कटनी ( प्रबल सृष्टि ) दशहरा जुलूस में सर्वप्रथम हनुमान जी आए जिसके बाद रावण महाराज आए हालांकि पूर्व परंपरा के पालन के लिए हनुमानजी को झंडाबजार खेरमाई मंदिर के पास रोककर रावण महाराज को आगे किया गया जिसके बाद झंडा बाजार व्यापारी संघ द्वारा स्थापित प्रतिमा को शामिल कर जुलूस को आगे बढ़ाया गया। खबर लिखे जाने तक स्टेशन रोड तक करीब 15 - 20 प्रतिमाएं ही थी लेकिन रोड आम जनता से भरा हुआ था। दशहरा जुलूस में शामिल कुछ प्रतिमाओं की झलकियां।
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शनिवार 3 अगस्त और रविवार 4 अगस्त की दरमियानी रात को कटनी जिले में भारी और लगातार बारिश हुई है जिसका पानी कई निचले क्षेत्रों में भर गया है इस वजह से प्रशासन द्वारा राहत और बचाव के कार्य भी जारी हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें माधव नगर स्थित रॉबर्ट लाईन क्षेत्र से भी सामने आईं हैं जहां बारिश का पानी दाल मिलों के अंदर तक घुस गया था जिसकी वजह से भारी नुकसान होना बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार शंकर दाल उद्योग और जय भोले शंकर इंडस्ट्रीज में पानी भर गया था जिससे नुकसान होना दयालदास पंजवानी द्वारा बताया जा रहा है।
Comments
Post a Comment