Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2024

शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को विधायक संदीप जायसवाल के प्रयासों से मिली बस की सौगात, छात्राओं ने तालियॉं बजाकर किया खुशी का इजहार

कटनी (प्रबल सृष्टि) -   शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को महाविद्यालय तक आवागमन की सुगम सुविधा मुहैया करानें की चिर प्रतिक्षित मांग मंगलवार को देवउठनी एकादशी के पुण्य अवसर पर पूर्ण हुई। लंबे समय से छात्राओं को बस सुविधा मुहैया कराने मुड़वारा विधायक श्री संदीप श्रीप्रसाद के प्रयास फलीभूत हुए और छात्राओं को कॉलेज जानें और कॉलेज से वापस आनें के लिए सौगात के रूप में बस सेवा की सुविधा मिली। शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने बस सुविधा मुहैया करानें के लिए विधायक श्री जायसवाल द्वारा किये गए प्रयासों के लिए विधायक श्री जायसवाल को थैंक यू कहा।  विधायक श्री जायसवाल ने मंगलवार को शासकीय कन्या महाविद्यालय परिसर से गुलवारा एवं पन्ना मोड़ जाने वाली बसों को हरी झंडी दिखाकर, ज्यों ही रवाना किया, त्यों ही खुशी से चहकते छात्राओं के हजारों चेहरों ने तालियॉं बजाकर खुशी का इजहार किया।  महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ चित्रा प्रभात ने छात्राओं के लिए बस सुविधा दिलाने पर विधायक श्री जायसवाल और कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा किए गए विशेष सहयोग और योगदान की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। प्राच

थाने के अंदर पुलिसकर्मियों से अभद्रता और अपशब्द, पुलिस कर रही मामले की जांच

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) सोशल मीडिया में गुरूवार रात से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा वीडियो कोतवाली थाना परिसर का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहे नशे में चूर भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी वहां मौजूद पुलिस कर्मियों को अपशब्द कहते हुए खुलेआम कानून व्यवस्था को चुनौती देते दिखाई दे रहे हैं। जिस तरह भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी थाने के अंदर वर्दी धारी के साथ व्यवहार कर रहे हैं वह दृश्य साफ दर्शाता है कि के नशे में चूर भाजपा के जिम्मेदार पदाधिकारी किस तरह सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं। सोशल मीडिया में आज इसी बात की चर्चा तेज है कि मोहन के राज में भाजपा के पदाधिकारी कानून व्यवस्था की बांसुरी खूब बजा रहे हैं। पुलिस की यह चुप्पी उसकी लाचारी को साफ बयां करती है। सूत्रों के मुताबिक गत 6 नवंबर की देर रात गर्ग चौराहा स्थित एक पान की दुकान में भाजपा युवा मोर्चा के कुछ पदाधिकारी नशे की हालत में खड़े थे। पेट्रोलिंग पर निकले एक अधिकारी ने जब चौराहे में आधी रात इस तरह नशे की हालत में खड़े लोगों को देखा तो उन्होंने भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष पारस जैन व अन्य से वहा

कार्तिक पूर्णिमा से होगा श्री बजरंग कटाये घाट मेले का शुभारंभ, महापौर की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) नगर पालिक निगम कटनी द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री बजरंग कटायेघाट मेले का आयोजन किया जावेगा। मेले को सफल मनोरंजन विभिन्न गतिविधियों के रूप मनाये जाने हेतु महापौर प्रीति संजीव सूरी,निगमाध्यक्ष मनीष पाठक,निगमायुक्त नीलेश दुबे एमआईसी सदस्यों एवं समस्त पार्षद जनप्रतिनिधि गण गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में आज दिनांक 7 नवंबर को आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ परम्परानुसार इस वर्ष भी भव्यता के साथ कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर को मधई मंदिर से जुलूस निकालकर किया जावेगा। मेले को सफल एवं भव्य बनाने हेतु सभी के द्वारा अपने अपने विचार देकर रूपरेखा तैयार की गई,मेले में स्कूल के छात्र -छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम,विज्ञान प्रदर्शनी,खेल,कुश्ती दंगल,स्थानीय कलाकारों को मंच देने हेतु कवि सम्मेलन जैसे कार्यक्रम का आयोजन कर और अधिक मनोरंजक बनाने हेतु विस्तृत चर्चा की गई।इस संबंध में महापौर ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं शाला प्राचार्यों से भी चर्चा करते हुए कार्यक्रम के दौरान सभी व्यवस्थाओं जैसे साफ़ सफ़ाई पार्किंग व्यवस्था, प्राथमिक उपचार, एम्बुलेंस, मोब

