Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2024

निजी पैथोलॉजी लैब का संचालन केवल योग्यताधारी पैथोलॉजिस्ट द्वारा ही सुनिश्चित किया जाए, संचालन में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) - प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए हैं कि निजी पैथोलॉजी लैब का संचालन केवल योग्यताधारी पैथोलॉजिस्ट द्वारा ही सुनिश्चित किया जाए ,  जो मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान परिषद अधिनियम , 1987   की धारा  13   और  24   के तहत आवश्यक अर्हताओं को पूर्ण करते हों। कोई भी निजी प्रयोगशाला केवल तकनीशियन द्वारा संचालित नहीं की जा सकती। प्रयोगशाला तकनीशियन केवल उसी लैब में कार्य कर सकते हैं जो योग्यताधारी पैथोलॉजिस्ट द्वारा संचालित अथवा पर्यवेक्षित हो। प्रमुख सचिव ने समस्त निजी पैथोलॉजी लैब और कलेक्शन सेंटर के संचालन में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। ताकि आमजन को समुचित एवं गुणवत्तापूर्ण जांच रिपोर्ट उपलब्ध हों। इसके अलावा सभी निजी पैथोलॉजिस्ट को  15   दिनों के भीतर उन पैथोलॉजी लैब्स की सूची और अपने उपस्थिति समय की जानकारी ,  जिसमें वे सेवाएं प्रदान कर रहे हैं ,  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रस्तुत करनी होगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया

एस डी एम सहित अधिकारियों ने की पटाखा दुकानों की जांच

कटनी (प्रबल सृष्टि ) -  केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देशों के अनुरूप मंगलवार को  एस. डी. एम. मुड़वारा  प्रदीप मिश्रा ,  उपायुक्त पवन अहिरवार  ,  तहसीलदार मुड़वारा और राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक  सुधांशु तिवारी क्षेत्रीय अधिकारी एवं आर. पी. शुक्ला जिला प्रभारी अधिकारी ,  भाग्यश्री सुहाने,  जे पी शुक्ला मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कटनी एवं टीम द्वारा माधव नगर द्वारका सिटी एवं तिलक कालेज  स्थित पटाखा दुकानों की जाँच की गई।    लायसेंस धारक पटाखा विक्रेताओं को निर्धारित मानकों के अनुरूप पटाखा विक्रय किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। स्थल पर ही पटाखों की जांच की गई। जो निर्धारित मानकों के अनुरूप पाए गये । सभी प्रकरणों में निर्धारित मानकों के तहत सुरक्षा व्यवस्था पाई गई। इसके अलावा नगरनिगम , राजस्व विजली सहित प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा संयुक्त भ्रमण भी किया जा रहा है।

दीपावली के पहले धनतेरस पर आई.एच.एस.डी.पी. योजना के 20 हितग्राहियों को सौंपी ख़ुशियों की चाबी, महापौर प्रीति संजीव सूरी,निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने सभी लाभार्थियों को दी शुभकामनाएँ

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) आज 29 अक्टूबर को आईएचएसडीपी आवास योजनांतर्गत 20 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। महापौर प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक एवं एमआईसी सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति में दीपावली के इस ख़ास अवसर पर 20 हितग्राहियों को ख़ुशियों की चाबी देते हुए इन्द्रानगर, प्रेमनगर, अमकुही एवं अमीरगंज क्षेत्र में भवन आवंटन किए गये है। इस अवसर पर महापौर सूरी ने शासन की इस योजना का महत्व बताते हुए सभी हितग्राहियों के सपने पूरे होने पर ख़ुशियों की इस ख़ास धनतेरस एवं दीपावली की शुभकामनाएँ दी।इस दौरान एमआईसी सदस्य बीना बैनर्जी,डॉ रमेश सोनी, सुभाष साहू,शशिकांत तिवारी, पार्षद शकुंतला सोनी,प्र कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा,प्र सहा यंत्री सुनील सिंह,उपयंत्री अश्वनी पांडेय,प्र कार्यालय अधीक्षक नागेंद्र पटेल सहित निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

निरंकार का रूप जान के सारा संसार इसका मानो, ज्ञान की दात जो झोली में आ गई अब मुझे अपने आप को संवारना है, ज्ञान की रोशनी को लेकर संसार में चलें, संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में बहन रिया वतनानी जी ने विचार व्यक्त किए

