Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2024

गृहणी लक्ष्मी है कोई समस्या है उससे बात करो वह उसको हल कर देगी, हमारे हृदय में ईश्वर का अंश है जीव अविनाशी है अर्थात निरंकार है, संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में रविवार के सत्संग में महात्मा श्री नोतन दास केवलानी जी ने विचार व्यक्त किए

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) ये कितनी बड़ी ताकत है प्रभु ईश्वर सर्वसमर्थ सर्वकला भरपूर सारे सुखों का दाता है ज्ञान लेने के बाद हमें जो समझ देते हैं हम जो पढ़ते हैं ईश्वर अंश जीव अविनाशी चेतन अमल सहज सुखरासी। हमारे हृदय में ईश्वर का अंश है जीव अविनाशी है अर्थात निरंकार है घट घट का वासी है जिस प्रकार श्री गुरुनानक देव ने कहा मैं मछली तुझमे मेरा दाना बीना, मछली के चारों तरफ पानी होता है उसका खाना पीना रहना बच्चे पैदा करना पानी में होता है इसी प्रकार इंसान के चारों तरफ यह निराकार ब्रह्म है। हमारे अंदर आत्मा है आत्मा शरीर में है तो शरीर क्रिया शील है तो हमें किसको मानना है शास्त्र में पढ़ते हैं एक पिता एकस के हम बालक एको रा भरपूरा। उक्त विचार संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में रविवार के सत्संग में अवतार वाणी के शब्द पर महात्मा श्री नोतन दास केवलानी जी उपस्थित साध संगत के समक्ष व्यक्त किए। उन्होंने कहा ज्ञान लेने के बाद आप इस परमात्मा को मानते हैं यह सारे सुखों का दाता है हर विषय को हल करने वाला है इसलिए सत्संग सिमरन सेवा सत्कार सदविचार से जुड़े। सेवा ही मूल है इससे निराकार ब्रह्म खुश होता है कि...

बच्चों से यौन अपराध पर मृत्यु दंड तक का प्रावधान है पॉक्सो एक्ट में, पॉक्सो एक्ट-बच्चों को यौन अपराधों से प्रदान करता है संरक्षण

कटनी (प्रबल सृष्टि) -यौन अपराधों से बच्चों को संरक्षण देने के उद्देश्य से पॉक्सो प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्राम सेक्सुअल अफेंसेस एक्ट अधिनियम बनाया गया है। केन्द्रीय महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा बनाये गये इस कानून के अर्न्तगत नाबालिग बच्चों के प्रति यौन उत्पीडन, यौन शोषण और पोर्नाेग्राफी जैसे यौन अपराध और छेड़-छाड़ के मामलों में कार्रवाई की जाती है। इसमें अलग-अलग अपराध के लिए अलग-अलग सजा भी निर्धारित है। यह अधिनियम पूरे देश में लागू है। पॉक्सो के तहत सभी अपराधों की सुनवाई एक विशेष न्यायालय द्वारा कैमरे के सामने बच्चों के माता-पिता या जिन लोगों पर बच्चा भरोसा करता है, उनकी उपस्थित में होती है। पॉक्सो अधिनियम-2012 के लागू होने के बाद वर्ष 2020 में पॉक्सो अधिनियम में कई अन्य संशोधन के साथ सजा का दायरा बढ़ाकर आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक के दंड का प्रावधान किया गया है। अधिनियम की धारा-3 में प्रवेशन लैंगिक हमला होने पर कम से कम 10 वर्ष का कारावास, जिसे आजीवन कारावास तक बढ़ाया जा सकता है एवं धारा-4 में जुर्माने का प्रावधान किया गया है। गुरूत्तर प्रवेशन लैंगिक हमले पर धारा-5 में कम से ...

