Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2025

18 किलोमीटर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा ग्रामीणों को, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा के प्रयासों से ग्रामीणों को मिलेगी आवागमन की सुविधा, बिछिया से झलवारा स्टेशन मार्ग पर नहर के ऊपर होगा पुल निर्माण

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा के प्रयासों से जनपद पंचायत कटनी के अंतर्गत आने वाले 20 गांव के लोगों की आवागमन की समस्या का समाधान हुआ है। जिले में आज भी कई ऐसे गांव ऐसे हैं, जहां लोगों को शहर तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कुछ इसी तरह की परेशानी का सामना कटनी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले 20 गांव के लोगों को करना पड़ रहा था। 20 गांव के लोगों की हर दिन की समस्या को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने बुधवार को अधिकारियों के साथ आवागमन के लिए नहर के ऊपर पुल निर्माण स्थल का निरीक्षण किया एवं जल्द पुल का कार्य कराए जाने के लिए कहा। नहर के ऊपर पुल निर्मित हो जाने से 20 गांव के लोगों को अब लगभग 18 किलोमीटर का चक्कर लगाने से मुक्ति मिल जाएगी। कटनी जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत केवलारी के ग्राम बिछिया से झलवारा स्टेशन मार्ग में नहर के ऊपर स्टाफ डैम के पास पुल निर्माण हो जाने से 20 गांव के लोगों को लाभ मिल जाएगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, जनपद पंचायत कटनी सीईओ एव...

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर में किया गया जिला स्‍तरीय इंस्‍पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी का आयोजन, उद्देश्‍य है विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति छात्रों में रुचि और जिज्ञासा को बढ़ावा देना

कटनी (प्रबल सृष्टि) -  शासकीय उत्‍कृष्‍ट उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय माधवनगर में बुधवार से दो दिवसीय जिला स्‍तरीय इंस्‍पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। जिसमें छात्रों ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी में नवाचार और रचनात्‍मकता को प्रदर्शित करते हुए अपनी सृजनशीलता से निर्मित मॉडलों का जीवंत प्रदर्शन किया।              प्रदर्शनी का शुभारंभ अपर कलेक्‍टर साधना परस्‍ते और शहडोल सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम की मौजूदगी में हुआ।              इस दौरान जिला शिक्षा जिला शिक्षा अधिकारी श्री पीपी सिंह ,  श्री अभय जैन एडीपीसी ,  राजेश अग्रहरी सहायक संचालक ,  राकेश बारी व्यावसायिक समन्वयक ,  सचिन श्रीवास्तव ,  श्री एमपी यादव प्रोफेसर तिलक कॉलेज ,  श्री नरेंद्र बड़खेडकर प्राचार्य पॉलीटेक्निक कॉलेज ,  श्री विराट त्रिपाठी वैज्ञानिक नई दिल्‍ली ,  एमपी डुंगडुंग ,  जिला विज्ञान अधिकारी आलोक पाठक उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन निधि ...

हर वो व्यक्ति जो पार्टी पर समर्पित है उसका सम्मान होगा और हर वो व्यक्ति जो पार्टी से दाएं बाएं होता है उसे दिक्कत आएगी - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) आखिरकार भाजपा को मप्र में हेमंत खंडेलवाल के रूप में अपना नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है जिनके ऊपर अब पार्टी को आगे ले जाने की जिम्मेदारी है अभी तक यह पद खजुराहो से सांसद वीडी शर्मा के पास था। देखा जाए तो जिला स्तर पर भी उन्ही का प्रभाव था जिसे जाने में थोड़ा समय तो लग ही सकता है वैसे वह इसी क्षेत्र से सांसद हैं तो उनका दबदबा तो जरूर कायम रहेगा अब जब वह प्रदेश अध्यक्ष के दायित्व से मुक्त हैं ऐसे में वह सांसद के रूप में अपने क्षेत्र में बहुत कुछ कर सकते हैं और उनसे कटनी की जनता को उम्मीदें तो बहुत हैं। इधर नए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को लेकर दो दिन से कटनी भाजपा में सन्नाटा पसरा था लेकिन जब कलमकारों ने इसपर कलम चला दी तो स्थानीय भाजपा कार्यालय में उत्सव मनाने की घोषणा कर दी गई खैर यह उनका अपना मामला है कि कैसे खुशी और कब जाहिर करना है। उधर प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने अपने पहले ही भाषण में कह दिया है कि हर कार्यकर्ता को क्षमता के अनुसार काम दिया जाएगा, जिसमे लगन है उसका उपयोग भाजपा करेगी और समाज भाजपा से अच्छे आचरण की उम्मीद करता है सबको जनता की उम्मीदों के अनुरूप ...