कटनी ( मुरली पृथ्यानी )   सभी अपने घरों से प्रेम विश्वास और लगन का तोहफा सतगुरु के लिए लाए हैं सभी के चेहरे ऐसे नूरो नूर ऐसे चमकदार कि सतगुरु मां सभी के भावों को परवान करे। आदरणीय महापुरुषों की यह सजाई बगिया में हम सतगुरु की छांव में बैठे हैं और इसका कीर्तन कर रहे हैं यह बहुत बड़ी कृपा है, ज्ञान सरोवर में ज्ञान के मोतियों के बीच हमें बैठाया है। सतगुरु ने हमारी झोलियों में अनंत अनंत खुशियों के भंडार डालें और सभी ज्ञान से भी परिपूर्ण है ब्रह्म ज्ञान की दात भी सभी के हिस्से आई हुई है तो यह निरंकार के दर्शन करते हुए सतगुरु का शुकर अदा कर पा रहे हैं और सभी इस संगत में बैठकर इसका आनंद प्राप्त कर रहे हैं सुकून प्राप्त कर रहे हैं तो वही सुकून दासी आशीर्वाद रूप में अपनी झोली में भी चाहेगी, आप संत बड़े महान हैं  इतना विश्वास इतना प्रेम उनके हिस्से ही आता है जो सतगुरु पर पूर्ण समर्पित होते हैं जो सतगुरु से प्रेम करते हैं। उक्त विचार संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में रविवार के सत्संग में अवतारवाणी के शब्द पर बहन रिया वतनानी जी ने उपस्थित साध संगत के समक्ष व्यक्त किए। उन्होंने कहा  साध संगत  एक शि

सदबुद्धि यज्ञ एवं घंटी बजाकर भाजपा सरकार को जगाएंगे - एनएसयूआई

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) प्रदेश स्तर पर एनएसयूआई द्वारा कैंपस चलो अभियान चलाया जा रहा है। भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ छात्र हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दे जैसे पेपर लीक पर कड़ा क़ानून, छात्रवृत्ति पर लोकसेवा गारंटी, सबको शिक्षा सबको प्रवेश अन्तर्गत सीट बढ़ाने की माँग, इसी सत्र में छात्र संघ चुनाव कराने की माँग को लेकर छात्र माँग पत्र प्रत्येक कॉलेजों में सौपा जा रहा है व छात्रों से समर्थन माँग जा रहा है। एनएसयूआई का कहना है प्रदेश की मोहन यादव सरकार छात्रों को लेकर संवेदनशील नहीं है जिसके विरोध में समूचे प्रदेश में एनएसयूआई ने घंटी बजाकर सरकार को जगाने हेतु प्रदर्शन किया है जिसपर कटनी एनएसयूआई ने ज़िला अध्यक्ष शुभम् मिश्र के नेतृत्व में शासकीय तिलक कालेज के समक्ष सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन कर सरकार को सद्बुद्धि देने की आहुति दी साथ ही घंटी बजाकर सरकार को जगाने का कार्य किया। शुभम् मिश्रा ने बताया कि भाजपा सरकार एनएसयूआई द्वारा उठाई जा रही महत्वपूर्ण माँगों को गंभीरतापूर्वक नहीं लिया जा रहा है जिसके विरोध में एनएसयूआई आंदोलनरत है, अगली कड़ी में छात्र हितों में उग्र स्तर पर घेराव किए जाएँगे। सद्बुद

दीपावली पर्व को देखते हुए सभी वार्डों में विशेष सफाई अभियान और नालियों की सफ़ाई व्यवस्था के महापौर ने दिए निर्देश

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) आगामी त्योहारों को देखते हुए शहर की सफ़ाई व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाने हेतु महापौर प्रीति संजीव सूरी ने 22 अक्टूबर को निगमायुक्त नीलेश दुबे,एमआईसी सदस्य सुभाष साहू एवं निगम के स्वास्थ्य अमले के साथ एक आवश्यक बैठक ली।   बैठक में महापौर सूरी ने सफ़ाई व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर आगामी दीपावली पर्व को देखते हुए नगर निगम सीमांतर्गत सभी वार्डों में विशेष सफ़ाई अभियान चलाते हुए सभी नालियों की सफ़ाई कर कीटनाशक दवा छिढ़काव किए जाने, स्लम एरिया खुली नालियों हेतु रोस्टर के अनुसार फोगिंग मशीन भेजने, प्रत्येक ज़ोन में सफ़ाई टीम भेजते हुए नियमित सफ़ाई किए जाने के साथ साथ आवश्यकतानुसार दल बना कर कार्य किए जाने के निर्देश दिये है साथ यह भी सुनिश्चित करने कि एमएसडब्ल्यू की गाड़ी प्रतिदिन डोर टू डोर कचरे का नियमित संग्रहण करते हुए कही भी कचरे को खुला न छोड़े एवं सभी नागरिकों को कचरा रोड में न फेकनें हेतु जागरूक कर शहर को सुंदर एवं स्वच्छ रखने हेतु युद्ध स्तर पर कार्य किए जाने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। बैठक में निगमायुक्त श्री दुबे,एमआईसी सदस्य स्वास्थ्य प्रभारी अध्यक्ष सु

