महानदी के पुल पर ग्रामीणों का हंगामा, आक्रोशित भीड़ ने फिर से पुल की मरम्मत करवा कर जल्द चालू करवाने की मांग की
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) विजयराघवगढ़ बरही तहसील के महानदी पुल पर मंगलवार सुबह से ही आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा हंगामा कर आवागमन बंद करने की धमकी दी जा रही थी, बिगड़ते माहौल को देख पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली थी और भारी पुलिस फोर्स बुला लिया बज्र वाहन भी साथ में था।
आक्रोशित लोगों की हजारों की भीड़ देखते देखते इकट्ठा हो चुकी थी। उसका मुख्य कारण एक हफ्ता पहले किसी के द्वारा पुल पर लगा बैरीकेड उखाड़ कर फेंक दिया गया था, जिससे भारी वाहनों का भी आवागमन शुरू हो चुका था। प्रशासन को जानकारी लगी तो लगी तो तुरंत मौके पर पहुंचकर बैरीकेड की जगह गुस्सा में नियमों को दर किनारा करते हुए पुल के दोनों तरफ जेसीबी मशीन के द्वारा खाई खुदवा दी। बताया जाता है कि प्रशासन के द्वारा खुदवाई गई खाई में लोग प्रतिदिन गिरकर चोटिल होने लगे थे। किसी का सिर फूटा किसी का हाथ टूटा किसी का पैर टूटा। पिछले दिनों डीघी निवासी बाइक चालक युवक उसी खाई में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका उपचार कटनी के बाद जबलपुर में चल रहा है। उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। लोगों के प्रतिदिन खाई में गिरकर चोटिल होने से ग्रामीणों एवं क्षेत्र की जनता आक्रोशित होकर आर पार की लड़ाई लड़ने पुल पर इकट्ठा हो गए।
जानकारी के मुताबिक एसडीओपी और एसडीएम की सूझबूझ से आक्रोशित भीड़ शांत हुई और फिर एसडीओपी की अहम भूमिका से खाई को भरवाया गया। सुचारू रूप से आवागमन चालू करवाया गया। गुस्साए भीड़ को संतुष्ट कर वापस भेजा गया। प्रशासन के द्वारा खुदवाई गई खाई को ग्रामीणों ने गलत बताया। प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित भीड़ ने फिर से पुल की मरम्मत करवा कर जल्द चालू करवाने की पुरजोर मांग की है। मौके पर उपस्थित एस.डी.एम महेश मंडलोई, तहसीलदार श्री वर्मा, एसडीओपी केपी सिंह, बरही थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव खितौली चौकी प्रभारी केके पटेल एवं भारी पुलिस बल मौजूद था।
Comments
Post a Comment