विजयराघवगढ़ विधायक व पूर्व मंत्री संजय पाठक का मांगा इस्तीफा, भाजपा सरकार बनाए जांच कमेटी, सहारा जमीन बिक्री पर बिफरी युवा कांग्रेस, उग्र प्रदर्शन के दौरान वाटर चार्ज एवं गिरफ्तारी

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) हाल ही में भोपाल में कई बिल्डर्स के ठिकानों पर हुई आयकर टीम की छापेमारी से प्राप्त जानकारी के बाद युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा अंशु के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने सहारा निवेशकों एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस जनों के साथ कचहरी चौक कटनी में हाँथों में तख्ती एवं काले गुब्बारे लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी जैसे ही ज्ञापन देने एसडीएम दफ्तर की और बढ़े पुलिस ने वाटर चार्ज कर युवा कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी देते हुए अंशु मिश्रा ने बताया कि भाजपा के कटनी विजयराघवगढ़ विधायक व पूर्व मंत्री संजय पाठक द्वारा अपने पद का दुरुपयोग एवं सहारा अधिकारियों की मिलीभगत से बिना ऑक्शन कराए सहारा इंडिया के हजारों करोड़ की जमीनों को औने पौने दाम पर अपने परिजनों के नाम पर खरीद डाली। उन्होंने भोपाल में 110 एकड़ ज़मीन, कटनी में 100 एकड़ ज़मीन एवं जबलपुर में 100 एकड़ ज़मीन बिना ऑक्शन प्रक्रिया कराए अपने परिजनों के नाम वर्ष 2022 में लगभग 90 करोड़ रुपये में ख़रीद डाली, इन जमीनों की वास्तविक क़ीमत लगभग 1000 करोड़ रुपये है, यह पैसा उन आम नि...

आचार्य कृपलानी वार्ड सब्जी मंडी में 36 लाख की लागत से निर्माणाधीन सड़क एवं नाली का महापौर प्रीति संजीव सूरी ने स्थानीय पार्षद ईश्वर बहरानी के साथ किया निरीक्षण

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) वर्षों से रुके हुए विकास कार्य के सपने को पूरा करते हुए महापौर प्रीति संजीव सूरी ने वार्ड पार्षद ईश्वर बहरानी के साथ आचार्य कृपलानी वार्ड सब्जी मंडी मार्ग को सुलभ बनाया है। वार्ड में लगभग 50 सालों में पहली बार बन रही सी.सी सड़क एवं नाली का निर्माण कार्य जारी है जो कि 36 लाख की लागत से पूरा होगा। रविवार 22 दिसंबर को महापौर सूरी ने स्थानीय पार्षद ईश्वर बहरानी एवं एमआईसी सदस्यों के साथ उक्त निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण कर संबंधित ठेकेदार को कार्य को समय एवं गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए पूरा करने हेतु कहा साथ ही संबंधित अधिकारियों को भी समय समय पर मटेरियल और कार्य की जाँच करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों द्वारा वर्षों से रुके विकास कार्य को पूरा किए जाने हेतु महापौर एवं स्थानीय पार्षद के सार्थक प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।निरीक्षण उपरांत सब्ज़ी मंडी रोड पर स्थित गुरुद्वारे में जाकर सभी ने माथा टेक नगर शांति की कामना की। इस दौरान एमआईसी सदस्य डॉ रमेश सोनी, बीना संजू बैनर्जी, एडवोकेट सुरेंद्र गुप्ता, पार्षद शकुंतला सोन...

करनी बोल और सोच जब एक हो जाते हैं तब जीवन पूरण हो जाता है, जीवन बदलने के लिए किरदार बदलना होगा, किरदार बदलने के लिए करम बदलना होगा आदतें बदलनी होगी, अपने बोलों को अपनी सोच को बदलना होगा, संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में जबलपुर से पधारीं बहन कनक नागपाल जी ने विचार व्यक्त किए

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) जब एक-एक संत से नजर मिल रही थी तो मानों निरंकार के ही दर्शन हो रहे थे। मन में भाव आ रहा था कि करनी बोल और सोच जब एक हो जाते हैं तब जीवन पूरण हो जाता है तो उसी रूप में आप एक-एक संत जो बैठे हो एक-एक संत का जीवन पूरण है एक-एक गुरसिख पूरण है आप सबके भाव पूरण है। ये ज्ञान हमने ले लिया, ज्ञान का दीदार तो कर लिया इस निरंकार का दर्शन तो हमने कर लिया लेकिन क्या वो सिर्फ एक जानकारी रह गई ? क्या उस ज्ञान का उपयोग हम कर पा रहे हैं ? जिस तरह वो शब्द भी लिखे गए हैं कि भीखा भूखा को नहीं सबकी गठरी लाल गांठ खोल देखत नहीं इतवित भयो कंगाल कि इसने किसी की भी गठरी खाली नहीं छोड़ी है किसी को कंगाल नहीं रखा है सबकी गठरी में  ये ब्रह्म का ज्ञान  है अब देर सिर्फ वो गांठ खोल के उसको देखने की है, उसको  इस्तेमाल  करने की है, सतगुरु बाबा जी भी अक्सर ये बात फरमाते थे कि एक भिखारी है उसके हाथ सोने का कटोरा लग गया और उसने बहुत संभाल के अपनी झोपड़ी में रख दिया तो तमाम उम्र वो इंसान भिखारी ही रह जाता है, जब उसका अंत समय आता है उसकी झोली खाली रहती हैं, जब देखते हैं कि इसके...

