Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2024

इस दुर्लभ तन के अलावा एक और बात बहुत दुर्लभ है इंसान के हृदय में प्रभु प्राप्ति की जागृति होना.. इससे भी दुर्लभ है कि प्रभु मिल जाए, पूरा सतगुरू मिल जाए क्योंकि पूरा सतगुरू मिलना भी तो बहुत दुर्लभ है .. संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में सतना से पधारे महात्मा श्री रामसिया जी ने विचार व्यक्त किए

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) हम सत्संग में बैठे हैं कोई मनोरंजन के स्थान में नहीं बैठे हैं ना कोई मेले में बैठे हैं ये जो आपको मानव तन मिला है ये संसार की इस रचना में चौरासी लाख जूनियों के बीच में ये बहुत दुर्लभ है, इतनी दुर्लभ है कि नर तन सम नहीं कोने देही जीव। संसार के जीव चराचर हैं इस जूनी में आकर मानव तन में बैठ करके जीवात्मा नर्क भी जा सकती है स्वर्ग भी जा सकती है। ये तो एक ऐसा स्थान है जहां आपको ले आया गया है, इस दुर्लभ तन के अलावा एक और बात बहुत दुर्लभ है इंसान के हृदय में प्रभु प्राप्ति की जागृति होना। हीरे की दुकान में बहुत भीड़ नहीं रहती जितने आप आये हो भाग्यशाली हो क्योंकि आपके दिल में प्रभु पाने की इच्छा जागृत हुई दुर्लभ चीज आपको मिली और इससे भी दुर्लभ है कि प्रभु मिल जाए, पूरा सतगुरू मिल जाए क्योंकि पूरा सतगुरू मिलना भी तो बहुत दुर्लभ है। उक्त विचार संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में रविवार के सत्संग में हरदेव वाणी के शब्द पर सतना से पधारे महात्मा श्री रामसिया जी ने उपस्थित साध संगत के समक्ष व्यक्त किए। उन्होंने कहा एक बार माता पार्वती जी भोलेनाथ से पूछती है, आप ध्यान...

ऐसे लोगों को वाहन देना सड़क पर यमराज को भेजने जैसा है, कहने को तो यातायात के कई कानून हैं लेकिन पूरी तरह लागू क्यों नही है ? क्या ऐसे अवयस्कों के माता पिता की जवाबदेही नही बनती क्यों नही ऐसे मामलों में उन्हें भी आरोपी बनाया जाता ?

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) कल माधवनगर से शहर जाते हुए शाम सवा सात बजे के करीब जैसे ही मिशन चौक पुलिया क्रॉस की तभी एक अवयस्क सा लड़का पीछे बाएं दिशा से ओव्हर टेक करता हुआ जो यातायात नियमों के अनुसार भी गलत दिशा थी वहां से आगे चल रहे वाहनों के बीच जहां उसे जगह मिलती गई वहां से निकलता हुआ यातायात चौकी के ठीक सामने से गुजरता हुआ एकदम से पेट्रोल पंप की तरफ मुड़ गया। यह देख इतना तो समझ में आ गया कि उसे रोड पर गाड़ी चलानी कैसी है इस बात की कोई समझ थी नही उसपर ऐसा करके वह दूसरों के लिए भी खतरा बना हुआ था। पर बड़ा सवाल यह भी था कि ऐसे अवयस्कों को वाहन देता कौन है ? प्रतीकात्मक चित्र हाल ही में पुणे से हृदयविकारक हादसा सामने आया है जिसमें अवयस्क ने महंगी कार से शराब के नशे में दो लोगों पर गाड़ी चढ़ा कर मार डाला यह मामला एक उदाहरण भी है कि ऐसे लोगों को वाहन देना रोड पर यमराज को भेजने जैसा है। पुणे का मामला पुलिस, न्याय व्यवस्था के लिए भी कसौटी है कि क्या निर्दोषों को न्याय मिलेगा और देश भर में क्या कुछ सुधार हो पाएगा कि जहां तहां ऐसा हो रहा है फिर भी सुधार क्यों नही हो पाता ? कहने को तो यातायात ...

