निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार की कर्मचारी हितैषी पहल, निगम में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु शुक्रवार 2 जनवरी को आयोजित होगा विशेष शिविर
कटनी (प्रबल सृष्टि) - नगर निगम में वर्तमान में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त हो चुके अधिकारी-कर्मचारियों की विभिन्न सेवा संबंधी समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निराकरण के उद्देश्य से निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार द्वारा एक विशेष पहल करते हुए शुक्रवार 2 जनवरी 2026 को नगर निगम के मेयर इन काउंसिल कक्ष में विशेष शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिए है। निगमायुक्त सुश्री परिहार ने उपायुक्त शैलेष गुप्ता को प्रतिमाह शुक्रवार को शिविर आयोजन हेतु आवश्यक तैयारियां पूर्ण कराने के निर्देश दिए है।
उपायुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि शिविरों के माध्यम से निगम के अधिकारियों की पेंशन, ग्रेच्युटी, एरियर, वेतन विसंगति, पारिवारिक पेंशन सहित अन्य लंबित कर्मचारियों के प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाएगा। संबंधित शाखाओं के अधिकारियों को शिविरों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर प्राप्त आवेदनों का मौके पर निराकरण करने अथवा निर्धारित समय-सीमा में आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अपनी समस्याओं के समाधान हेतु बार-बार निगम कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें, यह सुनिश्चित किया जाए। शिविरों के आयोजन से पारदर्शिता के साथ समस्याओं का समाधान होगा तथा अधिकारी -कर्मचारियों में संतोष एवं विश्वास का वातावरण निर्मित होगा।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम की इस पहल से वर्तमान एवं सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों को बड़ी सुविधा मिलने के साथ-साथ लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण की प्रक्रिया सुदृढ़ होगी।

Comments
Post a Comment