विधायक ने 1983 मे जनभागीदारी से निर्मित 80 बिस्तरीय आई.सी.यू. व मेडिकल वार्ड भवन का नामकरण तत्कालिक प्रभारी डॉ. ए. पी. सिंह के नाम पर करने का रखा प्रस्ताव, मुड़वारा स्टेशन की ओर बनेगा गेट, रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिए गए निर्णय
कटनी (प्रबल सृष्टि) – कलेक्टर आशीष तिवारी की अध्यक्षता मे जिला चिकित्सालय एम.सी.एच. न्यू बिल्डिंग स्थित मीटिंग हाल में रोगी कल्याण समिति की कार्यकारिणी सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुड़वारा विधायक संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मेहरा, जिला पंचायत सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर, नगर निगम आयुक्त तपस्या परिहार, सीएमएचओ डॉ. राज सिंह ठाकुर, लोक निर्माण विभाग की कार्यपालन यंत्री श्रीमती शारदा सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी वनश्री कुर्वेती, सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा, आमंत्रित दानदाता सदस्य अरविंद गुगालिया के पुत्र, श्रीमती कामिनी जौहर, विषेष आमंत्रित सदस्य पवन बजाज, सुमित अग्रवाल, डॉ. मनोरमा गुप्ता, डॉ. एस.पी.सोनी, डॉ. शिवमोहन सर्राफ, डॉ. मनीषचंद्र मिश्रा, डॉ. आर्यन तिवारी, सहायक प्रबंधक सुश्री प्रिया गोखले कोष्टा एवं सब इंजीनियर एन.एच.एम अजय मिश्रा मौजूद रहे।
बैठक में बताया गया कि जिला चिकित्सालय परिसर में एनएचएम द्वारा प्रदत्त 1.19 करोड़ रूपये की लागत से फायर फाइटिंग प्रणाली स्थापित की जा रही है। इलेक्ट्रिक ऑडिट में पाये गये बिंदुओं पर कार्यवाही जारी है। 100 मेट्रेस कवर, डेंटल चेयर हेतु कम्प्रेसर, 2 एयर कण्डीशनर, टंकी ओवर फ्लोवाल, 2 मल्टीपेरा मॉनिटर, अस्थिरोग उपचार हेतु ड्रिल, आरी व के-वायर की प्रक्रिया पूर्ण होकर उपकरण कार्यशील में स्थापित हैं। एक 250 कि.वॉट जनरेटर को 33 के.व्ही.ए. सब स्टेशन पर स्थापित करने के केजुअल्टी में केन्द्रीकृत ऑक्सीजन प्रणाली, सेालर वाटर हीटिंग प्रणाली, ओ.टी. एच.बी. ए.सी. सुधार, भवन में सुधार कि प्रक्रिया भावी भवन विस्तार व मेडिकल कॉलेज स्थापन को ध्यान रखते हुए लंबित रखी गई है।
वर्ष 2024-25 की ऑडिट रिपोर्ट एवं नवंबर 2025 तक संपन्न वित्तीय लेखे का प्रस्तुतीकरण सचिव द्वारा किया गया। सदस्यों द्वारा समस्त विवरण एक साथ रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिसे सदन द्वारा अनुमोदित किया गया।
बैठक में विधायक श्री जायसवाल द्वारा - सहायक प्रबंधक/प्रभारी रो.क.स. को बचत खाते को लिंक एफ.डी. खाते में परिवर्तित करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में सायकल स्टैण्ड ठेकेदार को 5 लाख 88 हजार 888 रूपये की राशि जमा करने हेतु अंतिम नोटिस दिया गया।
रोगी कल्याण समिति के माध्यम से दी जाने वाली रोगियों से एक्सरे व अन्य सुविधाओं हेतु उपयोगिता प्रभार का विषय सचिव द्वारा प्रस्तुत किया गया जिस पर गहन चर्चा उपरांत कलेक्टर कॉस्ट बेनिफिट एनालिसिस कर पुनः अगली बैठक में प्रकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्रीमती तपस्या परिहार द्वारा नगर निगम कटनी के लिये चिकित्सालय की लगभग 60 लाख रूपये की उपयोगिता प्रभार की देयता का विषय उठाया गया। जिस पर कलेक्टर श्री तिवारी द्वारा विभाग से उक्त राशि प्राप्त करने सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया।