खाद्य सुरक्षा अधिकारी की कथित शिकायत के मामले की जांच करेंगे ए.डी.एम, शिकायत के बाद से कलेक्टर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की कार्यप्रणाली से खासे नाराज चल रहे थे

कटनी (प्रबल सृष्टि) - कलेक्टर अवि प्रसाद के सख्त तेवरों की वजह से जिले मे पदस्थ तीन खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के पूर्व में आवंटित क्षेत्र में बदलाव किया गया है। प्रशासनिक सूत्रों के हवाले से पता चला है कि खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा कथित रूप से अवैध वसूली के संबंध में किराना व्यापारी संघ से प्राप्त शिकायत के बाद से कलेक्टर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की कार्यप्रणाली से खासे नाराज चल रहे थे। बताया जाता है कि कलेक्टर के निर्देश पर इस पूरे मामले की जांच अपर कलेक्टर द्वारा की जा रही है। कलेक्टर श्री प्रसाद की नाराजगी के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के आवंटित क्षेत्र मे बदलाव कर दिया है। इस बदलाव को जानकार सीधे तौर पर कलेक्टर श्री प्रसाद की नाराजगी से जोड़ रहे है। चर्चा है कि जिला कलेक्टर श्री प्रसाद अवैध एवं नियम विरूद्ध कृत्यों में लिप्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ा रूख रखते है और संबंधितों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही भी होती है। जानकार बताते है कि कलेक्टर के मौजूदा कार्यप्रणाली को देखते हुए लापरवाह और...

पैसों की कमी के कारण शिक्षा से वंचित रहने वाले सिंधी समाज के जरूरतमंद बच्चों के लिए सिंधु सेवा समिति ने की है पहल, आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों के मेधावी छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में करती आ रही है मदद

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) सिंधु सेवा समिति समाज के गरीब, विधवाओं, लाचारों की मदद के लिए समाज के सक्षम परिवारों में होने वाले विवाह में राशि को दान स्वरूप एकत्रित कर लगभग आधा सैकड़ा परिवारों का हर माह राशन, दवाइयों का खर्च एंवम उन परिवारों में शोक व मंगल कार्यों में होने वाले खर्च में भी उनकी मदद करती है। इसके साथ समिति के सदस्यों का कहना है कि हमारा मकसद ऐसे जरूरतमंदों की मदद करने के साथ लोगों को राइट टु एजुकेशन के प्रति जागरूक करना भी है। इसके लिए हर संभव प्रयास कर लोगों को बताया जाता है कि बच्चों को एजुकेशन देना कितना जरूरी है। इसके लिए सोशल मीडिया की भी हेल्प ली जा रही है। पिछले दो वर्षो से ये समिति शिक्षा के क्षेत्र में भी एक्टिव है। समिति के अध्यक्ष श्री राजकुमार नानकानी ने बताया कि संस्था के मेंबर्स समाज के ऐसे बच्चों की मदद करते हैं जो पढ़ाई में तो बहुत अच्छे हैं परन्तु आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनके अभिभावक पढ़ाई का खर्च नहीं उठा पाते। शिक्षा की फीस जमा करने समिति के सदस्य स्कूल व कॉलेज जाते हैं और टीचर्स या मैनेजमेंट से बच्चों की जरूरतें पूछते हैं। समिति में नगर के कई उद्योगपति, व्या...

ग्राम इमलिया स्थित प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल भवन के ऊपर से निकली 11 के.व्ही.ए लाईन शीध्र होगी अन्यंत्र स्थापित

कटनी (प्रबल सृष्टि) - कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देश पर बच्चो की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम इमलिया स्थित प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल भवन के ऊपर से निकली 11 के.व्ही.ए लाईन को अन्यत्र थापित करने हेतु सर्वे एवं स्थल का निरीक्षण कराया जाकर लाईन को शिफ्ट करनें हेतु स्वयं के व्यय से प्राक्कलन तैयार किया जाकर लाईन की शिफ्टिंग हेतु एस.टी.सी संभाग को कार्यादेश जारी कर दिया गया है। विदित हो कि कलेक्टर श्री अवि प्रसाद को प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल ग्राम इमलिया के शाला भवन के ऊपर से निकली 11 के.व्ही.ए लाईन से बच्चों पर जान जोखिम का खतरा मंडराने के कारण लाईन को अन्यंत्र स्थापित किये जाने के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर कार्यपालन अभियंता सं/स दक्षिण संभाग मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड को लाईन अनयंत्र स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया था।

कटनी जिले के विजयराघवगढ़ तहसील अंतर्गत कारीतलाई में भगवान विष्णु के कूर्म अवतार की एक दुर्लभ प्रतिमा स्थित है, जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के थोड़े से प्रयासों से करीतलाई एक धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित हो सकता है

