अभद्र भाषा - दुर्व्यवहार के विरोध में गिरफ्तारी की मांग, निगम अध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी एकजुट होकर पहुँचे थाना कोतवाली
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) जनप्रतिनिधि एवं निगमायुक्त सुश्री परिहार के प्रति अभद्र भाषा एवं कर्मचारियों से दुर्व्यवहार की घटना अत्यंत निंदनीय है, कानून के तहत की गई वैधानिक कार्रवाई को लेकर किसी भी प्रकार की अमर्यादित भाषा धमकी या महिला अधिकारी के सम्मान को ठेस पहुँचाना अत्यंत निंदनीय एवं अस्वीकार्य है। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के दौरान निगम के कर्मचारियों के साथ अभद्र भाषा और धमकी दिए जाने के मामले में आज घटना के विरोध में नगर निगम अध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी एकजुट होकर कोतवाली थाना पहुंच कर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई।
नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने कहा नगर निगम के कर्मचारी जनसेवा में तत्पर हैं और उनके आत्मसम्मान व सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। मैं कर्मचारियों की भावनाओं को समझता हूँ और आश्वस्त करता हूँ कि इस मामले में निष्पक्ष, कड़ी एवं विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
शहर के नागरिकों से अपील है कि नगर निगम के कार्यों में सहयोग करें, नियमों का पालन करें ।



Comments
Post a Comment