दशहरा पर्व पर मसुरहा घाट,कटाएघाट एवं अमीरगंज तालाब में प्रतिमाओं का विसर्जन रहेगा पूर्णतः प्रतिबंधित
कटनी (प्रबल सृष्टि) - मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जबलपुर एवं राष्ट्रीय हरित अधिकरण भोपाल की गाइडलाइन व शांति समिति में लिए गए निर्णय के परिपालन में दशहरा पर्व के दौरान मसुरहा घाट, कटाएघाट एवं अमीरगंज तालाब में प्रतिमाओं का विसर्जन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
इस संबंध में निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार आईएएस ने आदेश जारी करते हुए मसुरहा घाट, कटाएघाट एवं अमीरगंज तालाब में दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन पर सख्ती से रोक लगाने हेतु तीनों स्थलों पर 3 अलग-अलग प्रभारी तथा शिफ्टवार कुल 22 सहायक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक एवं निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार नें नगर की दुर्गा समिति के पदाधिकारियों एवं आम नागरिकों से प्रतिबंधित घाटों में प्रतिमाओं का विसर्जन न किये जाने तथा प्रतिमा विसर्जन हेतु चिन्हित अन्य विभिन्न घाटों के कृत्रिम कुंडों में ही प्रतिमाओं का विसर्जन कर पर्यावरण संरक्षण में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है।

Comments
Post a Comment