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) कूर्म ( कच्छप या कछुआ ) अवतार, भगवान विष्णु का दूसरा अवतार माना जाता है। कहा जाता है जब देवता एवं राक्षस दल ने मिलकर मंदराचल को मथानी एवं वासुकी सांप को उसमे रस्सी की तरह लपेटकर जब समुद्र मंथन आरंभ किया तब मंदराचल पर्वत रसातल को जाने लगा। उस वक्त भगवान विष्णु ने कछुआ का रूप धारण कर अपनी पीठ का सहारा मंदराचल पर्वत को दिया। जिससे समुद्र मंथन संपन्न हुआ और देवताओं को चौदह प्रकार के रत्न प्राप्त हो सके।  कटनी जिले के विजयराघवगढ़ तहसील अंतर्गत कारीतलाई में भगवान विष्णु के कूर्म अवतार की एक दुर्लभ प्रतिमा स्थित है। केवल यही नहीं यहां भगवान विष्णु के वराह अवतार एवं मत्स्य अवतार की भी दुर्लभ एवं कलात्मक प्रतिमाएं स्थित हैं । किंतु दुखद कि यह अनमोल एवं दुर्लभ सांस्कृतिक संपदा पुरातत्व विभाग, जिला प्रशासन एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की घोर उपेक्षा से गुमनामी में पड़ी अपने भाग्य को रो रही हैं।  जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के थोड़े से प्रयासों से करीतलाई एक धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित हो सकता है । जिस पर ध्यान दिया जाना अपेक्षित है। लेखक - श्री राजेन्द्र सिंह ठा...

शासकीय आवास का व्यावसायिक उपयोग करने पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ श्रद्धा द्विवेदी के शासकीय आवास के आवंटन को कलेक्टर ने किया निरस्त

कटनी (  प्रबल सृष्टि  )-   कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने जिला चिकित्सालय कटनी मे पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ श्रद्धा द्विवेदी को आवंटित शासकीय आवास गृह का व्यावसायिक उपयोग किये जाने पर सिविल लाईन कटनी स्थित आवंटित शासकीय आवास एफ- 1   का आवंटन तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। साथ ही अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रस्ताव संभायुक्त जबलुपर को भेजा है।              कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने यह कार्यवाही जिला चिकित्सालय में ग्राम पटुरिया तहसील बहोरीबंद की मरीज को भर्ती के उपरांत निजी चिकित्सालय में प्रसव जांच कराने हेतु आशा कार्यकर्ताओं द्वारा संपर्क करने की शिकायत के संबंध की जांच हेतु गठित तीन सदस्यीय जांच दल द्वारा दिये गए जांच प्रतिवेदन के आधार पर किया है।              जांच दल द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन मे उल्लेखित किया गया है कि स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ श्रद्धा द्विवेदी द्वारा जांच दल के समक्ष कथन किया गया है कि वे कार्य पूर्ण होने के बाद दोपहर  1...

सिंधी साहित्य सभा का राष्ट्रीय अवार्ड समारोह, मातृभाषा के लिए सम्मान आवश्यक - क्रिकेटर नरेंद्र हिरवानी, मंचीय कार्यक्रम हों लेकिन सिंधी लोक कलाकारों, शिल्पियों को भी प्रोत्साहित करें - किशोर कोडवानी

भोपाल ( प्रबल सृष्टि ) अखिल भारत सिंधी बोली साहित्य सभा, नई दिल्ली का वार्षिक समारोह  इंदौर की सिंधू मुहिंजी जीजल संस्था के सहयोग से 19 मई रविवार को इंदौर अभिनव कला समाज गांधी हाल परिसर स्थित स्टेट प्रेस क्लब में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सांसद श्री शंकर लालवानी और क्रिकेटर श्री नरेंद्र हिरवानी सहित अन्य अतिथियों ने सिंधी भाषा कला धर्मियों और लेखकों को पुरस्कृत किया। सांसद श्री शंकर लालवानी और क्रिकेटर नरेंद्र हिरवानी ने सिंधी साहित्य सभा के इन प्रयासों की सराहना की। क्रिकेटर श्री नरेंद्र हिरवानी ने कहा कि राष्ट्रभाषा के साथ ही प्रत्येक नागरिक द्वारा  मातृभाषा का सम्मान आवश्यक है। कार्यक्रम में साहित्य, चित्रकला मूर्ति शिल्प,संगीत, शास्त्रीय नृत्य के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने वाली सिंधी भाषी विभूतियों को सम्मानित किया गया। सिंधी लोक  कथा गायन शैली "भगत" के  आर्टिस्ट लवि कमल भगत ,अजमेर की प्रस्तुति  के साथ ही सिंधी भाषा में हास्य नाटक मोबाइल की मार का मंचन  इंदौर के नमोश तलरेजा और विनीता मोटलानी  की ड्रामा टीम ने किया। दिल्ली से आई काव्य और प्रेरणा न...