महापौर श्रीमती सूरी के प्रयासों से सिविल लाईन की सड़कों में रेलवे कराएगा डामरीकरण का कार्य

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) महापौर श्रीमती सूरी द्वारा नागरिकों को हो रही असुविधा को देखते हुए लगातार गायत्री नगर से सिविल लाइन होते हुए मुड़वारा स्टेशन रोड एवं गायत्री नगर पुलिया से कटनी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 तक सड़क निर्माण को लेकर रेल अधिकारियों से पत्राचार किया जा रहा था। सूरी द्वारा किए जा रहे सतत प्रयासों का परिणाम आज उस समय रंग लाया जब सड़क निर्माण पर चर्चा करने रेलवे के एईएन जेपी पाठक और सब इंजीनियर शैलेश गुप्ता महापौर से मिलने नगर निगम पहुँचे। रेलवे के अधिकार क्षेत्र में जनवरी माह में स्थित सड़कों का निर्माण नगर निगम द्वारा कराए जाने की अनुमति प्रदान करने के लिए जब महापौर ने रेल अधिकारियों से अनुमति प्रदान करने का आग्रह किया था तो जवाब में रेल अधिकारियों ने महापौर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा था कि अब आप निश्चिंत रहें नगर निगम वैसे भी बहुत से कार्य कर रही है। जल्द से जल्द रेलवे खुद ही सड़क का निर्माण कराएगी। इस दौरान रेलवे के अधिकारियों ने महापौर के सामने दूरभाष पर ठेकेदार से उक्त रोड का निर्माण कराए जाने के लिए चर्चा की। चर्चा में ठेकेदार ने नवंबर माह में रोड का काम शु

राज्य सरकार की निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत विधायक श्री जायसवाल ने 35 स्कूली छात्र-छात्राओं को सौंपी साइकिल

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) -  राज्य सरकार की निःशुल्क सायकल वितरण योजना के तहत मुड़वारा विधायक श्री संदीप जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवनगर में समारोह पूर्वक साइकिल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री जायसवाल द्वारा  35   स्कूली छात्र-छात्राओं को साइकिल की चाबी भेंट कर तथा निःशुल्क साईकिल प्रदान किये जाने पर छात्र खुशी से झूम उठे।              कार्यक्रम के दौरान पूर्व पार्षद राजकुमार माखीजा ,  महेश शुक्ला ,  जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी. सिंह ,  सहायक संचालक राजेश अग्रहरी एवं उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य सहित स्कूल स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।              साईकल वितरण कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री जायसवाल ने अपने उदबोधन में कहा कि बच्चों में सर्वांगीण विकास में बाधा न आये इसके लिये सरकार कटिबद्ध है। श्री जायसवाल ने शासन की नीति से अवगत कराते हुए छात्रों को लगातार विद्यालय में उपस्थित रहकर मन लगाकर अध्ययन करने हेतु प्रेरित करते हुए अच्छी शिक्षा प्राप्त कर नगर तथा देश का नाम रोशन करने की बात कही

मानव सेवा ही सच्चा धर्म है, बाबा माधव शाह सेवा मंडल व बाबा माधव शाह चिकित्सालय माधव नगर कटनी की वार्षिक आम सभा का हुआ आयोजन, मंडल द्वारा 200 गरीब परिवारों का भरण पोषण प्रतिमाह किया जाता है, गरीब कन्याओं की शादी में आर्थिक सहयोग सहित अन्य भी दी जाती हैं निःशुल्क सेवाएं

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) हरीराया सतगुरु बाबा ईश्वर शाह साहिब जी की प्रेरणा व आशीर्वाद से जन कल्याण के लिए दिया गया मंत्र मानव सेवा ही सच्चा धर्म है प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बाबा माधव शाह सेवा मंडल व बाबा माधव शाह चिकित्सालय माधव नगर कटनी की वार्षिक आम सभा 2023-24 का आयोजन आज दिनांक 5 नवंबर 2024 दिन मंगलवार दोपहर 12:00 बजे बाबा माधव शाह भवन माधव नगर कटनी में किया गया। बाबा माधव शाह सेवा मंडल का गठन 1961 में सूक्ष्म रूप में शहंशाह सतगुरु बाबा नारायण शाह जी ने प्रारंभ किया यह मंडल सिंधी समाज के निम्न व  गरीब असहाय, लाचार, बेसहारा परिवारों का भरण पोषण हो सके। हाजिरां हुजूर सतगुरु बाबा ईश्वर शाह साहिब जी के पावन सानिध्य व अपार दया मेहर से बाबा माधव सेवा मंडल एक विशाल वट वृक्ष का रूप ले चुका है मंडल द्वारा 200 गरीब परिवारों का भरण पोषण प्रतिमाह किया जाता है।   जिसमें गेहूं व आटा, चावल, दाल, शक्कर, नमक, सर्फ, रिफाइन तेल, साबुन, तोष, बिस्किट, नमकीन, इत्यादि प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को प्रातः 6:00 बजे दिया जाता है व तीज- त्योहार पर फल फ्रूट मिठाइयां का भी वितरण किया जाता है सतगुरु बाबा माधव

