Skip to main content

सोशल मीडिया पर लाल-नीली बत्ती लगी बोलेरो वाहन के साथ केक काटने और हर्ष फायरिंग करने वाले वीडियो पर पुलिस ने की कार्रवाई

कटनी ( प्रबल सृष्टि )  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो पर त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोषियों को हिरासत में लिया है। यह वीडियो, जिसमें लाल-नीली बत्ती लगी बोलेरो वाहन (वाहन क्रमांक MP 21 TA 10 62) के बोनट पर केक काटते हुए और हर्ष फायरिंग करते हुए कुछ व्यक्तियों को दिखाया गया था, सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया। इस घटना के कारण जनसामान्य में भ्रम का माहौल बन गया था।


पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन  ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और डीएसपी प्रभात शुक्ला के मार्गदर्शन में, थाना माधव नगर प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर की टीम ने तुरंत जांच शुरू कर तत्काल कार्रवाई की।

थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम जिसमें आरक्षक चंद्रेश, भानु प्रकाश पांडे, महेश चौधरी, अर्जुन सिंह और नंदन शामिल थे, ने तत्परता से कार्रवाई की। बोलेरो वाहन के चालक चंद्रशेखर यादव निवासी अमीरगंज, और उनके अन्य साथियों को हिरासत में ले लिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि वायरल वीडियो में दिखाई गई फायरिंग एक एयर गन से की जा रही थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर आरोपियों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।

हालांकि मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, पुलिस सभी संदिग्धों से गहन पूछताछ कर रही है और तकनीकी सबूतों का विश्लेषण किया जा रहा है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि इस तरह की घटनाएं भविष्य में दोबारा न हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।


पुलिस की अपील

पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक या अवैध गतिविधियों से जुड़े वीडियो न फैलाएं। उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि ऐसे किसी भी कृत्य में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने समाज में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनता से सहयोग की अपील की है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की सलाह दी है।


Comments

Popular posts from this blog

भारी और लगातार बारिश से माधवनगर स्थित रॉबर्ट लाईन क्षेत्र की दाल मिलों में भरा पानी

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शनिवार 3 अगस्त और रविवार 4 अगस्त की दरमियानी रात को कटनी जिले में भारी और लगातार बारिश हुई है जिसका पानी कई निचले क्षेत्रों में भर गया है इस वजह से प्रशासन द्वारा राहत और बचाव के कार्य भी जारी हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें माधव नगर स्थित रॉबर्ट लाईन क्षेत्र से भी सामने आईं हैं जहां बारिश का पानी दाल मिलों के अंदर तक घुस गया था जिसकी वजह से भारी नुकसान होना बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार शंकर दाल उद्योग और जय भोले शंकर इंडस्ट्रीज में पानी भर गया था जिससे नुकसान होना दयालदास पंजवानी द्वारा बताया जा रहा है। 

विद्युत प्रदाय बंद रहने की सूचना

कटनी ( प्रबल सृष्टि  ) -  अधीक्षण अभियंता संचा-संधा वृत्त मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड कटनी नें उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमि. शहर संभाग कटनी के अंतर्गत निम्नांकित  33   के.व्ही एवं  11   के. व्ही फीडरों का संधारण कार्य प्रातः  8   बजे से दोपहर  12   बजे तक किया जाना निर्धारित किया गया है। अतः उक्त अवधि में विद्युत प्रदाय बंद रखी जावेगी। आवश्यकता पडने पर समयावधि बढाई अथवा घटाई जा सकती है। आपनें उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।              अधीक्षण अभियंता द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार  4   मई को  11   के.व्ही डन फीडर का संधारण कार्य होने के कारण डन कॉलोनी ,  भट्टा मोहल्ला ,  एवं  11   के.व्ही फीडर से जुडे अन्य समस्त क्षेत्र में प्रातः  8   बजे से दोपहर  12   बजे तक प्रभावित होगें इस हेतु गणेश चौक शिकायत कक्ष के मोबाईल नंबर  9425807546   पर संपर्क किया जा सकता है। इसी तरह  5   मई को  11   के.व्ही सिटी - 3   एवं सिटी - 6   फीडर मे संधारण कार्य की वजह से शांतिनगर ,  कुंदन दास स्कूल ,  माधव नगर

