कटनी ( प्रबल सृष्टि ) विगत लंबे समय से कटनी जिले में शासकीय मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग की जा रही है जिसमें जिला जन अधिकार मंच के साथ-साथ अन्य सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक संस्थाओं ने समय-समय पर ज्ञापन आंदोलन किए हैं किंतु सरकार का ध्यान इस और नहीं जा रहा है।
पूर्व में ज्ञापन धरना प्रदर्शन के साथ-साथ मशाल जुलूस एवं कटनी बंद सफल आयोजन भी हो चुका है किंतु सरकार ने अन्य जिलों को शासकीय मेडिकल कॉलेज दिया। किंतु भाजपा सरकार ने कटनी जिला में पीपीपी मॉडल से निजी मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए अधिसूचना कर जनता के साथ धोखा किया है जबकि कटनी जिला रेल का बड़ा जंक्शन होने के साथ-साथ नेशनल हाईवे औद्योगिक प्रतिष्ठान जैसी आयुध निर्माणी एसीसी फैक्ट्री रबर फैक्ट्री एवं कई जिलों की सीमा से जुडा हुआ है जहां प्रतिदिन पन्ना दमोह सतना शहडोल जिले सीमा अंतर्गत ग्रामीण अपना ईलाज कराने जिला अस्पताल आते हैं किंतु जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते शासकीय मेडिकल कॉलेज की जगह पीपीपी मेडिकल कॉलेज की घोषणा की गई। 11 जुलाई 2024 को शासकीय जिला अस्पताल कटनी को पीपीपी मॉडल में निजी हाथों में सौंपने के लिए टेंडर जारी कर कटनी की जनता के साथ धोखा किया गया है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता अतः इस संबंध में जिला जन अधिकार मंच द्वारा मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री के नाम कलेक्टर कटनी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया कि शासकीय जिला अस्पताल को निजी हाथों में न सौंपा जाए व जारी टेंडर 11/7/2024 को निरस्त किया जाय अगर सरकार इस ओर ध्यान नहीं देती है तो कटनी की सभी सामाजिक सांस्कृतिक संस्थाएं जिला जन अधिकार मंच एवं कटनी के जागरूक नागरिकों द्वारा संघर्ष तेज किया जाएगा।
Comments
Post a Comment