Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2025

सेवा पखवाड़ा के तहत कलेक्ट्रेट में आयोजित रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्त संग्रहित, कलेक्टर श्री तिवारी सहित शासकीय कर्मियों ने किया रक्तदान

कटनी (प्रबल सृष्टि )  –   सेवा पखवाड़ा के तहत कलेक्टर श्री आशीष तिवारी की पहल पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में अधिकारियों और कर्मचारियों ने  51   यूनिट रक्तदान किया। कलेक्टर श्री तिवारी ने सबसे पहले स्वयं रक्तदान किया और शासकीय कर्मियों को भी रक्तदान हेतु प्रेरित कर पीड़ित मानवता की सेवा के पुण्य अनुष्ठान में सहभागी बनाया।            कलेक्टर श्री तिवारी ने कहा कि रक्तदान  मानवीय सेवा है। प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्त की उपलब्धता से गंभीर रूप से बीमार मरीजों ,  प्रसवकालीन जटिलताओं से गुजर रही महिलाओं तथा दुर्घटना पीड़ितों का जीवन बचाया जा सकता है।            युवा और स्वस्थ व्यक्ति के लिए रक्तदान से कोई नुकसान नहीं है ,  लेकिन बीमार के लिए रक्तदान नए जीवन की आशा है। इसलिए किसी जरूरतमंद की जिंदगी को बचाने के लिए रक्तदान अवश्य करें। रक्तदान महादा...

दशहरा पर्व पर मसुरहा घाट,कटाएघाट एवं अमीरगंज तालाब में प्रतिमाओं का विसर्जन रहेगा पूर्णतः प्रतिबंधित

कटनी (प्रबल सृष्टि) - मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जबलपुर एवं राष्ट्रीय हरित अधिकरण भोपाल की गाइडलाइन व शांति समिति में लिए गए निर्णय के परिपालन में दशहरा पर्व के दौरान मसुरहा घाट, कटाएघाट एवं अमीरगंज तालाब में प्रतिमाओं का विसर्जन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। इस संबंध में निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार आईएएस ने आदेश जारी करते हुए मसुरहा घाट, कटाएघाट एवं अमीरगंज तालाब में दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन पर सख्ती से रोक लगाने हेतु तीनों स्थलों पर 3 अलग-अलग प्रभारी तथा शिफ्टवार कुल 22 सहायक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक एवं निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार नें नगर की दुर्गा समिति के पदाधिकारियों एवं आम नागरिकों से प्रतिबंधित घाटों में प्रतिमाओं का विसर्जन न किये जाने तथा प्रतिमा विसर्जन हेतु चिन्हित अन्य विभिन्न घाटों के कृत्रिम कुंडों में ही प्रतिमाओं का विसर्जन कर पर्यावरण संरक्षण में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है।

नवरात्रि पर्व पर नागरिकों को मिली विकास कार्यों की एक और बड़ी सौगात, विवेकानंद वार्ड में 51 लाख रुपए से अधिक की लागत से होगा सड़क एवं नाली निर्माण के कार्य

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) विवेकानंद वार्ड में सुगम आवागमन एवं सड़क एवं पानी निकासी की समुचित व्यवस्था हेतु नाली निर्माण कार्य के लिए 51 लाख  21 हजार रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। रविवार को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने निगम पार्षदों, जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में वरिष्ठ नागरिक श्री अशोक पाठक द्वारा पूजन कर विकास कार्यों का भूमिपूजन संपन्न हुआ। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान  मेयर इन काउंसिल सदस्य एवं स्थानीय पार्षद सुरेंद्र गुप्ता, डॉ रमेश सोनी, सुभाष साहू, गोविंद चावला, पार्षद सीमा श्रीवास्तव, वंदना राजकिशोर यादव,  पूर्व उप महापौर दुर्गा दास बैनर्जी,पूर्व पार्षद कमलेश चौधरी, शिवकुमार सोनी, रचना गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की विशेष मौजूदगी रही। सुगम आवागमन एवं जल निकासी की व्यवस्था होगी बेहतर: महापौर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने अपने संबोधन में सभी को नवरात्रि पर्व की शुभकामना देते हुए कहा कि शासन के सहयोग से नगर के समुचित विकास हेतु सभी वार्डों में विकास कार्यों का सिलसिला जारी है। विकास अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है। विकास ...