कटनी की दिशा और दशा बदलने की ऐतिहासिक उपलब्धि को बताने विधायक संदीप जायसवाल ने किया पत्रकार वार्ता का आयोजन, माधवनगर क्षेत्र के लिए कार्ययोजना बनाकर हाइवे से जोड़ा जाएगा

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) मप्र शासन के वर्ष 2024-25 के अनुपूरक बजट में मुड़वारा विधानसभा अंतर्गत विकास / निर्माण के स्वीकृत अग्रलिखित कार्यों से "हमारे कटनी" की दिशा और दशा बदलने की ऐतिहासिक उपलब्धि को विस्तृत रूप से बताने विधायक संदीप जायसवाल ने एक पत्रकार वार्ता का आयोजन रविवार दोपहर को अपने निवास स्थान पर किया जिसमें उन्होंने डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री मप्र शासन, वीडी शर्मा सांसद एवं प्रदेश भारतीय जनता पार्टी, जगदीश देवड़ा उप मुख्यमंत्री एवं मंत्री वित्त एवं वाणिज्य विभाग राकेश सिंह, मंत्री लोक निर्माण विभाग, राव उदय प्रताप सिंह प्रभारी मंत्री का कटनी वासियों की ओर से आभार व्यक्त कर अपनी उपलब्धियों की जानकारी दी। मेडिकल कॉलेज को लेकर भी उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पीपीपी मॉडल से बनेगा और जिला अस्पताल पूर्ण शासकीय ही रहेगा। बजट में स्वीकृत कार्यों के अलावा उन्होंने बताया कि बरगवां में खेल मैदान को बरगवां, जागृति पार्क, एलआईसी सहित चार मार्गों से जोड़ा जाएगा और गर्ल्स कॉलेज के पास भी खेल परिसर का निर्माण किया जाएगा इसके साथ ही उन्होंने प्रबल सृष्टि द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्त...

अच्छा काम करने वालों को समाज अपना समर्थन दे, समाज को सही दिशा देना सिंधी सेंट्रल पंचायत का काम होता है

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के चुनावों को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है तो वहीं इसे लेकर कुछ सवाल और अहम धारणाएं भी आम सिंधी समाज के बीच बन रहीं हैं। जैसा कि सिंधी समाज अपनी एकता और आम राय के बाद होने वाले फैसलों से समाजिक कदम उठाता आया है और ऐसा उसका इतिहास है और इसलिए यह जाना भी जाता है और यही परंपरा अभी तक कायम चली आई है जिसका उदाहरण पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत माधवनगर और शांति नगर की पंचायत है। हालांकि कटनी शहर में जरूर चुनाव होते आए हैं जिसके बाद ही सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष चुना जाता है। चुनाव होना लोकतंत्र का परिचायक है उस सूरत में जब प्रतिनिधित्व शासकीय संस्थाओं में करना होता है लेकिन यहां तो समाज के बीच ही प्रतिनिधित्व करना होता है वह भी सेवा कार्यों को लेकर ऐसे में समाज के बड़े बुजुर्गों की राय और समाज की आम सहमति इस बात को लेकर भी है कि क्यों नही ऐसा माहौल निर्मित हो जिससे एक ही समाज के बीच चुनावों को लेकर अलग अलग गुट न बन जाएं क्योंकि यही गुटबाजी खींचतान को जन्म देती है।  देखा जाता है माधवनगर और शांति नगर पंचायत को लेकर इस बात की स्वतंत्रत...