मात्र 1 धंटे में गरीबी रेखा सर्वे सूची में नाम जोड़े जाने से बेहद खुश है दिव्यांग फूलमती

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) -  जिले के हर पात्र हितग्राही को शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके इस हेतु कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में जिले के विभागीय अधिकारियों द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे है।              इसी तारतम्य में विकासखंड विजयराघवगढ़ की ग्राम सिनगौड़ी उबरा निवासी वयोवृद्ध दिव्यांग महिला श्रीमती फूलमती प्रजापति पति भदई प्रजापति नायब तहसीलदार कार्यालय में बैसाखी के सहारे पहुंचीं। दिव्यांग फूलमती नें नायब तहसीलदार वृत सिनगौडी उबरा पी.के.वर्मा से बताया कि वे एक दिव्यांग महिला है तथा आर्थिक स्थिति भी ठीक न होनें के कारण विगत कई दिनों से गरीबी रेखा सर्वे सूची में नाम जुड़वाना चाहती है ताकि उन्हे नियमानुसार शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।              नायब तहसीलदार श्री वर्मा द्वारा दिव्यांग फूलमती प्रजापति की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल ही जनपद पंचायत के माध्यम से आवेदिका का गरीबी रेखा की सूची में नाम जोड़ने संबंधी आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कराई जाकर ,  जांच उपरांत पात्र पाए जाने पर  1   घंटे के अंदर ही दिव्यांग फूलमती प्रजापति का गरीबी रेखा सूच

महापौर प्रीति संजीव सूरी सहित सभी महिलाओं ने पति की दीर्धायु की कामना करते हुए चंद्रमा को दिया अर्ध्य

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सुहागिन महिलाओं के लिए विशिष्ट त्योहार करवा चौथ का निर्जला व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 20 अक्टूबर रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। जिसमें कटनी महापौर प्रीति संजीव सूरी एवं सभी सुहागिन महिलाओं ने इस विशिष्ट व्रत को रख कर विधि विधान से पूजा अर्चन किया। सभीं सुहागिन महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर दुबे कॉलोनी स्थित नीलम खुराना के निवास पर सुखी वैवाहिक जीवन के लिए निर्जल निराहार होकर पूजा कर,चंद्र दर्शन उपरांत चंद्रमा को अर्ध्य देते हुए पति की दीर्घायु एवं स्वस्थ्य जीवन हेतु कामना की।

खराब रिजल्ट, सिटी बस व कॉलेज पहुँच मार्ग को लेकर एनएसयूआई का महिला कॉलेज में प्रदर्शन

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा हाल में घोषित किए गए महिला कॉलेज कटनी के बीएससी द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणामों में 90 प्रतिशत छात्राओं के परिणाम फेल आने,आवागमन हेतु सिटी बस प्रारंभ करने व गर्ल्स कॉलेज पहुँच मार्ग जल्द बनवाने की माँग को लेकर एनएसयूआई ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया। जानकारी देते हुए मप्र एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अजय खटिक ने बताया कि शहर से दूर गर्ल्स कॉलेज खोल दिया गया है,हमारी बहनों के आवागमन का कोई ध्यान नहीं रखा गया,ना ही पहुँच मार्ग बनाया गया, हाल ही में घोषित हुए बीएससी द्वितीय वर्ष की परीक्षा परिणामों में 90 प्रतिशत छात्राएं फेल हो गई है।एनएसयूआई कि माँग है कि छात्राओं की परीक्षा शुल्क वापस किया जाये व कापियों का पुनः मूल्यांकन किया जाए।एनएसयूआई द्वारा छात्र नेताओं एवं कॉलेज की छात्राओं द्वारा कॉलेज  गेट पर उग्र प्रदर्शन किया।कॉलेज परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया,स्थिति बिगड़ती देख एसडीएम प्रदीप मिश्रा मौक़े पर पहुँचे व उन्होंने कॉलेज रोड 3 माह के अंदर बनवाने,सिटी बस एक हफ़्ते में प्रारंभ करने व एक हफ़्ते में परीक्षा परिणामों का पुनः मूल्य