आत्मा का दीपक जलाना बहुत जरूरी है आत्मा का दीपक जल गया तो हर समय रोशनी है, सतगुरु के रास्ते जाना तेरे जीवन में बहार रहेगी, संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में महात्मा विजय रोहरा जी ने विचार व्यक्त किए

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) संगत मिलना ही सबसे बड़ी कृपा है संगत में आने से ही हमें सेवा की समझ आती है संतों का सत्कार करना संतों की इज्जत करना यह सारे के सारे गुण जो हैं हमें इस माँ रूपी साध संगत से प्राप्त होते हैं और संगत में आने से ही संतों महात्माओं की कृपा दृष्टि पड़ जाती है सहज में ही आशीर्वाद मिल जाते हैं सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज कह रहे हैं कैसी भी परिस्थिति कैसा भी समय हो कितना भी उतार चढ़ाव हो लेकिन इस साध संगत की नजर पावन कर देगी तेरा जीवन पावन हो जाएगा कुछ भी हो जाए यह संगत को नही छोड़ना। उक्त विचार संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में रविवार के सत्संग में हरदेव वाणी के शब्द पर महात्मा विजय रोहरा जी ने व्यक्त किए। सतगुरु के रास्ते जाना तेरे जीवन में बहार रहेगी, मन में सोच विचार नकारात्मक न रखें हमें सत्य के साथ जोड़ा है जो पावन है शिव है सुंदर है बेरंगा है बेरूपा है जो इसके साथ रहते हैं वह इस निरंकार से बातें करते रहते हैं। सुबह उठते हैं बिस्तर से इस निरंकार  के दर्शन दीदार हो जाते हैं और कहते हैं तेरा शुकर है शुकर है तुम मेरे साथ हो। इस अवस्था में पहुँचाने वाला केवल सतगु

69 वें मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों में किया गया दीप प्रज्वलन

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) 69 वें मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर नगर निगम द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों यथा घंटाघर, झंडा बाजार, सुभाष चौक, मिशन चौक, महारानी लक्ष्मीबाई चौक और माधवनगर चौराहे पर दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शासन के  विकसित भारत और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की अवधारणा को सफल बनाने के साथ कार्यों और योजनाओं को सफल बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है, इसी क्रम में इस दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में महापौर प्रीति संजीव सूरी,निगमायुक्त नीलेश दुबे,निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, भाजपा जिला महामंत्री सुनील उपाध्याय,एमआईसी सदस्य सुभाष साहू,डॉ रमेश सोनी, जयनारायण निषाद, अवकाश जायसवाल,शशिकांत तिवारी ,सुमन राजू माखीजा, पार्षद वंदना राजकिशोर यादव,अक्षय श्रीवास्तव,उपायुक्त पी.के अहिरवार,प्र कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक,  सहा यंत्री आदेश जैन ,सुनील सिंह,अनिल जायसवाल, उपयंत्री संजय मिश्रा,अश्वनी पांडेय,जे.पी सिंह बघेल, शैलेंद्र प्यासी, प्र कार्यालय अधीक्षक नागेंद्र पटेल,खाद्य प्रभारी रविशंकर पांडेय,गणेश बिचपुरिया, स्टेनो आयुक्त आलोक तिवारी, पंकज

राइस मिलों का 70 से 80 करोड़ का भुगतान कराने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) राइस मिल एसोसिएशन ने विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक आसरानी एवं महेश मेहानी ने कलेक्टर को राइस मिलों का भुगतान नहीं होने एवं अन्य समस्याओं से अवगत कराते हुए शासन स्तर पर उनका निराकरण कराने का अनुरोध किया। गौरतलब है कि कटनी जिले के मिलर्स का लगभग 75 से 80 करोड़ रुपये का भुगतान लंबित है। भुगतान नहीं होने एवं अन्य नीतिगत समस्याओं का निराकरण नहीं होने से आगामी मिलिंग भी प्रभावित होगी।