गांव की बेटी योजना से छात्रा ममता की पढ़ाई की राह हुई आसान

कटनी ( प्रबल सृष्टि  ) -  राज्य शासन की गांव की बेटी योजना से गरीब परिवार की छात्राओं की पढ़ाई की राह आसान हो रही है। इस योजना का लाभ मिलने से छात्राओं को आत्म विश्वास आ गया है कि वह अब बिना किसी व्यवधान के अपनी कालेज की पढ़ाई पूरी कर सकती है।              कटनी जिला मुख्यालय से लगभग  40   किलोमीटर दूर बरही कॉलेज की बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा ममता साहू नें अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने देवगांव के स्कूल में ही की है और कक्षा  12   वीं की परीक्षा अच्छे अंकों से पास की है। उसने हिम्मत करके शासकीय महाविद्यालय बरही में बी.एस-सी. प्रथम वर्ष में प्रवेश ले लिया है। किंतु अपने गांव से रोज कालेज की पढ़ाई के लिए आने-जाने में होने वाले खर्च को देखकर उसका मन उदास होने लगा था। लेकिन गांव की बेटी योजना ने अब ममता की पढ़ाई की राह आसान कर दी है। कालेज के प्राचार्य के मार्गदर्शन में ममता ने गांव की बेटी योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है। इससे उसे अब हर माह  500   रुपये की छात्रवृत्ति मिलने लगी है। ...

जिले में सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर चलें कार्यक्रम 19 दिसंबर गुरुवार से, कलेक्टर श्री यादव ने अधिकारियों को दिए निर्देश

कटनी ( प्रबल सृष्टि  ) -  कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे जिले में  19   से  24   दिसंबर तक मनाए जाने वाले सुशासन सप्ताह के तहत समुचित तरीके से व्यवस्थित स्वरूप में विभागीय गतिविधियों का संचालन और क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सुशासन सप्ताह के अंतर्गत जिले में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत संचालित जनकल्याण पर्व के साथ - साथ प्रशासन गांव की ओर अभियान चलाया जाना है। जिसके तहत जनसमस्याओं का निराकरण कर अधिक से अधिक व्यक्तियों को सेवाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा। कलेक्टर श्री यादव ने अधिकारियों के निर्देशित किया है कि सभी विभागों की सक्रिय भागीदारी के साथ सुशासन को बढ़ावा देने के उद्धेश्य से सुशासन सप्ताह की गतिविधियों का क्रियान्वयन मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत आयोजित शिविरों के साथ- साथ आयोजित किये जाएं। इस दौरान निराकृत किये गए आवेदनों ,  शिकायतों और सेवाओं को भारत सरकार के पोर्टल न्त्स्रू  https://darpsapps.nic.in/GGW24   पर दर्ज करना है। कले...

हाइवे पर अपराध - मोटर साइकिल अड़ाकर रोका, मारपीट करते हुए लूट की वारदात को दिया अंजाम

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) हाइवे पर अपराध की बढ़ती घटनाएँ चिंता का विषय बन चुकी हैं जिसपर पुलिस प्रशासन द्वारा अगर कड़ाई से कार्यवाही नही की जाती तो अपराधियों के हौंसले बुलंद होते जाएंगे और खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ेगा। स्लीमनाबाद हाइवे पर लुटेरी गैंग सक्रिय है, जो राहगीरों को निशाना बना रही है। पुलिसिया लापरवाही के कारण आए दिन लोग इस गैंग के शिकार हो रहे हैं। सोमवार रात को एक डॉक्टर इस गैंग के शिकार बन गए, जो रात 9 बजे दवाखाने से वापस घर लौट रहे थे। डॉक्टर को तीन मोटर साइकिल सवार युवकों ने निशाना बनाया। मोटर साइकिल अड़ाकर पहले रोका, फिर मारपीट करते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया। मारपीट के कारण डॉक्टर के सिर में चोट आई है। पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत के आधार पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ लूटपाट का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार तिहारी पुल के पास लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया। स्लीमनाबाद निवासी संदीप तिवारी पेशे से डॉक्टर है और वह ग्राम धूरी में अपना दवाखाना चलाते हैं। बीती रात लगभग 9 बजे दवाखाना बंद करने के बाद घर वापस लौट रहा थे। एनएच 30 पर तिहारी पुलिया के नीचे...