माधवनगर में बिगड़ रही कानून व्यवस्था, मंगलवार की शाम हुई थी बीच सड़क मारपीट, नागरिकों दुकानदारों में निर्मित हो रहा भय का माहौल

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर मुख्य मार्ग पर स्थित चावला चौक शनि चौक के दुकानदार रहवासी पुलिस की गश्त न होने और देर रात तक खुली हुई अंडे की दुकानों से खासे परेशान हैं। बताया जाता है शराब खोरी कर आए दिन गाली गलौज देर रात तक होती रहती है जिससे न्यू सेंस पैदा होता है। मंगलवार की रात 7.30 बजे शनि चौक के पास एक दर्जन युवकों ने किसी बात को लेकर कुछ युवकों से मारपीट की तब दुकानों में खड़ी महिलाएं और रास्ते से गुजर रही महिलाएं सहम गईं और भय का माहौल रहवासी और दुकानदारों में व्याप्त हो गया। पहले इस क्षेत्र में शाम के समय जब अत्यधिक भीड़ भाड़ होती है तब पुलिस की नियमित गश्त होती थी और रात 11 बजे तक दुकानें बंद करा दी जाती थी लेकिन अब बताते हैं पुलिस की गश्त आदि न होने से माहौल बिगड़ता ही जा रहा है। क्षेत्र के रहवासियों और दुकानदारों ने यहां पुलिस की नियमित गश्त और कड़ाई की अपेक्षा की है।

माधवनगर में दीपक नमकीन एवं धैर्य फूड प्रोडक्ट में खाद्य विभाग ने दी थी दबिश, प्रतिबंधित तेवड़ा दाल मिश्रित बेसन, काले रंग के पॉम ऑयल का उपयोग किया जाना पाया गया था, मिलावटखोरी को लेकर कार्यवाही का पूरा सत्य आम जन मानस के सामने आना चाहिए

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) -  खाद्य एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम द्वारा समय समय पर विभिन्न स्थलों पर औचक जांच की जाती रही है और संबंधित फैक्ट्रियों आदि से सेम्पल लेकर प्रयोगशाला भेजे जातें हैं। तब विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही मीडिया की सुर्खियां बटोरती तो है लेकिन वह कार्यवाही किस अंजाम तक पहुँची यह आम जनता को पता ही नही चलती जबकि जिन खाद्य पदार्थ बनाने वाली फैक्ट्रियों पर कार्यवाही हुई होती हैं वह आज भी चल रही होती हैं। पूर्व में ऐसी ही कार्यवाही हुई थी जिसमें खैबर लाईन माधवनगर में दीपक नमकीन एवं धैर्य फूड प्रोडक्ट में औचक रुप से दबिश दी गई थी जिसके बाद वहां तैयार की जा रही नमकीन, कच्चा माल एवं प्रयुक्त खाद्य तेल का नमूना लिया गया था। तब दीपक नमकीन में नमकीन बनाने के लिये चनादाल के साथ प्रतिबंधित तेवड़ा दाल मिश्रित बेसन का उपयोग पाया गया था व धैर्य फूड प्रोडक्ट में नमकीन बनाने के लिये काले रंग के पॉम ऑयल का उपयोग किया जाना पाया था। कारखानों में की गई कार्यवाही का फाईल फोटो सभी स्थानों से सेम्पल लेकर परीक्षण के लिये प्रयोगशाला भेजे गए थे तब सहायक आपूर्ति अधिकारी ने ब

फीडरों के संधारण कार्य की वजह से 22 जून से 30 जून तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

