कटनी ( प्रबल सृष्टि ) हाइवे पर अपराध की बढ़ती घटनाएँ चिंता का विषय बन चुकी हैं जिसपर पुलिस प्रशासन द्वारा अगर कड़ाई से कार्यवाही नही की जाती तो अपराधियों के हौंसले बुलंद होते जाएंगे और खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ेगा। स्लीमनाबाद हाइवे पर लुटेरी गैंग सक्रिय है, जो राहगीरों को निशाना बना रही है। पुलिसिया लापरवाही के कारण आए दिन लोग इस गैंग के शिकार हो रहे हैं। सोमवार रात को एक डॉक्टर इस गैंग के शिकार बन गए, जो रात 9 बजे दवाखाने से वापस घर लौट रहे थे। डॉक्टर को तीन मोटर साइकिल सवार युवकों ने निशाना बनाया। मोटर साइकिल अड़ाकर पहले रोका, फिर मारपीट करते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया। मारपीट के कारण डॉक्टर के सिर में चोट आई है।
पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत के आधार पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ लूटपाट का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार तिहारी पुल के पास लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया। स्लीमनाबाद निवासी संदीप तिवारी पेशे से डॉक्टर है और वह ग्राम धूरी में अपना दवाखाना चलाते हैं। बीती रात लगभग 9 बजे दवाखाना बंद करने के बाद घर वापस लौट रहा थे। एनएच 30 पर तिहारी पुलिया के नीचे अचानक से 3 बाइक सवार आए और उनकी गाड़ी के सामने अपनी बाइक अड़ाकर रोक लिया। इससे पहले वह संभल पाते युवकों ने उसके सिर पर रॉड से हमला कर दिया। मारपीट करते हुए नकद लगभग 1530 रुपए और मोबाइल फोन छीनते हुए डॉक्टर की गाड़ी की चाबी ली और वहां से रफू चक्कर हो गए। इससे पहले स्लीमनाबाद के पड़वार निवासी सुरक्षा बल के एक जवान को लुटेरों ने लूटने की कोशिश की थी। इससे पहले जवान की गाड़ी में पत्थर चलाए गए थे लेकिन परिवार के साथ था और वह रुका नहीं और बड़ी घटना टल गई। जब यह घटना लोगों के सामने आई तो इस पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी।
बाहरी चालक नहीं करते हैं शिकायत
इन दिनों कटनी-जबलपुर हाइवे पर स्लीमनाबाद व तेवरी के आस-पास पत्थर मार गैंग सक्रिय है जो शाम होते ही सक्रिय हो जाते हैं और रात के अंधेरे में वाहन चालकों को निशाना बनाते हैं। अगर, वाहन चालक फंस गया, तो उससे लूटपाट कर निकल जाते हैं। कई बार वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। अक्सर बाहरी वाहन चालक होने के कारण मामले की शिकायत नहीं हो रही है। वहीं पुलिस चुप्पी साधे हुए है, गैंग के लोगों पर नियंत्रण करने का प्रयास तक नहीं कर रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी ऐसी गैंग बहोरीबंद बायपास सहित अन्य में सक्रिय थी।
Comments
Post a Comment