प्राकृतिक धार्मिक महत्व स्थल कटाएघाट, प्राकृतिक रूप से तो अब भी वैसा ही है लेकिन अब इसकी सुंदरता में कुछ दाग भी लग रहे
कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) शहर से थोड़ा हटके लेकिन ज्यादा दूर नही एक प्यारा शांत और सुंदर प्राकृतिक स्थल है कटाएघाट, जिससे शायद ही कोई परिचित न हो और जो यहां कभी गया न हो, आज भी शहर की आपाधापी शोर प्रदूषण से दूर जाकर इस स्थान पर जाकर शांत होकर बैठा जाए तो नई ऊर्जा का संचार होता है। प्राकृतिक रूप से तो अब भी यह वैसा ही है लेकिन अब इसकी सुंदरता में कुछ दाग भी लग रहे हैं प्राकृतिक धार्मिक महत्व के इस स्थल पर जगह जगह पन्नी, प्लास्टिक, थर्माकोल, पानी के पाउच आदि ढ़ेर बने पड़े हैं जो यहां आने वाले ही फेंक कर जाते हैं जो भद्दापन ही दिखाता है जो पहले तो ऐसा नही होता था जो दर्शाता है लोगों में जागरूकता नही है।
आज यहां के ऐसे ही नजारे को थोड़ा सा कैमरे में कैद किया है जिसपर अवश्य ही विचार किया जाना चाहिए।

Comments
Post a Comment