मन की एकाग्रता को इस ज्ञान से जोड़कर ध्यान से इसका सिमरन करना है, भक्ति में आगे बढ़ना है तो अपने आपको नम्र - सहज बनाना होगा, संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में महात्मा रिया वतनानी जी ने विचार व्यक्त किए

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) ज्ञान तो सतगुरु ने सहज रूप में दे दिया, पर ज्ञान लेने के बाद ध्यान का मेरा टिकना, कि वह ध्यान सतगुरु के चरण शरण में टिक पाए। हर समय इस संसार में उस प्रभु परमात्मा के दर्शन कर पाएं। उस एहसास को हर समय महसूस कर पाए जो सतगुरु अपने ज्ञान द्वारा दिखा रहे हैं, समझा रहे हैं, तभी मेरा मानव जन्म श्रेष्ठ बन पाएगा, सार्थक बन पाएगा। कि कहीं वह बात तो नहीं कि दूध में खटाई का मिलना, कि मेरे द्वारा सेवा, सिमरन और सत्संग तो हो ही रहे हैं। पर मन में कहीं ना कहीं उस अहम भाव का आना, कहीं ना कहीं वह संतों के लिए अपमान वाली बात, कहीं ना कहीं किसी को छोटा दिखाने का ध्यान तो नहीं, मन की एकाग्रता को इस ज्ञान से जोड़कर ध्यान से इसका सिमरन करना है। इसको हर पल महसूस करना है मन की एकाग्रता हम सभी की झोली में आए, कि ज्ञान दिया है, ध्यान भी देना। इस सतगुरु से हर पल यह अरदास रहे, यह मांग रहे, कि अलग-अलग है रुचि साधो, अलग-अलग है सोच विचार। पर फिर भी इस परमात्मा ने हम सभी पर दया की है कि वह ज्ञान की दात समान रूप में दे दी, अपने दर्शन दे दिए।  कहा भी जाता है, हर समय इस प्रभु की बंदगी ही मेर...

आईजी जबलपुर जोन ने कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता बनाने दिए निर्देश

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) – पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन प्रमोद वर्मा (भा.पु.से.) ने आज पुलिस कंट्रोल रूम कटनी में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में आईजी श्री वर्मा ने आगामी नवरात्रि, दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व के शांतिपूर्ण और सकुशल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने अधिकारियों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने, धार्मिक आयोजनों एवं शोभायात्राओं में भीड़ प्रबंधन, संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी तथा यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने हेतु स्पष्ट निर्देश दिए। बैठक के पश्चात् श्री वर्मा ने पुलिस कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरा मॉनिटरिंग सिस्टम, डायल-112 रिस्पॉन्स सिस्टम एवं वायरलेस संचार व्यवस्था का अवलोकन कर अधिकारियों-कर्मचारियों को आधुनिक तकनीकी संसाधनों का अधिकतम उपयोग करने और सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि त्यौहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह, अप्रिय घटना या कानून-व्यवस्था संबंधी चुनौती पर त्वरित संज्ञान लेकर प्रभावी एवं परिणामोन्मुख कार्यवाही की जाए। साथ ही, पुलिस-जन सहयोग को प्रा...

