सड़क दुर्घटना में घायल की मदद कर जिले के पहले राहवीर बने कमलेश निषाद, कलेक्टर ने प्रशंसा कर बधाई दी, 25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) कमलेश निषाद जिले के पहले राहवीर बन गये हैं। बीते 26 जुलाई को पंचवटी ढाबा के समीप घटित सड़क दुर्घटना में घायल युवक को गोल्डन आवर में जिला चिकित्सालय कटनी पहुंचाकर घायल की जान बचाने के लिये 34 वर्षीय कमलेश निषाद को राहवीर योजना-2025 के तहत 25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।
कलेक्टर आशीष तिवारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय अप्रेजल कमेटी द्वारा कटनी के खिरहनी फाटक वेंकट वार्ड थाना कोतवाली निवासी कमलेश निषाद पिता ननकू निषाद निवासी कटनी के नाम का अनुमोदन प्रस्ताव राहवीर योजना के लिये राज्य सड़क सुरक्षा समिति को प्रेषित किया गया था। यह घटना बीते 26 जुलाई की रात्रि 9.50 बजे पंचवटी ढाबा के पास घटित हुई थी। जहां सड़क दुर्घटना में उमरिया जिला निवासी 28 वर्षीय विपिन तिवारी पिता हरिनारायण तिवारी गंभीर रूप से घायल हुये थे। घायल विपिन तिवारी को तत्परता पूर्वक राहवीर कमलेश निषाद ने गोल्डन आवर में जिला चिकित्सालय कटनी पहुंचाकर घायल की जान बचाई थी। जहां परीक्षण के उपरांत घायल के पैर के ओपन ग्रेड 3 बी पटेला फ्रैक्चर में चोट पाई गई। इस पर घायल को शल्य क्रिया हेतु मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। चोट गंभीर प्रकृति की श्रेणी में आती है और राहवीर कमलेश निषाद द्वारा किये गये सराहनीय कार्य की वजह से घायल को गोल्डन आवर में ईलाज मिला। जिसके कारण घायल की जिंदगी बचाई जा सकी।
कलेक्टर श्री तिवारी ने सड़क दुर्घटना में घायल की मदद कर जिले के पहले राहवीर बनने पर कमलेश निषाद की प्रशंसा करते हुये बधाई दी। साथ ही घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में लोगों से मदद की अपील की है। गोल्डन आवर में अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को इस पुण्य और नेक काम के लिये राहवीर योजना के तहत 25 हजार रूपये की पुरस्कार राशि और सम्मान पत्र से सम्मानित करने का प्रावधान है।

Comments
Post a Comment