सोशल मीडिया पर लाल-नीली बत्ती लगी बोलेरो वाहन के साथ केक काटने और हर्ष फायरिंग करने वाले वीडियो पर पुलिस ने की कार्रवाई

कटनी ( प्रबल सृष्टि )  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो पर त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोषियों को हिरासत में लिया है। यह वीडियो, जिसमें लाल-नीली बत्ती लगी बोलेरो वाहन (वाहन क्रमांक MP 21 TA 10 62) के बोनट पर केक काटते हुए और हर्ष फायरिंग करते हुए कुछ व्यक्तियों को दिखाया गया था, सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया। इस घटना के कारण जनसामान्य में भ्रम का माहौल बन गया था। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन  ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और डीएसपी प्रभात शुक्ला के मार्गदर्शन में, थाना माधव नगर प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर की टीम ने तुरंत जांच शुरू कर तत्काल कार्रवाई की। थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम जिसमें आरक्षक चंद्रेश, भानु प्रकाश पांडे, महेश चौधरी, अर्जुन सिंह और नंदन शामिल थे, ने तत्परता से कार्रवाई की। बोलेरो वाहन के चालक चंद्रशेखर यादव निवासी अमीरगंज, और उनके अन्य साथियों को हिरासत में ले लिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि वायरल

सबर सिदक दा चोला होवे तेरा इक सहारा रहे, गुरसिख इस सत्य को जानता है अगर इसकी मर्जी है तो होके रहेगी, गुरसिख मन वचन कर्म से एक होता है, संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में सतना से पधारे संयोजक एवं ज्ञान प्रचारक महात्मा डॉ जगदीश शेवानी जी ने विचार व्यक्त किए

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) सबर सिदक दा चोला होवे तेरा इक सहारा रहे। शहंशाह बाबा अवतार सिंह जी महाराज अवतारवाणी के शब्द के माध्यम से एक गुरसिख, एक भक्त के जीवन को प्रकट कर रहे हैं, हमारे सामने जाहिर कर रहे हैं इंसान को एक जागृति दे रहे हैं कि इंसान भी इन गुणों को अपना ले और सुख पूर्वक आनंद पूर्वक इस जीवन को जिए। जो इंसान सतगुरु की शरण में आकर के शरणा गत्वों करके गुरु की कृपा को प्राप्त करके अर्थात इस सत्य निराकार पार ब्रह्म परमात्मा का ज्ञान प्राप्त कर लेता है परम ज्ञान की प्राप्ति कर लेता है वो उसी क्षण गुरसिख की श्रेणी में आ जाता है गुरसिख कहलाता है और जिस गुरसिख का इस सत्य निराकार प्रभु पर इस ईश्वर पर अटूट विश्वास होता है वो गुरसिख एक सच्चा भक्त होता है यह शहंशाह बाबा अवतार सिंह जी महाराज शब्द के माध्यम से समझा रहे हैं। जिसने ज्ञान प्राप्त किया है गुरु की शरण में आकर गुरु की कृपा को प्राप्त किया है, हर कार्य में भक्ति भाव में रह करके केवल सतगुरू का सहारा लेते हैं इस सत्य निराकार पार ब्रह्म परमात्मा का सहारा, गुरसिख के दस सहारे नहीं हुआ करते हैं तेरा एक सहारा रहे केवल इस एक सहारे पर सतग

महापौर प्रीति संजीव सूरी ने निगमाध्यक्ष एवं निगमायुक्त के साथ किया निर्माणाधीन दुगाड़ी नाला ब्रिज एवं ट्रांसपोर्ट नगर का आकस्मिक निरीक्षण