माधव नगर में 9-10 अक्टूबर को होगा आस्था का महासंगम, जीवनमुक्त सतगुरूओं की दिव्य लीलाओं से अन्तरमन को प्रकाशित करने का पर्व - हरेमाधव वर्सी पर्व

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) आगामी 9 एवं 10 अक्टूबर को माधव नगर, कटनी में हरेमाधव वर्सी पर्व का दिव्य आयोजन होने जा रहा है। यह दो दिवसीय आध्यात्मिक महाकुंभ सतगुरु बाबा माधवशाह साहिब जी एवं सतगुरु बाबा नारायणशाह साहिब जी की पावन स्मृति में, हरिराया सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी के पावन सानिध्य में संपन्न होगा। प्रतिवर्षानुसार  इस वर्ष भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु माधवनगर पहुंचकर आस्था का अमृत पान करेंगे। न केवल मध्यप्रदेश बल्कि छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, गुजरात, राजस्थान , कर्नाटक, दिल्ली सहित विदेशों से भी अनेक भक्तजन  शामिल होकर इस पुण्य पर्व को सफल बनाएंगे। भक्ति और प्रेम का अनुपम अनुभव हरेमाधव वर्सी पर्व का यह महोत्सव हर भक्त के हृदय में श्रद्धा और भक्ति की गंगा बहाएगा, बल्कि देश-विदेश से आए हजारों श्रद्धालुओं के मन-मस्तिष्क को आध्यात्मिक अनुभूतियों की गहराई से सराबोर करेगा। भक्तजन इस पावन सुअवसर पर सेवा, भक्ति और प्रेम के अनुपम अनुभव को आत्मसात करेंगे, जिससे उनके तन, मन और आत्मा का शुद्धिकरण होगा। हरेमाधव वरसी पर्व का दिव्य अनुभव कई भक्तजनो ने अपूर्व क्रांति के संवा...

स्टेशन चौराहा से सामूहिक स्वच्छता श्रमदान अभियान हुआ शुरू

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत एक दिन, एक घंटा, एक साथ, श्रमदान अभियान के तहत मुख्य स्टेशन चौराहा से आजाद चौक तक प्रारंभ हुआ सामूहिक स्वच्छता अभियान।   इस दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, कलेक्टर श्री आशीष तिवारी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, आयुक्त सुश्री तपस्या परिहार,जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, एसडीएम प्रमोद चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर प्रदीप कुमार मिश्रा, उपायुक्त शैलेश गुप्ता, नगर निगम के एमआईसी सदस्य सुभाष शिब्बू साहू,डॉ रमेश सोनी,गोविंद चावला,बीना बैनर्जी,सुमन राजू माखीजा सुरेंद्र गुप्ता,पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, पार्षदगण सीमा श्रीवास्तव, सोनू सचिन बहरे, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर, समाजसेवी संगठन, छात्र छात्राएं एवं शिक्षक, नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी, गणमान्य जनों सहित हजारों की संख्या में नागरिकों की उपस्थिति है।

सुश्री तपस्या परिहार के नेतृत्व में नगर विकास कार्यों को मिलेगी नई गति, पूर्व आयुक्त श्री दुबे के कार्यों एवं योगदान को याद रखेगा कटनी नगर - महापौर श्रीमती सूरी

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) - नगर निगम में पदस्थ रहे निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे का स्थानांतरण कटनी से भोपाल होनें तथा नगर निगम में आयुक्त पद पर सुश्री तपस्या परिहार आईएएस की पदस्थापना होने पर रविवार को नगर निगम के मेयर इन काउंसिल सभाकक्ष में नवागत आयुक्त सुश्री परिहार का स्वागत एवं पूर्व आयुक्त श्री दुबे का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी सहित निगम के मेयर इन काउंसिल सदस्यों, पार्षदों एवं अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी रही। जहां महापौर प्रीति संजीव सूरी, पूर्व आयुक्त श्री नीलेश दुबे सहित निगम पार्षदों, अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा नवागत आयुक्त सुश्री तपस्या परिहार का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। वहीं उपस्थित जनों द्वारा पूर्व आयुक्त श्री नीलेश दुबे का शाल-श्रीफल से सम्मान कर स्मृति चिन्ह भेंट कर भावपूर्ण विदाई दी गई।  महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी नें नवागत आयुक्त सुश्री परिहार के स्वागत एवं निवर्तमान आयुक्त नीलेश दुबे के विदाई के क्षण को अत्यंत ही विशेष और भवनाओं से परिपूर्ण बताते हुए इस अवसर को अतीत की उपलब्धियों को स्मरण क...

