हर वो व्यक्ति जो पार्टी पर समर्पित है उसका सम्मान होगा और हर वो व्यक्ति जो पार्टी से दाएं बाएं होता है उसे दिक्कत आएगी - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल
कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) आखिरकार भाजपा को मप्र में हेमंत खंडेलवाल के रूप में अपना नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है जिनके ऊपर अब पार्टी को आगे ले जाने की जिम्मेदारी है अभी तक यह पद खजुराहो से सांसद वीडी शर्मा के पास था। देखा जाए तो जिला स्तर पर भी उन्ही का प्रभाव था जिसे जाने में थोड़ा समय तो लग ही सकता है वैसे वह इसी क्षेत्र से सांसद हैं तो उनका दबदबा तो जरूर कायम रहेगा अब जब वह प्रदेश अध्यक्ष के दायित्व से मुक्त हैं ऐसे में वह सांसद के रूप में अपने क्षेत्र में बहुत कुछ कर सकते हैं और उनसे कटनी की जनता को उम्मीदें तो बहुत हैं। इधर नए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को लेकर दो दिन से कटनी भाजपा में सन्नाटा पसरा था लेकिन जब कलमकारों ने इसपर कलम चला दी तो स्थानीय भाजपा कार्यालय में उत्सव मनाने की घोषणा कर दी गई खैर यह उनका अपना मामला है कि कैसे खुशी और कब जाहिर करना है।
उधर प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने अपने पहले ही भाषण में कह दिया है कि हर कार्यकर्ता को क्षमता के अनुसार काम दिया जाएगा, जिसमे लगन है उसका उपयोग भाजपा करेगी और समाज भाजपा से अच्छे आचरण की उम्मीद करता है सबको जनता की उम्मीदों के अनुरूप अच्छा आचरण करना है अनुशासन में रहना है साथ ही हर वो व्यक्ति जो पार्टी पर समर्पित है उसका सम्मान होगा और हर वो व्यक्ति जो पार्टी से दाएं बाएं होता है उसे दिक्कत आएगी। इन बातों से तो यही लगता है कि भाजपा में निष्ठावान और जनता से जुड़े कार्यकर्ताओं की पूछ परख बढ़ेगी और जो मौका देखकर आगे पीछे हो जाते हैं उनका कुछ न होगा खैर जो भी होगा जमीन पर तो दिखने लगेगा। देखा जाए तो प्रदेश अध्यक्ष के बदले जाने से जमीनी कार्यकर्ताओं में कुछ ऊर्जा का संचार तो होता ही होगा और किसे कैसा दायित्व मिलता है यह तो अब आगे ही दिखेगा।
Comments
Post a Comment