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) महापौर प्रीति संजीव सूरी ने 19 अक्टूबर को निगमाध्यक्ष मनीष पाठक एवं निगमायुक्त नीलेश दुबे के साथ संयुक्त रूप से कटाये घाट सुरम्य पार्क मार्ग स्थित निर्माणाधीन दुगाड़ी नाला ब्रिज का आकस्मिक निरीक्षण किया।इस दौरान संबंधित ठेकेदार को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए उपयोग में ली जाने वाली सामग्री की जाँच करते हुए कार्य शीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए। पुरैनी स्थित ट्रांसपोर्ट नगर का भी किया निरीक्षण महापौर,निगमाध्यक्ष एवं निगमायुक्त द्वारा पुरैनी स्थित ट्रांसपोर्ट नगर पहुँच कर सभी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया साथ ही ट्रांसपोर्टर्स को संचालन के दौरान किसी भी प्रकार कि कठिनाइयों का सामना न करना पड़े इस हेतु उपस्थित ट्रांसपोर्टस से चर्चा करते हुए सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा प्रकाश ,साफ़-सफ़ाई,पेयजल इत्यादि सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य डॉ. रमेश सोनी, सुभाष साहू,शशिकांत तिवारी,तुलसा गुलाब बेन,पार्षद शकुंतला सोनी,प्र कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा,राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद

मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग की तीन प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही, नमकीन एवं मिठाई के लिए गए नमूने, दुकानों मे मिली गंदगी

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) -  मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर आगामी त्योहारों को ध्यान मे रखते हुए खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा खाद्य पदार्थाे की जांच का अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।              इसी तारतम्य में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओ.पी.साहू ने बताया कि खाद्य सुरक्षा की टीम द्वारा तीन प्रतिष्ठानों दीपक नमकीन माधवनगर कटनी ,  शानू स्वीट्स और बाहुबली स्वीट्स सिल्वर टॉकीज रोड की जांच की गई। जांच के दौरान दुकानों में साफ-सफाई नहीं पानें पर सफाई के निर्देश दिए गए।मिष्ठान दुकानों में मिठाईयों के निर्माण में उपयोग होने वाले खाद्य रंग का उपयोग कम से कम करने व आई.एस.आई.मार्क वाले खाद्य रंग का ही उपयोग करनें के निर्देश दिए गए।              जांच के दौरान दीपक नमकीन में नमकीन के दो नमूने मानक स्तर की जांच हेतु लिए गए। वहीं सिल्वर टॉकीज रोड स्थित शानू स्वीट्स से दूध बर्फी व पेडे़ का नमूना तथा बाहुबली स्वीट्स से खोवा पेड़ा व मगज के लड्डू के नमूने जांच हेतु लिए गए। उक्त खाद्य पदार्थाे के नमूने जांच हेतु भोपाल राज्य प्रयोगशाला भेजने की कार्यवाही की जा रही

33 के. व्ही एवं 11 के.व्ही लाइनों के रखरखाव कार्य के चलते विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित, 18 से 29 अक्टूबर तक प्रातः 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक आपूर्ति रहेगी प्रभावित

कटनी (प्रबल सृष्टि) -   अधीक्षण अभियंता (संचा-संधा) वृत्त मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने आम नागरिकों को सूचित किया है कि कटनी शहर संभाग अंतर्गत 33 के. व्ही एवं 11 के.व्ही लाइनों के रखरखाव कार्य हेतु होने के कारण शुक्रवार 18 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा। जिसके अंतर्गत 18 अक्टूबर को 11 के.व्ही सिटी-6, 19 अक्टूबर को 11 के.व्ही खिरहनी, 20 अक्टूबर को 11 के.व्ही बरगवां इंडस्ट्रियल, 22 अक्टूबर को 11 के.व्ही कछगवां फीडर, 23. अक्टूबर को 11 के.व्ही डन फीडर, 24 अक्टूबर को 11 के.व्ही एनकेजे फीडर, 26 अक्टूबर को 11 के. व्ही सायना फीडर, 27 अक्टूबर को 11 के.व्ही कलेक्ट्रेट, 28 अक्टूबर को 11 के.व्ही मानसरोवर एवं 29 अक्टूबर को 11 के.व्ही डन फीडरों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों से जुड़े उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। ये क्षेत्र रहेंगे प्रभावित विद्युत सप्लाई बाधित होने के दौरान साईं मंदिर के पीछे का क्षेत्र, पन्ना कोड, कुठला थाना पुरैनी, शिवाजी नगर, अहमदनगर, केडीसी कॉलेज, संत नगर, आधारकाप, रोशन नगर, सांईपु