बरगवां में निजी अस्पताल अपेक्स पर परिजनों ने लगाया गलत इलाज का आरोप, पुलिस ने संभाला मोर्चा, ऑपरेशन कराने वाले युवक की मौत, परिजनों ने घेरा अस्पताल

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शहर के रंगनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत भट्टा मोहल्ला निवासी एक 27 वर्षीय युवक अरुण की निजी अस्पताल में ऑपरेशन के कुछ दिन बाद मौत हो जाने से परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और परिजनों को समझाइश दी। मामले में स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू कर दी है। यह घटना बरगवां में संचालित होने वाले अपेक्स अस्पताल की है। जानकारी के अनुसार अरुण कुमार वंशकार (27) निवासी भट्टा मोहला को बरगवां स्थित एक निजी अस्पताल अपेक्स में पेट में तकलीफ के चलते 4 दिन पहले भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने युवक की आंत का ऑपरेशन किया, लेकिन ऑपरेशन के बाद उसकी तबियत बिगड़ती चली गई। परिजनों ने बताया कि ऑपरेशन के कुछ घंटों बाद ही अरुण को तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ शुरू हो गई। इस पर डॉक्टरों ने उसे मंगलवार दोपहर जबलपुर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची अस्पताल  हंगामे की सूचना मिलते ही रंगनाथ थाना पुलिस, कोतवाली पुलिस सहित अन्य थानों की मौके पर पहुंची और ...

महापौर श्रीमती सूरी ने लाल बहादुर शास्त्री वार्ड का निरीक्षण कर जानी नागरिकों की समस्या, सुगम जल निकासी हेतु नाली एवं रोड़ निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने दिए निर्देश

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) नगर विकास के साथ-साथ नागरिकों की सुगमता से मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करानें हेतु सदैव तत्पर रहनें वाली महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा मंगलवार को लाल बहादुर शास्त्री वार्ड पन्ना मोड, पेट्रोल पंप के पीछे स्थित बस्ती का औचक निरीक्षण कर नागरिकों की समस्याएं जानी तथा मौजूद अधिकारियों को जल निकासी की सुविधा हेतु नाली का प्रस्ताव तैयार करानें के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान शकुंतला सोनी क्षेत्रीय उपयंत्री अश्विनी पांडेय सहित स्थानीय नागरकों की मौजूदगी रही। नागरिकों को निगम प्रशासन के माध्यम से उपलब्ध कराई जाने वाली मूलभूत सुविधाओं को परखनें पहुंची महापौर श्रीमती सूरी को निरीक्षण के दौरान सरला नगर के निवासी सोहनलाल श्रीवास्तव नें बताया कि नाली से उचित जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण वर्षा के दौरान जलभराव की समस्या उत्पन्न होने  के कारण क्षेत्रीय जनों का आवागमन भी प्रभावित होता है। नागरिकों की समस्या से अवगत होकर महापौर श्रीमती सूरी द्वारा क्षेत्री उपयंत्री अश्विनी पाण्डेय को सावित्री स्कूल से सोहनलाल श्रीवास्तव के घर तक नाली निर्माण कराये जानें क...