सेवा पखवाड़ा के तहत कलेक्ट्रेट में आयोजित रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्त संग्रहित, कलेक्टर श्री तिवारी सहित शासकीय कर्मियों ने किया रक्तदान
कटनी (प्रबल सृष्टि) – सेवा पखवाड़ा के तहत कलेक्टर श्री आशीष तिवारी की पहल पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में अधिकारियों और कर्मचारियों ने 51 यूनिट रक्तदान किया। कलेक्टर श्री तिवारी ने सबसे पहले स्वयं रक्तदान किया और शासकीय कर्मियों को भी रक्तदान हेतु प्रेरित कर पीड़ित मानवता की सेवा के पुण्य अनुष्ठान में सहभागी बनाया।
कलेक्टर श्री तिवारी ने कहा कि रक्तदान मानवीय सेवा है। प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्त की उपलब्धता से गंभीर रूप से बीमार मरीजों, प्रसवकालीन जटिलताओं से गुजर रही महिलाओं तथा दुर्घटना पीड़ितों का जीवन बचाया जा सकता है।
युवा और स्वस्थ व्यक्ति के लिए रक्तदान से कोई नुकसान नहीं है, लेकिन बीमार के लिए रक्तदान नए जीवन की आशा है। इसलिए किसी जरूरतमंद की जिंदगी को बचाने के लिए रक्तदान अवश्य करें। रक्तदान महादान है और रक्तदान करने वाला सही मायनों में जीवनदाता होता है।
इन्होंने किया रक्तदान
कलेक्ट्रेट के जिन अधिकारियों ने रक्तदान किया उनमें संयुक्त कलेक्टर जितेन्द्र पटेल, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रदीप मिश्रा, तहसीलदार अजीत तिवारी,नायब तहसीलदार त्रय अतुलेश सिंह, आकाशदीप नामदेव व अवंतिका तिवारी, उपसंचालक खनिज रत्नेश दीक्षित, अतिरिक्त सीईओ अनुराग मोदी,परियोजना अधिकारी जिला पंचायत द्वय ज्ञानेंद्र सिंह एवं मृगेंद्र सिंह, जिला श्रम अधिकारी केबी मिश्रा, रत्नेश मिश्रा और ई-गवर्नेंस प्रबंधक सौरभ नामदेव सहित पशुपालन,राजस्व,उद्योग,लोकसेवा आदि विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।










Comments
Post a Comment