प्यार अपनापन निरंकारी परिवारों की अनमोल पूंजी है .. हमारा आस पड़ोस इस प्यार अपनेपन को संजोए हुए है

कटनी - माधवनगर ( मुरली पृथ्यानी ) पड़ोस में रहने वाली हेमा दोपहर 12 बजे घर आई तो उसके दोनों हाथों में टिफिन थे जिसमें कड़ी - चावल, रोटी - सब्जी, दाल - दही बड़े और कचरी थी जो किचन में जाकर उसने मेरी मम्मी को दिए और बोली की उसकी मम्मी दीपा ने दिये हैं। इतना खाना देखकर मम्मी उससे पूछने लगी इतना क्यों लेकर आई हो तो कहने लगी मम्मी ने  दिया है। देकर जाने लगी तो मम्मी ने भी चावल के आटे की बनी रोटी और लौंकी की सब्जी उसे दी और कहा मम्मी को दे देना। उस वक्त मैं भी घर में ही मौजूद था और दोनों की प्यार अपनेपन की यह वार्त्तालाप मेरे कानों में सुनाई दे रही थी जो मेरे भी मुस्कुराने की वजह थी। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज आज के इस युग में जहां भाई भाई की पटरी नही खाती, एक ही घर में अलग अलग घर बन जाते हैं ऐसे में हमारा आस पड़ोस प्यार अपनेपन को संजोए हुए है। हमारे मोहल्ले में ज्यादतर निरंकारी परिवार ही हैं जिनमे प्यार और अपनापन देखते ही बनता है। हमारे मोहल्ले में हर शुक्रवार की शाम को महिलाओं का सत्संग भी होता जिसमें निरंकारी व   सभी महिलाएं भी शामिल होती हैं जहां सिर्फ प्रीत अपनापन परोपकार ही स...

जो बच्चे अच्छी संगत के रहते हुए नेक संस्कार पाते हैं वे अच्छे नेक इंसान बनेगें माता पिता की सेवा भी करेंगें, हरे माधव बालका - ग्रीष्म: शिबिरम् 2024

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) हरिराया सतगुरु सांई ईश्वरशाह साहिब  जी की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से 15 फरवरी 2008 को माधवनगर कटनी की पावन धरा पर  "हरे माधव रुहानी बालसंस्कार" का पौधा रोपा ग‌या जो आज वटवृक्ष बन  24 नगरों में हरेमाधव रूहानी बालसंस्कार की कक्षाएं संचालित है जहाँ पर 3 वर्ष से 15 वर्ष के हजारों बालक-बालिकाओं को व्यवहारिक ज्ञान, बौद्धिक ज्ञान, सामान्यज्ञान, अनुशासन, शिष्टाचार, कम्यूटर, प्रेरक प्रसंगों, महापुरुषों के जीवन चरित्र, सफल लोगों के जीवन सूत्रों निज अनुभवों की शिक्षा साथ साथ  बागवानी, वृक्षारोपण, साफ सफाई स्वच्छता और खेलकूद व्यायाम , योगाभ्यास, नाटक , सिमरन- ध्यान, सेवा, भजनगायन , नृत्य, एकांकी, हैंडक्राफ्ट, सिलाई कढ़ाई बुनाई आदि की शिक्षा के साथ एकांकी, कहानियों के माध्यम से एकता भाईचारे का पाठ सिखाया जाता। नेक शिक्षा के साथ नेकी का पथ दिया जाता है जिससे बच्चे आत्म निर्भर हो अपने पालको अभिभावकों के कार्यों में उनका सहयोग देते हुए उन्नति की राह आगे बढ़ते है । आज हरेमाधव रुहानी बाल संस्कार के बच्चे व्यापार एवं शिक्षा के क्षेत्र मे सफलता के उच्च मुकाम को प्राप...