शीत लहर के प्रकोप से बचाने बेघर व्यक्तियों को पहुँचाये आश्रय स्थल-आयुक्त

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) मप्र शासन के निर्देशानुसार प्रदेश में शीत ऋतु में शीत लहर के प्रकोप से विशेषकर खुले आसमान के नीचे सोने वाले बेघर व्यक्तियों को राहत प्रदान करने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कराने जारी निर्देशों के अनुपालन में आयुक्त नीलेश दुबे ने नगरपालिक निगम कटनी द्वारा संचालित आश्रय स्थल (रैन बसेरा) बस स्टैण्ड में कार्य व्यवस्थाओं हेतु आदेश जारी कर विभिन्न दायित्व सौपे है। श्री दुबे ने आश्रय स्थल का होर्डिंग एवं समाचार पत्रों के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करने , आश्रय स्थल में साफ़-सफ़ाई कीटनाशक दवा छिड़काव , सैनिटाइज़र हैंडवॉश उपलब्ध कराने , ठंड से बचाव हेतु अलाव व्यवस्था कराने , आश्रय स्थल में ठहरने वाले हितग्राहियों के स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था किए जाने के साथ साथ अतिक्रमण दल को सर्दी के मौसम में मोबाइल वैन के माध्यम से रात्रि के समय नगर में भ्रमण कर बेघरों को आश्रय स्थल तक सुविधाजनक पहुँचाये जाने के निर्देश दिये है।आयुक्त ने रैन बसेरा में संपूर्ण व्यवस्थाओं का समय समय पर निरीक्षण हेतु पवन कुमार अहिरवार उपायुक्त वित्त को मॉनिटरिंग अधिकारी बनाया है साथ ही संपूर्ण...

ये हीरा सबके हिस्से में आया लेकिन मालोमाल तो वही होगा जो गांठ खोल कर देखेगा, जीवन में ज्ञान नहीं उतारा ये ज्ञान कोरा का कोरा रह गया, संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में बहन पूनम लालवानी जी ने विचार व्यक्त किए

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) जब तक मालिक की मेहर नहीं होती कुछ भी हिस्से में प्राप्त नहीं होता ऐसे कर्मयोगी संत जिन्होंने अपने जीवन को जीकर हमें सिखाया और इनकी कृपा से पले आज इनकी ही गोद में बैठकर आप संतों से आशीर्वाद लेने का यह सुन्दर अवसर मालिक ने बक्शा है। गुरसिख जो नीवा होकर इस सच की पहचान कर लेता है इस रमे हुए राम को जब जान लेता है जो अंग संग समाया हुआ है पत्ते पत्ते में है डाली डाली में कोई जगह खाली नहीं है फिर वो गुरसिख पूरा होता है। जब ब्रह्म ज्ञान मालिक ने बक्श दिया ये अनमोल दात हमारी झोली में आ गई इसके बाद ही भक्ति शुरू होती है जो मालिक ने हमें कर्म बताएं सत्संग सेवा सिमरन यह भक्ति के आधार हैं इन तीनों को अगर गुरसिख करता चला जाता है तो जीवन में हर सुख प्राप्त कर लेता है। सतगुरु अंतर्यामी होते हैं घट घट के अंतर की जानत, भले बुरे की पीर पहचानत। मन में अगर विश्वास है तो हमारे सहज में ही काम बनते चले जाते हैं अगर विश्वास में कमी आ गई फिर हमारे काम बनते बिगड़ जाते हैं। उक्त विचार संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में रविवार के सत्संग में अवतारवाणी के शब्द पर बहन पूनम लालवानी जी ने उपस्थि...

ऑटोनोमस की माँग पर अड़ी एनएसयूआई दिया धरना, सौंपा ज्ञापन, क्षेत्रीय विधायकों एवं स्थानीय सांसद से माँग पूरी करने का आग्रह किया

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) जिले के लीड शासकीय तिलक कॉलेज को ऑटोनॉमस किए जाने की माँग को लेकर एनएसयूआई लगातार संघर्षरत है,एनएसयूआई प्रदेश सचिव अजय खटिक के संयोजन में पूर्व में चलाए गए हस्ताक्षर अभियान के बाद अब कॉलेज के मुख्य गेट पर धरना दिया गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गण एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएँ भी धरने में शामिल हुए।  तिलक कॉलेज के समक्ष भारी पुलिस बल की मौजूदगी रही। धरने को संबोधित करते हुए जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा अंशु ने बताया की यह कटनी में छात्रों के इतिहास की सबसे बड़ी एवं महत्वपूर्ण माँग है, जो जिले के हर छात्र से एवं हर परिवार से जुड़ी है।भाजपा के चारों विधायक एवं सांसद को इस माँग को गंभीरता से लेना चाहिए और छात्र हित में इसे प्रदेश सरकार से जल्द पूरा कराना चाहिए। जिससे छोटी छोटी समस्याओं के लिए जबलपुर रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी की दौड़ छात्रों को ना लगाना पड़े। धरने में पूर्व विधायक सुनील मिश्रा, प्रियदर्शन गौड़, पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष विवेक पांडे, युवा कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता सौम्या राँधेलिया, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी वर्मा, ब्लॉक अध्...

