शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर में किया गया जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी का आयोजन, उद्देश्य है विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति छात्रों में रुचि और जिज्ञासा को बढ़ावा देना
कटनी (प्रबल सृष्टि) - शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवनगर में बुधवार से दो दिवसीय जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। जिसमें छात्रों ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी में नवाचार और रचनात्मकता को प्रदर्शित करते हुए अपनी सृजनशीलता से निर्मित मॉडलों का जीवंत प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनी का शुभारंभ अपर कलेक्टर साधना परस्ते और शहडोल सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम की मौजूदगी में हुआ।
इस दौरान जिला शिक्षा जिला शिक्षा अधिकारी श्री पीपी सिंह, श्री अभय जैन एडीपीसी, राजेश अग्रहरी सहायक संचालक, राकेश बारी व्यावसायिक समन्वयक, सचिन श्रीवास्तव, श्री एमपी यादव प्रोफेसर तिलक कॉलेज, श्री नरेंद्र बड़खेडकर प्राचार्य पॉलीटेक्निक कॉलेज, श्री विराट त्रिपाठी वैज्ञानिक नई दिल्ली, एमपी डुंगडुंग, जिला विज्ञान अधिकारी आलोक पाठक उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन निधि चतुर्वेदी द्वारा किया गया।
अपर कलेक्टर ने प्रदर्शनी में प्रदर्शित मॉडल और छात्रों की रचनात्मकता की सराहना की। प्रदर्शनी में मॉडल इंप्रूव्ड वैशाखी, उर्वरक यंत्र ,पोर्टेबल राइटिंग डेस्क, जाला साफ करने वाली मोटराइज्ड झाड़ू आदि आर्कषण का केंद्र रहे। यहां मौजूद सभी अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
सहायक संचालक राजेश अग्रहरी ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड के तहत जिले के कुल 834 छात्रों ने ऑनलाईन पोर्टल पर अपना आईडिया अपलोड किया था। जिसमें वर्ष 2023-24 के लिए 36 विद्यार्थियों ने और वर्ष 2024-25 के लिए 34 विद्यार्थियों ने आइडिया अपलोड किया था। इस प्रकार दोनों वर्षों को मिलाकर जिले के 70 छात्रों के विज्ञान मॉडल के आइडिया को चयनित किया गया। इन सभी चयनित छात्रों को प्रत्येक को 10 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है।
इंस्पायर अवार्ड के उद्देश्य
इंस्पायर अवार्ड का उद्देश्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति छात्रों में रुचि और जिज्ञासा को बढ़ावा देना, नवाचार और रचनात्मकता के माध्यम से समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रोत्साहित करना, वैज्ञानिक सोच और तर्कशक्ति को विकसित करना है।
इंस्पायर अवार्ड के लिए पात्रता
इंस्पायर अवार्ड के लिए 10 से 15 वर्ष की आयु के कक्षा 6 से 10 तक के छात्र पात्र साथ ही छात्रों के पास एक मौलिक और नवाचारी विचार होना चाहिए।
इंस्पायर अवार्ड के चरण
छात्रों द्वारा अपने विचारों को ऑनलाइन पोर्टल पर नामांकित करना होता हैं। इसके बाद विचारों का मूल्यांकन जिला स्तर पर किया जाता है। जिला स्तर से चयनित विचारों का मूल्यांकन राज्य स्तर पर किया जाता है। अंत में चयनित विचारों का मूल्यांकन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है।
इंस्पायर अवार्ड के लाभ
इसमें चयनित छात्रों को नकद पुरस्कार दिया जाता है। साथ ही छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इसके अलावा छात्रों को अनुभवी मेंटर्स द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है।
आवेदन कैसे करें
इंस्पायर अवार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.inspireawards-dst.gov.in पर जाकर छात्र अपने विचारों को ऑनलाइन पोर्टल पर नामांकित कर आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment