जिले में अब तक 389.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज, सामान्य औसत का 35 % बरस चुका पानी, इस साल अब तक पिछले साल से 229.6 फीसदी अधिक औसत वर्षा की गई रिकॉर्ड
कटनी (प्रबल सृष्टि) - जिले में इस वर्ष रविवार 1 जून से सोमवार 7 जुलाई तक कुल 389.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में सर्वाधिक औसत वर्षा इस साल स्लीमनाबाद तहसील में दर्ज की गई है, जहां अब तक 557.4 मिलीमीटर वर्षा हुई है।
जिले में इसी अवधि में बीते वर्ष कुल 118.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। इस प्रकार इस साल अब तक पिछले वर्ष की तुलना में 229.6 प्रतिशत अधिक औसत वर्षा हो चुकी है।
अधीक्षक भू-अभिलेख हर्षवर्धन रामटेके ने बताया कि जिले में आलोच्य अवधि तक कटनी तहसील में 343.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। जबकि तहसील रीठी में 437.5 मिलीमीटर, बड़वारा तहसील में 369 मिलीमीटर, बरही तहसील में 283 मिलीमीटर और विजयराघवगढ़ तहसील में 380.9 मिलीमीटर, बहोरीबंद तहसील में कुल 347.2 मिलीमीटर एवं स्लीमनाबाद तहसील में 557.4 मिलीमीटर तथा ढीमरखेड़ा तहसील में 389.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।
Comments
Post a Comment