77वें निरंकारी संत समागम की सेवाओं का विधिवत शुभारंभ, सेवा को भेदभाव की दृष्टि से न देखकर निष्काम भाव से करे - सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज

सतना ( प्रबल सृष्टि ) इस संसार में अनेक प्रकार के लोग रहते हैं जिनकी अलग-अलग भाषा, वेश-भूषा, खान-पान, जाति, धर्म और संस्कृति आदि हैं। पर इतनी विभिन्नताओं के रहते भी, हम सब में एक बात सामान्य है कि हम सब इंसान हैं। कैसा भी हमारा रंग हो, वेश हो, देश हो या खान-पान, सबकी रगों में एक सा रक्त बहता है और सब एक जैसी सांस लेते हैं। हम सब परमात्मा की संतान हैं। इसी भाव को अनेक संतों ने अलग-अलग समय और स्थानों पर अपनी भाषा और शैली में ‘समस्त संसार, एक परिवार’ के सन्देश के रूप में व्यक्त किया। पिछले लगभग 95 वर्षों से संत निरंकारी मिशन भी इसी सन्देश को न केवल प्रेषित कर रहा है, बल्कि अनेक सत्संग और समागम का नियमित रूप से आयोजित कर, इस सन्देश का जीवंत उदाहरण भी पेश कर रहा है। मिशन के लाखों भक्त इस वर्ष भी 16, 17 और 18 नवंबर 2024 को संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल, समालखा, हरियाणा में होने वाले 77वें वार्षिक निरंकारी संत समागम में पहुँचकर मानवता के महाकुम्भ का एक बार फिर से नज़ारा सजाने जा रहे हैं। देश-विदेश से आने वाले ये भक्त जहाँ सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज और सत्कारयोग निरंकारी राजपिता रमित जी के

मां विंध्यवासिनी देवीधाम पिपरहटा में साहित्यकारों का हुआ सम्मान, कवियों ने शानदार रचनाएं पढ़कर आयोजन में लगाए चार चांद

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) काव्य गोष्ठी में जिले के कवियों ने एक से बढ़कर एक रचनाओं का पाठ कर उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यहां कवियों को सम्मानित भी किया गया। जिले के समीप ही स्थित ग्राम पिपरहटा में स्थित मां विंध्यवासिनी देवीधाम में जबलपुर की विदुषी कथा वाचक कृष्ण निशा तिवारी एवं आलोचक अशोक श्रीवास्तव की विशेष उपस्थिति में आयोजन हुआ। मां विंध्यवासिनी की भव्य प्रतिमा के समक्ष पूजन के उपरान्त हवन, आरती, कन्या भोज हुआ जिसके बाद भक्तों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। इसी क्रम में  पीएमजी शिक्षा-कला शोध समिति, जबलपुर के तत्वावधान में कटनी के चर्चित कवियों में देवेंद्र पाठक, रामनरेश विद्यार्थी, ठाकुर राजेंद्र सिंह, अनिल मिश्रा, अजय सिंह बघेल, डॉक्टर वीपी वीपी, अजय त्रिपाठी, ललन विष्वकर्मा आदि ने काव्य पाठ किया और कार्यक्रम को सार्थकता प्रदान की। जिन कवियों ने पूर्व में हिंदी साहित्य सम्मेलन, कटनी द्वारा बुंदेली लोक साहित्य के विद्वान, शिक्षाविद् डॉ. पूरनचंद श्रीवास्तव के स्मृति जन्मोत्सव समारोह के अंतर्गत काव्य पाठ किया था उन्हें मोतियों की माला एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। अति

कलेक्टर की अभिनव पहल - ग्राम पंचायतों मे शुरू हुई जनसुनवाई, ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए जिला मुख्यालय और विकासखंड व तहसील मुख्यालय नहीं आना पड़ेगा

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) -    कटनी जिले नें मंगलवार को ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई का आयोजन कर प्रदेश में इतिहास रच दिया। ग्राम पंचायत मे जनसुनवाई शुरू होंने से अब ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए जिला मुख्यालय और विकासखंड व तहसील मुख्यालय नहीं आना पडेगा। बल्कि ग्राम पंचायत स्तर पर ही उनकी समस्या व शिकायतों की अब सुनवाई हो सकेगी।              कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर मंगलवार  15   अक्टूबर को जिले की सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों मे जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई मे संबंधित ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव ,  रोजगार सहायक और पटवारी की उपस्थिति रही।              प्रदेश के इतिहास मे संभवतः यह पहली बार है ,  जब प्रदेश के किसी जिले की ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई शुरू की गई है। संवंदनशील और जनोन्मुखी प्रशासन की सोच के साथ जिले में शुरू किये गए इस अभिनव नवाचार के प्रणेता एवं सूत्रधार कटनी कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित जनसुनवाई में इसी दिन शाम  5   बजे तक प्रत्येक ग्राम पंचायत को गूगल शीट में प्राप्त सभी आवेदन पत्रों की जानकारी