कटनी (प्रबल सृष्टि) -  अधीक्षण अभियंता (संचा-संघा) वृत्त मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने कटनी शहर के नागरिकों को जानकारी देते हुए बताया कि कि कटनी शहर संभाग के अंतर्गत आने वाले 33 के.व्ही एवं 33/11 के.व्ही उपकेंद्र से निकलने वाले 11 के. व्ही फीडर के संधारण कार्य हेतु 22 जून से 30  जून तक प्रातः 8 से दोपहर 1 बजे तक कटनी शहर क्षेत्र के 33 के.व्ही एवं 11 के.व्ही लाइन, जैसे 33 के.व्ही पहरूआ, 11 के. व्ही सिटी-4, 33 के. व्ही एनकेजे, 11 के. व्ही गायत्रीनगर, 11 के.व्ही सिटी-3, 11 के.व्ही सिटी-5 एवं सिटी-6, 33 के.व्ही कटाएघाट, 11 के.व्ही सिटी 1 एवं सिटी-2 के अंतर्गत आनेवाले 33 के.व्ही फीडर एवं 33/11 के. व्ही उपकेंद्रों से निकलने वाले 11 के. व्ही फीडर के क्षेत्र से जुडे उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत आपूर्ति के बाधित क्षेत्र संधारण कार्य के दौरान बरगवां एवं अमकुही औद्योगिक क्षेत्र, जिला अस्पताल, रेलवे, घंटाघर, चांडक चौक, सिविल लाइन, मिशन चौक, पोस्ट आफिस, स्टेशन रोड, गर्गचौराहा, राय कालोनी, सुधार न्यास कालोनी, विश्राम बाबा, जैन कालोनी, एनकेजे मार्केट,

33 के. व्ही एवं 11 के.व्ही लाइनों के रखरखाव कार्य के चलते विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित, 18 से 29 अक्टूबर तक प्रातः 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक आपूर्ति रहेगी प्रभावित

कटनी (प्रबल सृष्टि) -   अधीक्षण अभियंता (संचा-संधा) वृत्त मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने आम नागरिकों को सूचित किया है कि कटनी शहर संभाग अंतर्गत 33 के. व्ही एवं 11 के.व्ही लाइनों के रखरखाव कार्य हेतु होने के कारण शुक्रवार 18 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा। जिसके अंतर्गत 18 अक्टूबर को 11 के.व्ही सिटी-6, 19 अक्टूबर को 11 के.व्ही खिरहनी, 20 अक्टूबर को 11 के.व्ही बरगवां इंडस्ट्रियल, 22 अक्टूबर को 11 के.व्ही कछगवां फीडर, 23. अक्टूबर को 11 के.व्ही डन फीडर, 24 अक्टूबर को 11 के.व्ही एनकेजे फीडर, 26 अक्टूबर को 11 के. व्ही सायना फीडर, 27 अक्टूबर को 11 के.व्ही कलेक्ट्रेट, 28 अक्टूबर को 11 के.व्ही मानसरोवर एवं 29 अक्टूबर को 11 के.व्ही डन फीडरों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों से जुड़े उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। ये क्षेत्र रहेंगे प्रभावित विद्युत सप्लाई बाधित होने के दौरान साईं मंदिर के पीछे का क्षेत्र, पन्ना कोड, कुठला थाना पुरैनी, शिवाजी नगर, अहमदनगर, केडीसी कॉलेज, संत नगर, आधारकाप, रोशन नगर, सांईपु

शहर संभाग अंतर्गत 33 के.व्ही एवं 11 के.व्ही लाइनों के रखरखाव कार्य के दौरान प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति, 10 अगस्त से 18 अगस्त तक चलेगा रख -रखाव का कार्य