बैठक में सचिव द्वारा रेस्को मोड पर जिला चिकित्सालय कटनी परिसर की उर्जा आवश्यकता हेतु सोलर रूफटाफ संयत्र स्थापित करने प्रस्ताव दिया गया। जिसे सभा द्वारा अनुमोदित कर क्रय शाखा प्रभारी को कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
बैठक में सचिव द्वारा वर्ष 2025-26 के प्रथम आठ माह में चिकित्सालय द्वारा की गई रोगी सेवाओं की जानकारी दी गई। साथ ही यह भी बताया गया कि स्टाफ की कमी के बावजूद सुविधायें सतत जारी रखी जा रही हैं। सभा ने इस पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही आर.एस.ओ. द्वारा ड्यूटी चिकित्सकों की कमी की जानकारी दी गई जिसकी पूर्ति हेतु कलेक्टर श्री तिवारी द्वारा सीएमएचओ को निर्देशित किया गया।
दी जाय मेडिकल कॉलेज की जानकारी
बैठक में सचिव द्वारा पी.पी.पी. आधार पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना विषयक जानकारी दी गई। जिस पर विधायक श्री जायसवाल द्वारा निर्देशित किया गया कि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन समिति द्वारा जो भी कार्यवाही की जाती है, वह समिति के समक्ष भी प्रस्तुत की जावे। विस्तार गतिविधियों हेतु प्रबंधक द्वारा ही कार्यवाही की जावेगी।
मुड़वारा स्टेशन की ओर बनेगा गेट
बैठक के दौरान सचिव द्वारा समस्त भवनों में विद्यमान सुविधाओं की जानकारी दी गई। साथ ही यह भी बताया गया कि वर्तमान में परिसर में आगे व पीछे 2 गेट खुले रहते हैं। परंतु भविष्य में केजुअल्टी परिसर नये सीसीएचबी भवन में स्थानांतरित होना है। जिसके कारण यदि भवन के समीप ही एक गेट दीवार तोड़ते हुए मुड़वारा स्टेशन के सामने की मेन रोड की ओर खोला जावे तो आकस्मिक कक्ष पहुंचने हेतु अंदर संकरे रास्तों से नहीं जाना होगा एवं कीमती समय की बचत होगी। इसके साथ ही आकस्मिक कक्ष एवं ओ.पी.डी. परिसर में प्रवेश द्वारा अलग-अलग रखना गुणवत्ता की दृष्टि से उत्तम होगा। जिस पर विधायक श्री जायसवाल एवं कलेक्टर श्री तिवारी द्वारा एन.एच.एम. के सहायक प्रबंधक व सब इंजीनियर को कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में सदस्य श्रीमती कामिनी जौहर ने 6 से 12 पैनल ई.सी.जी. मशीन अनुमानित कीमत 3 लाख रूपये अपनी ओर से दान देने की घोषणा की।
बैठक के दौरान सुमित अग्रवाल ने 0.40 लाख की लागत से सीबी नाट मशीन हेतु एक यूपीएस देने घोषणा की। साथ ही 20 कंबलों का वितरण अतिथियों व सदस्यों से कराते हुए 80 कम्बल शिशुरोग विभाग हेतु चिकित्सालय को दान किया गया।
सचिव द्वारा चिकित्सालय परिसर में शौचालय सुधार का प्राक्कलन प्रस्तुत करते हुए 17 हजार 418 का राशि की मांग की गइ। जिस पर कलेक्टर श्री तिवारी ने विधायक निधि/जिला खनिज निधि से आवेदन करने हेतु निर्देशित किया।
विधायक श्री जायसवाल द्वारा वर्ष 1983 मे जनभागीदारी से निर्मित 80 बिस्तरीय आई.सी.यू. व मेडिकल वार्ड भवन का नामकरण तत्कालिक प्रभारी डॉ. ए. पी. सिंह के नाम पर करने प्रस्ताव रखा, जिस पर सभा में सहमति देते हुए सचिव को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।


Comments
Post a Comment