शहर संभाग अंतर्गत 33 के.व्ही एवं 11 के.व्ही लाइनों के रखरखाव कार्य के दौरान प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति, 10 अगस्त से 18 अगस्त तक चलेगा रख -रखाव का कार्य
कटनी (प्रबल सृष्टि) - शहर संभाग अंतर्गत 33 के.व्ही एवं 11 के.व्ही लाइनों के रखरखाव का कार्य किया जाना है। रखरखाव कार्य के दौरान 10 अगस्त से 18 अगस्त तक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।
कार्यपालन अभियंता शहर ने बताया कि रखरखाव के कार्य के दौरान 10 अगस्त 2024 को 11 के.व्ही सिटी-11, 11 के.व्ही गायत्री नगर, 33 के.व्ही पहरूआ फीडर, 11 अगस्त को 33/11 के.व्ही उपकेंद्र कटाए घाट, 11 के.व्ही औद्योगिक फीडर, 12 अगस्त को 11 के.व्ही औद्योगिक-1 फीडर, 13 अगस्त को 11 के.व्ही सिटी-3 फीडर, 14 अगस्त को 11 के.व्ही सिटी-5 एवं सिटी-6 फीडर, 15 अगस्त को 11 के.व्ही खिरहनी फीडर, 17 अगस्त को 33 के.व्ही पहरूआ फीडर एवं 18 अगस्त को 11 के.व्ही एक्सप्रेस फीडर व 11 के.व्ही वेयरहाउस फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों से जुड़े उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
प्रभावित क्षेत्र
रखरखाव कार्य के दौरान कटनी शहर का मुख्य बाजार क्षेत्र, 33 के.व्ही उपभोक्ता रेलवे, जिला हॉस्पिटल, डन कॉलोनी, भट्टा मोहल्ला, औद्योगिक क्षेत्र ग्राम पौसरा, बोहता, जमोडी, लमतरा औद्योगिक क्षेत्र एवं चाका के समस्त उच्च दाब उपभोक्ता, माधव नगर क्षेत्र, लखेरा, टिकुरी, बस स्टैंड, पन्ना मोड, चाका बाईपास, तुलसी नगर, साईं पुरम कालोनी, आधारकाप, दुबे कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी, गणेश चौक से जुड़े समस्त उच्चदाब एवं निम्न दाब उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी जिसकी समय अवधि आवश्यकतानुसार घटाई अथवा बढाई जा सकती है।
Comments
Post a Comment