शालीमार मार्केट में लगी आग पर नगर निगम के दमकल ने पाया काबू, किया गया माॅक ड्रिल

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) तंग गलियों में आगजनी के घटना के बाद किस तरह दमकल विभाग अपनी कार्यवाही को कुशलता पूर्वक अंजाम दे इस बात की जाॅच के लिए आज नगर निगम के दमकल विभाग द्वारा माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया। शहर की तंग गलियों में होने वाली आगजनी की घटनाओं पर कुशलतापूर्वक नियंत्रण पाने के लिए कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर उपायुक्त/प्रभारी आयुक्त पवन कुमार अहिरवार के मार्गदर्शन में नगर निगम द्वारा फोम काॅम्बैट मशीन क्रय की गई है। जिसका आज माॅक ड्रिल के माध्यम से परीक्षण किया गया। शहर के सबसे संकीर्ण एवं व्यस्ततम बाजार शालीमार मार्केट में आगजनी की घटना का नाटकीय प्रदर्शन करते हुये उस पर नियंत्रण पाने का सफल परीक्षण किया गया।   आज प्रातः 11ः30 बजे स्टेशन रोड शालीमार मार्केट में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रदीप मिश्रा, उपायुक्त/प्रभारी आयुक्त पवन कुमार अहिरवार, राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक, प्र.फायर नियंत्रण अधिकारी अरविंद कुमार प्यासी, सहायक फायर नियंत्रण अधिकारी शैलेन्द्र दुबे, एसडीईआरएफ कमान्डर श्वेता गुप्ता (टीम सहित) की उपस्थिति मे...

जिसकी भक्ति जिसकी पूजा उसका ध्यान जरूरी है कहे हरदेव के पहले ईश्वर की पहचान जरूरी है.. यह विशाल समंदर वही करता रहा जो एक छोटा बुदबुदा कहता रहा.. बाबा जी ने कहा सबसे प्यार करना है अगर वो प्यार नहीं कर रहा तो आप अपने प्यार के डोज को डबल कर दो.. समर्पण दिवस - संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में नागौद के संयोजक महात्मा श्री अनूप सुंदरानी जी ने विचार व्यक्त किए

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) ऐसी ही महफिल ऐसा ही सौहार्दमय वातावरण होगा जहां कबीर जी बैठते होंगे और उन्होंने लिखा अपनी पीड़ा व्यक्त की, कि राम बुलावा भेजिया दिया कबीरा रोय जो सुख साधु संगत में वो वैंकुठ में न होय। गोस्वामी जी ने मानस में स्पष्ट किया कि भक्ति सकल सुख खानी बिन सत्संग न पावही प्राणी। बिन सत्संग विवेक न होई और राम कृपा बिन सुलभ न होई। कोई यह ना समझें कि घर से निकला और यहां आकर के बैठ गए, इस भुलेखे में मत रहना, जिन्हें ये पसंद करता है उनको अपनी इबादत में लगाता है बाकी के कान में सिक्का पिघला करके डाल देता है। ऐसे में हम अपनी ओर देखें कि मुझे गुरू ने चुन लिया और अपने चरणों से लगा लिया और घ्यान दे दिया। इसने मेरा नाम नहीं पूछा मेरी जात नहीं पूछी मेरी योग्यता नही पूछी सीधे मेल करा दिया। यहां जितने महात्मा बोले जितनी बहनों ने विचार किया इसका अहसास करके बोला कि तू ही धन्य है। हरदेव वाणी में दर्ज कर दिया है जिसकी भक्ति जिसकी पूजा उसका ध्यान जरूरी है कहे हर देव के पहले ईश्वर की पहचान जरूरी है। उक्त विचार संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में 13 मई सोमवार समर्पण दिवस के अवसर पर आयोजित सत...

कलेक्टर के निर्देश पर अवैध कालोनाइजर्स के विरुद्ध दो दिनों में स्लीमनाबाद थाना में दर्ज हुई 3 एफआईआर