अगर जीरो के साथ एक लगा दिया जाए तो कीमत पड़ जाती है, ज्ञान के बगैर हमारी कोई कीमत नहीं है, मन का नाता इस परमात्मा से जुड़ा रहे, संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में रविवार के सत्संग में बहन पूनम लालवानी जी ने विचार व्यक्त किए

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) शुकराना सतगुरु माँ का और आप जैसे ज्ञानी संतों का हर पल शुकराना आप संतों से कुछ सीखने के लिए ही मिला। यही भाव हमेशा बने होते हैं कि एक गुरसिख भक्त से कुछ सीख पाए क्योंकि सचे पातशाह का रहमो करम ही है जो अपने गुरसिख को यहां बठाकर कोई भी सेवा ले ले। कहते हैं सतगुरु की एक नजर ही पढ़ जाए तो खुशियों के अंबार लग जाते हैं, साध संगत आप ऐसे ब्रह्मज्ञानी जन हैं जिनको सतगुरु ने नवाजा है जब आपकी मुस्कान बिखरती हैं तो आशीर्वाद प्राप्त हो जातें हैं। यही मन के भाव होते हैं कि सचे पातशाह एक एक गुरसिख भक्त की झोलियां सुखों से भरना क्योंकि जब हम सतगुरू के साथ जुड़ते हैं हमारे मन का नाता इस परमात्मा के साथ जुड़ जाता है तो सारे सुख हमारी झोली में आ जाते हैं और अगर मन ही नहीं जुड़ा फिर कोई फायदा नहीं होता। उक्त विचार संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में रविवार के सत्संग में अवतार वाणी के शब्द पर बहन पूनम लालवानी जी ने उपस्थित साध संगत के समक्ष व्यक्त किए। उन्होंने कहा पावन पवित्र अवतार वाणी के ये शब्द हमें चेतन कर रहे हैं कि संत जना की संगत करके रब दी सोच विचार करो, शब्द गुरुदा रख के

दशहरा जुलूस की कुछ झलकियां

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) दशहरा जुलूस में सर्वप्रथम हनुमान जी आए जिसके बाद रावण महाराज आए हालांकि पूर्व परंपरा के पालन के लिए हनुमानजी को झंडाबजार खेरमाई मंदिर के पास रोककर रावण महाराज को आगे किया गया जिसके बाद झंडा बाजार व्यापारी संघ द्वारा स्थापित प्रतिमा को शामिल कर जुलूस को आगे बढ़ाया गया। खबर लिखे जाने तक स्टेशन रोड तक करीब 15 - 20 प्रतिमाएं ही थी लेकिन रोड आम जनता से भरा हुआ था। दशहरा जुलूस में शामिल कुछ प्रतिमाओं की झलकियां।

पुलिस लाइन कटनी में विजयादशमी पर्व पर संपन्न हुआ शस्त्र पूजन कार्यक्रम

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) विजयादशमी पर्व पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कटनी पुलिस द्वारा पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विजयदशमी पर्व पर पुलिस लाइन कटनी में सांसद खजुराहो  वीडी शर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, कलेक्टर  दिलीप यादव, जिला पंचायत सीईओ  शिशिर गेमावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संतोष डेहरिया, अपर कलेक्टर साधना परस्ते, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अखिलेश गौर, डीएसपी अजाक  प्रभात शुक्ला, डीएसपी मुख्यालय उमराव सिंह द्वारा वैदिक मंत्रोंचार के साथ शस्त्र पूजन किया। पुलिस लाइन के शस्त्र पूजन कार्यक्रम के दौरान रक्षित निरीक्षक संध्या राजपूत, थाना प्रभारी माधव नगर, थाना प्रभारी कुठला सहित पुलिस लाईन के अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुवे। इसी क्रम में जिले के सभी पुलिस थाानों एवं चौकियों में भी शस्त्र पूजन किया गया है।