एलएलबी की उच्च शिक्षा जारी रखने, कलेक्टर ने नेत्रहीन छात्र प्रदीप रजक को रेड क्रॉस सोसायटी से दी आर्थिक मदद
कटनी (प्रबल सृष्टि) – कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसायटी आशीष तिवारी ने बड़वारा तहसील के ग्राम विलायतखुर्द निवासी 100 प्रतिशत दृष्टिबाधित छात्र प्रदीप कुमार रजक को उनकी एलएलबी की उच्च शिक्षा जारी रखने के लिए 20 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की है। इस दौरान रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव अभिनंदन शर्मा भी मौजूद रहे।
प्रदीप कुमार रजक वर्तमान में डॉ. हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी, सागर से बी.ए.एल.एल.बी. की पढ़ाई कर रहे हैं। प्रदीप कुमार रजक ने हाल ही में अपना आठवां सेमेस्टर 65.49 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया है और वर्तमान में नौवें सेमेस्टर में प्रवेश लिया है। उनके शानदार शैक्षणिक प्रदर्शन को देखते हुए, रेडक्रॉस सोसायटी ने उनकी पढ़ाई में सहयोग जारी रखने का फैसला किया है।
यह पहली बार नहीं है जब रेड क्रॉस सोसायटी ने प्रदीप रजक की सहायता की है। पूर्व में भी रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं तत्कालीन कलेक्टर के अनुमोदन पर रेड क्रॉस सोसायटी के माध्यम से उन्हें परीक्षा में लेखक की सहायता हेतु तीन बार 20-20 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की जा चुकी है।

Comments
Post a Comment