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) - कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा जिले मे खनन और भू- माफियाओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही का सिलसिला निरंतर जारी है। जहॉं कलेक्टर कोर्ट द्वारा पारित आदेशों का सख्ती से क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जा रहा है, वहीं कलेक्टर कोर्ट द्वारा जिन मामलों मे पुलिस थाना में एफ.आई.आर दर्ज कराने के आदेश दिए गए हैं,अब उनकी भी सतत मॉनीटरिंग की जा रही है।   इसी क्रम मे स्लीमनाबाद क्षेत्र के तीन अवैध कालोनाइजर्स के मामले मे कलेक्टर न्यायालय द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के पारित किये  आदेश के बाद तहसीलदार स्लीमनाबाद सुश्री सारिका रावत ने पिछले दो दिनों मे स्लीमनाबाद पुलिस थाना में तीन अवैध कालोनाइजर्स के विरूद्ध एफ.आई.आर दर्ज कराई है। कलेक्टर श्री प्रसाद के सख्त रूख की वजह से अवैध कालोनाइजर्स और भू- माफियाओं में हडकंप व्याप्त है।  ये है मामला कलेक्टर न्यायालय ने तीनों कालोनाइजर्स क्रमशः वीरेन्द्र गुप्ता, वेदप्रकाश मिश्रा और आदित्य गुप्ता को अवैध रूप से बिना किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति प्राप्त किए  प्लाटिंग करने और कृषि भूमि का कालोनी निर्माण के लिए अवैध व्यपवर्तन को ...

सिंधियत शाद रहे - आबाद रहे, सिंधी पुस्तक का विमोचन

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) मुंबई के दादा भोजराज एन खेमानी द्वारा लिखित पुस्तक सिंधी "भाषा में सिंधियत शाद रहे आबाद रहें " जिसका विमोचन पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत कटनी के अध्यक्ष श्री मोहनलाल बत्रा शांतिनगर पंचायत अध्यक्ष श्री अशोक चेलानी बाबा जयराम दास दरबार ट्रस्ट के अध्यक्ष त्रिलोकचंद भोजवानी, सचिव इंद्रलाल रावलानी,  गोविंद सचदेवा व साजनदास सचदेवा के कर कमलों द्वारा बाबा जयरामदास दरबार में संपन हुआ। उक्त जानकारी देते हुए समाजसेवी संजय खूबचंदानी ने बताया कि इस विमोचन समारोह में साहित्यकार अशोक रोहरा द्वारा उनके साहित्यिक जीवन के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर कवि घनश्याम बेलानी द्वारा भोजराज एन खेमानी द्वारा लिखित कविता का वाचन किया गया। इस विमोचन समारोह में हीरानंद चेतवानी, मनोहर लाल बजाज, किशनचंद पंजवानी, संजय खूबचंदानी,महेश रावलानी, सुरेश नागवानी, सतराम सुंदरानी, अमर चेतवानी, वरुमल तथा अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति थी। कार्यक्रम के अंत में भगवान श्री झूलेलाल जी की आरती पल्लव प्रार्थना प्रत्येक माह के चंद्र दर्शन के अनुसार बाबा जयरामदास दरबार ज्वाला चक्की के सामने संपन हुआ...

मानवता के मसीहा को निरंकारी भक्तों का शत् शत् नमन, समर्पण दिवस का आयोजन 13 मई को

दिल्ली - कटनी ( प्रबल सृष्टि ) - हृदय सम्राट बाबा हरदेव सिंह जी की पावन स्मृति में ‘समर्पण दिवस’ का आयोजन सोमवार, 13 मई को सांय 5 से रात्रि 9.30 बजे तक, संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल समालखा (हरियाणा) में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के सान्निध्य में किया जाएगा जिसमें समस्त निरंकारी परिवार एवं श्रद्धालुगण सम्मिलित होकर बाबा हरदेव सिंह जी के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।इसी कड़ी में संत निरंकारी मण्डल कटनी द्वारा 13 मई दिन सोमवर शाम 5.30 से 7.30 तक सतसंग का आयोजन इसके बाद लंगर की व्यव्स्था की गई है यह जानकारी कटनी संयोजक राजकुमार हेमनानी ने दी। बाबा हरदेव सिंह जी प्रेम एवं करूणा की सजीव मूरत थे। उन्होंने अपनी सादगी और दिव्य मुस्कुराहट से न केवल भक्तों को निहाल किया अपितु समस्त मानव जाति को कल्याण का मार्ग अपनाकर एक सार्थक एवं संतुष्ट जीवन जीने की कला सिखाई। यही कारण रहा कि वह प्रत्येक वर्ग के लोगों के सदैव प्रिय बने रहे। बाबा जी ने एक पथप्रदर्शक बनकर हर भक्त का हाथ थामा ताकि वह एक सहज एवं सशक्त जीवन जी पाए। आध्यात्मिक जागरुकता के अतिरिक्त समाज कल्या...

