता सूची की सॉफ्ट और हार्ड कॉपी प्रदान की गई

कटनी (प्रबल सृष्टि )  –   मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिला निर्वाचन कार्यालय सहित जिले के सभी मतदान केन्‍द्रों पर प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। इसके साथ ही इस पर दावे-आपत्तियां प्राप्‍त करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। मान्‍यता प्राप्‍त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की स्‍टैंडिंग कमेटी की बैठक में कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  आशीष तिवारी ने पूरी प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी।            जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तिवारी ने राजनैतिक दलों को बताया कि प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन का मुख्‍य उद्देश्‍य मतदाताओं को इसमें अपना और अपने परिवार के सदस्‍यों का नाम देखने का अवसर देना है। ताकि यदि उनका नाम प्रारूप मतदाता सूची में शामिल नहीं है अथवा नाम पता या अन्‍य विवरण में कोई त्रुटि है ,  तब ऐसी स्थिति में वे निर्धारित अवधि के भीतर अपना नाम शामिल कराने अथवा नाम में सुधार के लिेये निर्धारित प्रारूप में बीएलओ को आवेदन दे सकेंगे।       ...