कलेक्ट्रेट में लगी सचित्र प्रदर्शनी का हुआ भव्य शुभारंभ, विधायक श्री जायसवाल ने किया फीता काट कर प्रदर्शनी का शुभारंभ

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आज यहां शुक्रवार 13 दिसम्बर को कटनी कलेक्ट्रेट कार्यालय में राज्य शासन के जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई सचित्र जीवंत जनकल्याण प्रदर्शनी का  विधायक मुड़वारा संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल और कलेक्टर दिलीप कुमार यादव  ने फीता काट कर भव्य शुभारंभ किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर साधना परस्ते, डिप्टी कलेक्टर विवेक गुप्ता, जिला जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नयन सिंह, लोक सेवा जिला प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा और जनप्रतिनिधि, गणमान्यजन और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। प्रदेश के साथ -साथ कटनी जिले में भी मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत जनकल्याण पर्व का आयोजन जारी है। राज्य शासन के जनसंपर्क विभाग द्वारा जनकल्याण पर्व के अवसर पर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कलेक्ट्रेट कार्यालय में सचित्र जीवंत प्रदर्शनी लगाई गई है।इस प्रदर्शनी में विगत एक वर्ष में राज्य सरकार द्वारा लिए  गए जन हितैषी निर्णयों, किये गये महत्वपूर्ण कार्य और उपलब्धियों को प्रदर्शि...

प्रभारी राजा जगवानी कार्यवाहक अध्यक्ष व प्रेम बत्रा की उपस्थिति में माधवनगर में हुई ब्लॉक कांग्रेस की बैठक

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) 16 दिसंबर को भोपाल में मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के नेतृत्व में विधानसभा घेराव किया जाना है तद संबंध में जिला ग्रामीण अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने जिले में प्रभारी नियुक्त कर मुड़वारा विधानसभा में तैयारी को लेकर ब्लॉक माधवनगर अध्यक्ष ईश्वर बहरानी ने एक बैठक बुलाई। कांग्रेस की बैठक में प्रभारी राजा जगवानी, प्रेम बत्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता झम्मटमल ठारवानी, देवीदास तुलस्यानी, नंदलाल चेलानी, वरदमल चांदवानी, जैरामदास गुरुनानी, महाराज कौशलाघीश शर्मा, लक्ष्मण नंदवानी, विजय वाधवानी, रामचंद्र मूलवानी, विक्की पुरूसवानी, रोहित भोजवानी, श्री चंद मनवानी, विजय चांदवानी, सुरेश लालवानी, सच्चानंद झामनानी, पप्पू आडवाणी, अशोक बहरानी, गोविंद कुकरेजा, मनोहर लाल बजाज, श्याम  पाहुजा,  राहुल होतवानी,  अर्जुन मोहानी, विकास सुखानी, मनु तीरथानी एवं अन्य कांग्रेस जनो की उपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस के मुखिया जीतू पटवारी के नेतृत्व में विधानसभा घेराव के लिए रूपरेखा तैयार की और भोपाल जाने की तैयारी की।...

व्यापारियों से मारपीट, शालीमार मार्केट सहित चार मार्केटों के व्यापारी आक्रोशित होकर गिरफ्तारी की मांग लेकर पहुँचे कोतवाली थाने