कलेक्टर श्री प्रसाद ने खनिज रेत का अवैध उत्खनन करने पर मेसर्स फेयर ब्लैक इन्फाटेक इंडिया प्रा०लिमिटेड के विरुद्ध लगाया करीब 6 करोड़ 94 लाख का जुर्माना

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने उत्खनि पट्टा क्षेत्र हेतु स्वीकृत रकवा के अलावा इससे लगे रकवा क्षेत्र में अवैध और नियम विरुद्ध खनिज रेत का उत्खनन करने पर उपप‌ट्टाधारी मेसर्स फेयर ब्लैक इन्फाटेक इंडिया प्रा०लिमिटेड के विरुद्ध 6 करोड़ 93 लाख 69 हजार 300 रूपए का जुर्माना लगाया है। जिसमें अवैध उत्खनित रेत मात्रा 5 हजार 733 घनमीटर की रायल्टी राशि 5लाख 73 हजार 300रूपये का 60 गुना शास्ति के तौर पर 3करोड़ 43लाख 98 हजार रूपए और  शास्ति के अतिरिक्त समतुल्य राशि पर्यावरण क्षतिपूर्ति के रूप में 3 करोड़ 43 लाख 98 हजार रूपये शामिल हैं। कलेक्टर श्री प्रसाद ने संबंधित को यह राशि जिला खनिज प्रतिष्ठान मद में जमा कराने का आदेश पारित किया  है।  ये हैं मामला म०प्र० स्टेट माईनिंग कार्पोरेशन लि० उप कार्यालय कटनी द्वारा कलेक्टर न्यायालय को दिए प्रतिवेदन में  बताया गया  कि ग्राम घुघरी के खसरा नंबर 122 रकवा 8.030 हेक्टेयर  पर खनिज रेत हेतु उत्खनि पट्टा दि म०प्र० स्टेट माईनिंग कार्पोरेशन लि० के पक्ष में स्वीकृत है, जिसका संचालन उप प‌ट्टाधारी एवं बोलीकर्ता मेसर्स फेयर...

चारों तरफ उड़ रही धूल डस्ट, सांस फेफड़ों को कितना नुकसान हो रहा, क्या किसी को फर्क पड़ता है ? वायु प्रदूषण, रिहायशी क्षेत्रों में भारी वाहनों का प्रवेश जैसे कई मुद्दे समस्या के समाधान की राह देख रहें हैं

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) शहर और उपनगर में उड़ती धूल डस्ट नागरिकों को सांस संबंधी बीमारियां मुफ्त में दे रही है वैसे तो यह कटनी के लिए कोई नई समस्या नही है लेकिन सीवर लाईन के लिए खोदी गई सड़कों की वजह से यह समस्या अब बड़ी गंभीर हो गई है जिससे नागरिक बेचारे तो तंग और हताश ही हैं। बिगड़ते पर्यावरण को लेकर कभी कुछ प्रयास किए गए हों यह भी दिखाई नही दिए। इन दिनों शहर के कई क्षेत्रों सहित उपनगर माधवनगर की हालत उड़ती हुई धूल डस्ट से चिंताजनक लग रही है ऐसे में इसे सुधारने के कोई प्रयास भी होते नही दिख रहे।  माधवनगर के ग्राम पंचायत चौराहे की हालत क्या कोई नही देखता इसके अलावा अंदरूनी सड़कों गलियों में भी खुदाई के बाद सड़को को पक्की किया ही नही गया है नतीजा छोटे से छोटे वाहन भी धूल के गुब्बार उड़ा रहे हैं जो सांस लेने में तकलीफ का विषय बन चुके हैं। इन सड़कों से दिन भर भारी वाहनों का भी आना जाना हरदम लगा रहता है जो स्थानीय नागरिकों को सिवाए उड़ती धूल डस्ट के फांकने के अलावा कुछ नही देते। जिन सड़को को बड़ी मुश्किल और जनता के टैक्स का पैसा लगाकर पक्की बनाई गई अब वही उधड़ी हुई हैं जिनके जख्मों से सिवाए धूल डस्...

