मां विंध्यवासिनी देवीधाम पिपरहटा में साहित्यकारों का हुआ सम्मान, कवियों ने शानदार रचनाएं पढ़कर आयोजन में लगाए चार चांद
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) काव्य गोष्ठी में जिले के कवियों ने एक से बढ़कर एक रचनाओं का पाठ कर उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यहां कवियों को सम्मानित भी किया गया। जिले के समीप ही स्थित ग्राम पिपरहटा में स्थित मां विंध्यवासिनी देवीधाम में जबलपुर की विदुषी कथा वाचक कृष्ण निशा तिवारी एवं आलोचक अशोक श्रीवास्तव की विशेष उपस्थिति में आयोजन हुआ।
मां विंध्यवासिनी की भव्य प्रतिमा के समक्ष पूजन के उपरान्त हवन, आरती, कन्या भोज हुआ जिसके बाद भक्तों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। इसी क्रम में पीएमजी शिक्षा-कला शोध समिति, जबलपुर के तत्वावधान में कटनी के चर्चित कवियों में देवेंद्र पाठक, रामनरेश विद्यार्थी, ठाकुर राजेंद्र सिंह, अनिल मिश्रा, अजय सिंह बघेल, डॉक्टर वीपी वीपी, अजय त्रिपाठी, ललन विष्वकर्मा आदि ने काव्य पाठ किया और कार्यक्रम को सार्थकता प्रदान की। जिन कवियों ने पूर्व में हिंदी साहित्य सम्मेलन, कटनी द्वारा बुंदेली लोक साहित्य के विद्वान, शिक्षाविद् डॉ. पूरनचंद श्रीवास्तव के स्मृति जन्मोत्सव समारोह के अंतर्गत काव्य पाठ किया था उन्हें मोतियों की माला एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। अतिथि कवियों सहित ग्राम के सरपंच शिवकुमार पांडेय का सम्मान मंदिर के संस्थापक प्रभातचंद श्रीवास्तव, अमरेश श्रीवास्तव, पीएमजी संस्था, जबलपुर के अध्यक्ष डॉ. प्रकाश दुबे के आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर अतुल श्रीवास्तव, बसंत सोनी, रामायण तिवारी, प्रतुल श्रीवास्तव, विमला श्रीवास्तव, निशा श्रीवास्तव, डॉ. गीता श्रीवास्तव, कटनी के डॉ. अखिलेश श्रीवास्तव, पिपरहटा के प्रमोद पांडेय, मधु पांडेय आदि उपस्थित थे। कवियों का परिचय प्रदान करते हुए कार्यक्रम का संचालन संयोजक, साहित्यकार, कटनी निवासी ठाकुर राजेंद्र सिंह ने किया। आभार पीएमजी के कोषाध्यक्ष विजय जायसवाल ने किया।
Comments
Post a Comment