कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधव नगर के ग्राम पंचायत चौराहे पर दिन में और शाम के समय कई बार जाम की स्थिति बन जाती है चारों तरफ से आने वाले वाहन ऐसे जाम में फंस जाते हैं जिससे निकलना बहुत ही मुश्किल हो रहा है ऐसा ही एक जाम गुरुवार शाम को लगा।
आधे आधे घंटे का जाम कई बार लग जा रहा है चौराहे पर जिससे यहां से निकलना कई बार मुश्किल होता है, यहां चारों तरफ से आने वाले वाहन जल्दी में कहीं से भी घुसने की कोशिश के चक्कर में जाम जैसी स्थिति निर्मित करते हैं लेकिन यहां किसी भी प्रकार की यातायात पुलिस की कोई व्यवस्था कभी दिखाई नहीं देती जिससे यह अराजक स्थिति दिन में कई बार बनते देखी जा सकती है। इस वजह से लोगों का बेवजह समय खराब होता है और पेट्रोल भी बर्बाद होता है।
अगर किसी को इमरजेंसी हो या कोई एंबुलेंस हो और वह आधे आधे घंटे यहां फंसी रहे तो निश्चित ही इसके परिणाम खराब और अप्रिय आ सकते हैं जिम्मेदार जनों को इस चौराहे पर व्यवस्था रखनी चाहिए जिससे बार-बार जाम न लग सके और यातायात सुचारू रहे।
Comments
Post a Comment