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) स्टेशन रोड स्थित मार्केटों के व्यापारी आज सुबह आक्रोशित होकर कोतवाली थाने पहुँचे। जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के शालीमार मार्केट में आज सुबह दुकान के बाहर कुछ लोग आपस में मारपीट गाली गलौच कर रहे थे तभी गीता पायल के संचालक अपनी दुकान खोलने पहुंचे ओर विवाद कर रहे युवकों को दुकान के सामने से अलग होने कहा लेकिन उक्त युवक आकाश बर्मन व तीन चार अन्य युवकों ने दुकान के कर्मचारी गोलू पटेल को मारा उसके बाद दुकान संचालक के साथ भी मारपीट की व आसपास के दुकानदारों के साथ भी मारपीट करने लगे इसके बाद चार मार्केट के व्यापारी एकत्र होकर थाने पहुँच गए। थाने पहुंचने पर पुलिस के द्वारा भी अच्छा रवैया ना होने पर व्यापारी और आक्रोशित हो गए व गुंडागर्दी नहीं चलेगी नारे लगाए और कहा की जब तक आरोपी  गिरफ़्तार नहीं होते तब तक मार्केट नहीं खुलेगा। दो घंटे तक व्यापारी एफ आई आर दर्ज कराने जूझते रहे। आरोपियों की वजह से व्यापारी गण आक्रोशित हैं। शिकायत कर्ता लाल चंद मगलानी द्वारा बताया गया कि मेरे दुकान गीता पायल के नाम से आशीर्वाद मार्केट शालीमार मार्केट पर संचलित है आज दिनांक 12 दिसम्बर 24 क...

शी-बॉक्स पोर्टल से निजी-सरकारी कार्यस्थलों में महिला कर्मियों को मिलेगी सुरक्षा

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) -  जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश त्रिपाठी से प्राप्त जानकारी अनुसार कार्य स्थलों पर शी-बॉक्स पोर्टल के माध्यम से किसी कार्यस्थल के वातावरण को महिलाओं के लिए सुरक्षित रखना और उन्हें अधिक समावेशी बनाना है जिसके तहत पोर्टल के माध्यम से कार्यस्थलों पर यौन उत्पीड़न के संबंध में महिलाओं की शिकायत को आसानी से दर्ज हो रही हैं पोर्टल की पारदर्शिता और ऑनलाइन ट्रैकिंग से यह त्वरित निराकरण हेतु बेहद उपयोगी हैं।              पोर्टल ,  कार्यस्थल के नियोक्ताओं को जवाबदेह बनाने तथा कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से संबंधित कानून प्रावधानों के अनुसार रिपोर्टिंग करने के लिए एक प्रभावी माध्यम है। महिलाओं को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से गुमनाम रूप से शिकायत दर्ज करने की सुविधा दी गई है।       शी-बॉक्स पोर्टल की विशेषता है कि यह सार्वजनिक निजी क्षेत्र की सभी महिला कर्मचारियों के लिए सुलभ है। इसका इंटरफेस उपयोगकर्ता को अनुकूल है ,  जो शिकायत दर्ज करने और प्रस्तुत की गई शिकायतों पर नजर रखने में मदद ...

कालोनाईजर लायसेंस एवं भूमि का डायवर्सन स्वीकृत किये बिना की अवैध प्लाटिंग, कलेक्टर ने 15 दिन के भीतर निर्माण हटानें जारी किया अंतिम सूचना पत्र

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) - कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने बरही तहसील के अवैध कालोनाईजर को अंतिम सूचना पत्र जारी करते हुए निर्मित की गई अनाधिकृत कालोनी के सभी चिन्हांकन एवं सभी प्रकार के निर्माण हटाने के लिए  15   दिवसों का समय प्रदान करते हुए अंतिम सूचना पत्र जारी किया है। साथ ही  16   दिसंबर  2024   की शाम  4   बजे कलेक्टर न्यायालय मे पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। ये है मामला              कलेक्टर न्यायालय ने ग्राम बरही के पटवारी हल्का नंबर  10   के भूमि खसरा नंबर  1202/3/ च रकवा  0.642   हेक्टेयर भूमि पर बिना कालोनाईजर लायसेंस एवं भूमि का डायवर्सन स्वीकृत किये बिना अवैध प्लाटिंग करते हुए भूमिस्वामी सुषमा ताम्रकार पिता विश्वनाथ ताम्रकार निवासी बरही द्वारा कृषि भूमि जो वर्ष  2021-2022   के अनुसार खसरा नंबर  1202/3/ च का रकवा  0.642   हेक्टेयर मे से कुल  9   रजिस्टर्ड विक्रय पत्र निष्पादित किये गए है। इसके लिए कलेक्टर श...