कटनी (प्रबल सृष्टि ) -  शहर संभाग अंतर्गत  33   के.व्ही एवं  11   के.व्ही लाइनों के रखरखाव का कार्य किया जाना है। रखरखाव कार्य के दौरान  10   अगस्त   से  18   अगस्त   तक प्रतिदिन प्रातः  10   बजे से  2   बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।       कार्यपालन अभियंता शहर ने बताया कि रखरखाव के कार्य के दौरान  10   अगस्त  2024   को  11   के.व्ही सिटी- 11, 11   के.व्ही गायत्री नगर , 33   के.व्ही पहरूआ फीडर , 11   अगस्त को  33/11   के.व्ही उपकेंद्र कटाए घाट , 11   के.व्ही औद्योगिक फीडर , 12   अगस्त को   11   के.व्ही औद्योगिक- 1   फीडर , 13   अगस्त को  11   के.व्ही सिटी- 3   फीडर , 14   अगस्त को  11   के.व्ही सिटी- 5   एवं सिटी- 6   फीडर , 15   अगस्त को  11   के.व्ही खिरहनी फीडर , 17   अगस्त को  33   के.व्ही पहरूआ फीडर एवं  18   अगस्त को  11   के.व्ही एक्सप्रेस फीडर व  11   के.व्ही वेयरहाउस फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों से जुड़े उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। प्रभावित क्षेत्र       रखरखाव कार्य के दौरान कटनी शहर का मुख्य बाजार क्षेत्र , 33   के.व्ही उपभोक्ता रेलवे ,  जिला हॉस्पिटल

कलेक्टर श्री प्रसाद ने बैलवेदर इंटरनेशनल स्कूल पर लगाया दो लाख का जुर्माना

कटनी ( प्रबल सृष्टि  ) -  कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने मध्यप्रदेश निजी विद्यालय फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन ,  नियम एवं अधिनियम तथा शासन द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन किये जाने पर बैलवेदर इंटरनेशनल स्कूल कटनी के शाला प्रबंधन के विरूद्ध  2   लाख रूपये की शास्ति अधिरोपित किया है। बैलवेदर इंटरनेशनल स्कूल शाला प्रबंधन को यह राशि  15   दिवस के अंदर जमा किया जाना अनिवार्य किया गया है। कटनी जिले के इतिहास में कलेक्टर द्वारा शाला प्रबंधन के विरूद्ध जुर्माना किये जाने की अब तक की यह तीसरी बड़ी कार्यवाही है।              कलेक्टर श्री प्रसाद की अध्यक्षता में आज मंगलवार को आयोजित जिला समिति की बैठक में शाला प्रबंधन बैलवेदर इंटरनेशनल स्कूल के विरूद्ध शास्ति अधिरोपित करने का निर्णय लिया गया है। इसके पहले कलेक्टर की अध्यक्षता वाली जिला समिति ने बैलवेदर इंटरनेशनल स्कूल की शिकायतों की जांच हेतु तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की थी। जांच समिति द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के आधार पर शाला प्रबंधन को बीती  27   मई  2024   को जिला समिति के समक्ष उपस्थित होकर अपना कथन प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया थ

माधवनगर में भगवान श्री झूलेलाल जन्मोत्सव (चेट्रीचण्ड्र महोत्सव) श्रद्धाभाव एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधवनगर- एकता सदभावना एवं भाईचारे के प्रतीक भगवान श्री झूलेलाल जी जन्मोत्सव चेट्रीचण्ड्र महोत्सव (सिंधुत्व दिवस) माधवनगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में ग्यारह दिवसीय धार्मिक आयोजनों के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यकम की शुरूआत दिनांक 31 मार्च प्रातः 6 बजे से प्रतिदिन विशाल प्रभात फेरी निकाली गयी। जो कि 6 दिवसीय प्रभात फेरी के रुप में संपूर्ण माधव नगर के विभिन्न मार्गों में निकाली गयी जिसमे जगह जगह स्वागत किया गया। दिनांक 02 अप्रेल से 6 अप्रैल तक 05 दिवसीय सत्संग एवं भजन संध्या कार्यक्रम ईश्वर प्रेम भक्ति की साधवी हरीप्रिया द्वारा श्रीमदभागवत कथा का संगीतमय कार्यक्रम संपन्न हुआ। दिनांक 07 अप्रैल को प्रातः 08 बजे एक विशाल स्कूटर रैली निकाली गयी। जो माधव नगर के मार्गों के साथ शांति नगर होते हुये वापिस झूलेलाल मंदिर पहुंची। सांय काल में सिंधी भाषा को जीवित रखने एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 07, 08 एवं 09 को तीनों दिन समाज के बच्चों के लिये सिंधी शब्दावली ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन जैरामदास गुरुनानी एवं पायल जेतवानी के संचालन में एवं बड़ते कदम संस्था के सहयोग से किया गया