पैसों की कमी के कारण शिक्षा से वंचित रहने वाले सिंधी समाज के जरूरतमंद बच्चों के लिए सिंधु सेवा समिति ने की है पहल, आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों के मेधावी छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में करती आ रही है मदद
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) सिंधु सेवा समिति समाज के गरीब, विधवाओं, लाचारों की मदद के लिए समाज के सक्षम परिवारों में होने वाले विवाह में राशि को दान स्वरूप एकत्रित कर लगभग आधा सैकड़ा परिवारों का हर माह राशन, दवाइयों का खर्च एंवम उन परिवारों में शोक व मंगल कार्यों में होने वाले खर्च में भी उनकी मदद करती है। इसके साथ समिति के सदस्यों का कहना है कि हमारा मकसद ऐसे जरूरतमंदों की मदद करने के साथ लोगों को राइट टु एजुकेशन के प्रति जागरूक करना भी है। इसके लिए हर संभव प्रयास कर लोगों को बताया जाता है कि बच्चों को एजुकेशन देना कितना जरूरी है। इसके लिए सोशल मीडिया की भी हेल्प ली जा रही है। पिछले दो वर्षो से ये समिति शिक्षा के क्षेत्र में भी एक्टिव है।
समिति के अध्यक्ष श्री राजकुमार नानकानी ने बताया कि संस्था के मेंबर्स समाज के ऐसे बच्चों की मदद करते हैं जो पढ़ाई में तो बहुत अच्छे हैं परन्तु आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनके अभिभावक पढ़ाई का खर्च नहीं उठा पाते। शिक्षा की फीस जमा करने समिति के सदस्य स्कूल व कॉलेज जाते हैं और टीचर्स या मैनेजमेंट से बच्चों की जरूरतें पूछते हैं। समिति में नगर के कई उद्योगपति, व्यापारी व समाजसेवी जुड़े हुए हैं जो इन नेक कार्यो में सहयोग हेतु हमेशा तत्पर रहते हैं।
Comments
Post a Comment