जिले में उपार्जित धान की कस्टम मिलिंग कटनी में ही होगी, राइस मिल एसोसिएशन ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) राइस मिल संघ की न्यायोचित आपत्ति पर त्वरित संज्ञान लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कटनी जिले में उपार्जित धान की कस्टम मिलिंग कटनी में ही कराए जाने का मार्ग प्रशस्त कर दिया है जबकि नान के एमडी ने कटनी में उपार्जित धान की मिलिंग रीवा के मिलर से कराए जाने का प्रस्ताव पारित किया था। राइस मिल एसोसिएशन ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि श्री शर्मा के हस्तक्षेप से कटनी के राइस मिल उद्योग को आर्थिक क्षति पड़ने एवं स्थानीय श्रमिकों को बेरोजगारी का कु-प्रभाव पड़ने से सुरक्षा मिली है। जिसके लिए राइस मिल एसोसिएशन ने प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा के प्रति आत्मीय आभार व्यक्त किया है। प्रदेश अध्यक्ष तक स्थानीय मिल उद्योग की कठिनाइयां भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन ने तत्काल पहुंचाई और तुरंत कार्यवाही करने का आग्रह किया था, जिसके फल स्वरुप कटनी राइस मिल उद्योग को राहत मिल सकी। उल्लेखनीय है कि कटनी में 70 राइस मिल कस्टम मिलिंग करती हैं और जिले में जितनी धान उपार्जित होती है उसकी मिलिंग से अधिक धान की मिलिंग करने की क्षमता कटनी के मिल उद्योग के पास है फिर भी अनीतिगत प्रस्ताव बनाकर र...

आयुक्त ने की आमजन से अपील चलित रसोई का लाभ अवश्य उठाएं जरूरतमंद

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) नगर निगम द्वारा स्थाई रसोई व चलित रसोई के संचालन हेतु नियुक्त संस्था घनश्याम सेवा समिति दिल्ली द्वारा मार्च 2024 से आज दिनांक तक निरंतर 500 से 600 व्यक्तियों को 5 रुपए प्रति थाली अनुसार गुणवत्ता पूर्ण भोजन प्रदान किया जा रहा है। संस्था द्वारा रसोई केंद्र आश्रय स्थल के समीप बस स्टैंड परिसर कटनी एवम मुड़वारा जिला अस्पताल के पास कटनी में इन दो स्थाई रसोई केंद्रों के द्वारा जरूरतमंदों को भोजन प्रदान किया जा रहा है एवं संस्था द्वारा एक चलित रसोई का भी संचालन किया जा रहा है। चलित रसोई द्वारा बस स्टैंड से पन्ना मोड तक प्रतिदिन हितग्राहियों को भोजन प्रदान किया जाता है। स्थाई रसोई व चलित रसोई के संचालन का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित है सभी जरूरतमंद इस योजना का लाभ ले सकते हैं। निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल ने सभी जरूरतमंदों से निर्धारित समय पर पहुंचकर भोजन प्राप्त करने अपील की है । इसके अलावा बताया गया कि प्रतिदिन भोजन के मीनू में बदलाव किया जाता है भोजन को और बेहतर बनाने हेतु हितग्राहियों से सुझाव लिए जाते हैं सुझाव हेतु निरीक्षक व सुझाव पंजी रसोई में उपलब्...

ग्राम पड़रवारा में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने हुई कार्यवाही

कटनी (प्रबल सृष्टि) -  ज़िला प्रशासन द्वारा ग्राम पड़रवारा में श्मशान भूमि के समीप की शासकीय भूमि से   भू-माफिया के  अवैध अतिक्रमण को जेसीबी मशीन चलाकर नेस्तनाबूद करने की कार्यवाही की गई। यह कार्रवाई  सोमवार को  एस डी एम प्रदीप कुमार मिश्रा और तहसीलदार कटनी बी के मिश्रा के निर्देशन में ग्राम पड़रवारा की शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण को जेसीबी मशीन चलवाकर जमींदोज किया गया। तहसीलदार श्री मिश्रा ने बताया कि राजस्व विभाग, नगर निगम और पुलिस प्रशासन के संयुक्त सहयोग से पड़रवारा ग्राम स्थित चांदमारी मोहल्ला में शमशान की भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाया गया । हल्का पटवारी अमित कनकने ने बताया कि यह अतिक्रमण खसरा नंबर 201 के   11ऽ62 हेक्टेयर रकवा में से साढ़े तीन एकड़ शासकीय भूमि पर था, जिसे अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इसके अलावा करीब पांच हजार वर्ग फुट में अवैध रूप से बने मकान को भी जमींदोज कर दिया गया। तहसीलदार श्री मिश्रा ने बताया कि अतिक्रमण से मुक्त की गई शासकीय भूमि का अनुमानित बाजार मूल्य करीब 4 करोड़ रुपए है। अतिक्रमण हटाने के दौरान राजस्व , पुलिस के अला...