युवा कांग्रेस के प्रयास - जिला अस्पताल में अब थैलेसीमिया के मरीजों को मिलेगी सुविधा, राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने दी थी सौगात

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने के उद्देश्य से जिला चिकित्सालय में ब्लड कम्पोनेंट सेपरेशन यूनिट की शुरुआत हो गई है। इस सुविधा के माध्यम से रक्त के विभित्र घटकों को अलग कर जरूरतमंद मरीजों को सही समय पर उपलब्ध कराया जाएगा। खासतौर पर थैलेसीमिया और गंभीर बीमारियों से ग्रसित बच्चों और मरीजों को इससे बड़ा लाभ मिलेगा। इस पहल से कटनी के सैकड़ों मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी। जिला अस्पताल ने इस सुविधा की जानकारी प्राइवेट अस्पतालों और ब्लड बैंकों को भी दी है, ताकि जरूरत पड़ने पर वहां से भी मरीजों को रिफर किया जा सके। यह कदम उन मरीजों के लिए राहत लेकर आएगा, जो आर्थिक समस्याओं के कारण प्राइवेट अस्पतालों में महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा सकते। इस यूनिट में अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई हैं, जो तेजी से और सुरक्षित तरीके से रक्त के घटकों को लग कर सकती है। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने दो साल पहले 30 लाख रुपए  लागत से एफासिस मशीन कटनी अस्पताल को दी है, जो अभी तक उपयोग में नहीं लाई जा रही थी। इस मशीन से ब्लड कंपोनेंट निकालने के लिए लाइन डोनर की जरूरत होती है और प्रक्रिया मे...

महापौर प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई सामान्य प्रशासन विभाग की बैठक

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) महापौर प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता मे 9 दिसंबर को सामान्य प्रशासन विभाग की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति सदस्य पार्षद राजेश भास्कर द्वारा अवगत कराया गया कि निगम के कार्यों एवं व्यवस्थाओं के कुशल संचालन हेतु प्रत्येक माह सामान्य प्रशासन विभाग की बैठक आयोजित किया जाना चाहिए जिससे दिये गये निर्देशों का समय समय पर समीक्षा की जा सके। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व की बैठकों में दिये गये निर्देशों की समीक्षा की गई,जिनमें अन्य विभागों एवं निगमों में कार्यरत कर्मचारियों को वापस बुलाने,न्यायालयों के प्रकरणों की जानकारी,रिक्त पदों की जानकारी,शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दिये जाने एवं प्रचार-प्रसार कराये जाने,जनप्रतिनिधि प्रकोष्ठ में बैठक व्यवस्था एवं जनप्रतिनिधियों के पत्रों पर की गई कार्यवाही,निगम के अधिकारी कर्मचारियों हेतु ड्रेस कोड एवं परिचय पत्र लागू किए जाने,कर्मचारी/अधिकारियों के कक्ष के बाहर नाम पद एवं दायित्वों की सूची लगाये जाने,वाहन शाखा के जर्जर भवन के स्थान पर नवीन भवन हेतु प्रस्ताव एवं कार्यवाही,बस स्टैंड हाका ज़ोन से अतिक्रमण हटाने,बिलैया तलैया...

सायबर सतर्कता, महिला सुरक्षा व नशा मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने कोतवाली पुलिस ने बार्डस्ले स्कूल में चलाया जागरूकता अभियान

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा समाज को नशामुक्त बनाने तथा सायबर संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाहियां किए जाने निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही आमजन को जागरूक किए जाने के लिए स्कूल, कॉलेजों, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, शहर के मुख्य चौराहों में चौपाल लगाकर नशा मुक्ति, महिला सुरक्षा व सायबर जागरूकता अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। आज थाना प्रभारी कोतवाली निरी. आशीष कुमार शर्मा व उनके स्टाफ के द्वारा बार्डस्ले स्कूल कटनी में नशा मुक्ति, महिला सुरक्षा एवं सायबर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें बार्डस्ले स्कूल के प्राचार्य महोदय के साथ समस्त स्टाफ व भारी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा उपस्थित जनों व बच्चों से संवाद करते हुए सायबर के बढ़ते अपराधों के बारे में अवगत कराकर उनसे बचने के उपयों के बारे में बताया। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों ने काफी उत्सुकता के साथ सायबर संबंधी विषय पर संवाद करते हुए उनके मन में उठ रहे प्रश्नों साझा किया। जिनका विधिसंगत उत्तर पाकर बच्चों का ज्ञानवर्ध...