रब को पाना भक्ति है, परमात्मा को पूर्ण सद्गुरु की कृपा से जानकर इकमिक हो जाना, संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में बालाघाट से पधारे महात्मा जय चापूकर जी ने विचार व्यक्त किए

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) ये भक्ति का सुनहरा अवसर हमारे जीवन में सतत, निरंतर, और बरसों बरस से चला आ रहा है और यह शब्द बार-बार क्यों कहा जाता है ? आज हम थोड़ी चिंतन करेंगे कि भक्ति लोकों अभी ना समझे, कि यह संसार के लिए बात हो रही है कि भक्ति लोकों अभी ना समझे, रब को पाना भक्ति है। हुजूर फरमाते हैं कि यह हमारे लिए शब्द है, कि रब को पाना भक्ति है। यहां जानना नहीं लिखा गया यहां पाने की बात हो रही है और पाना और जानना, दोनों में बड़ा अंतर है। पानी के बारे में पढ़ लेना, पानी को प्राप्त कर लेना, पानी के बारे में जान लेना, और पानी को प्राप्त करके अपनी प्यास बुझा लेना, यह सारी अवस्थाएं अलग हैं। परमात्मा के बारे में शास्त्रों में पढ़ लेना, परमात्मा को पूर्ण सद्गुरु की कृपा से जान लेना, और जानकर इसको प्राप्त करके इकमिक हो जाना, ये सारी अवस्थाएं अलग हैं। अब हमने चिंतन करना है कि हमारी कौन सी अवस्था है। उक्त विचार संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में बालाघाट से पधारे महात्मा जय चापूकर जी ने अवतारवाणी के शब्द पर उपस्थित साध संगत के समक्ष व्यक्त किए। साधसंगत, हम यहां कोई दौलतों की प्राप्ति के लिए नहीं आए...

कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक संपन्‍न, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और शांति समिति के सदस्‍यों ने दिये कई महत्वपूर्ण सुझाव

कटनी (प्रबल सृष्टि) – सभी पर्वों और त्‍यौहारों को अमन, शांति, सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाने की जिले की गौरवशाली परंपरा के मुताबिक इस साल भी पर्वों व त्‍यौहारों को हर्षोल्‍लास से मनाया जायेगा। सर्वसम्‍मति से यह निर्णय शनिवार को कलेक्‍टर श्री आशीष तिवारी की अध्‍यक्षता में आयोजित जिला शांति समिति की बैठक में हुआ। बैठक में नवरात्रि, दशहरा, दीपावली, गोवर्धन पूजा, गुरूनानक जयंती (प्रकाश पर्व) और क्रिसमस त्‍यौहार के आगामी महीनों में आयोजन के मद्देनजर पुलिस कंट्रोल में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा, अपर कलेक्‍टर श्री नीलांबर मिश्र, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहेरिया, संयुक्‍त कलेक्‍टर जितेन्‍द्र पटेल, एसडीएम बहोरीबंद राकेश कुमार चौरसिया, एसडीएम विजयराघवगढ़ विवेक गुप्‍ता और एसडीएम ढीमरखेड़ा निधि सिंह गोहल सहित पुलिस, प्रशासन, बिजली व नगरनिगम के अधिकारी मौजूद रहे। इस वर्ष 30 सितंबर को जवारा विसर्जन और 1 अक्टूबर को समारोहपूर्वक दशहरा मनाया जायेगा। इसी प्रकार गुरूनानक जयंती पर वाहन रैली और  जुलूस निकलेगा। वहीं सिंधी समाज द्वारा बाबा माधवशाह की बरसी आयोजन पर भी ...

कलेक्टर श्री तिवारी के नाम की फर्जी फेसबुक अकाउंट से रहें सतर्क, न बनें फ्रेंड

कटनी (प्रबल सृष्टि) -  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर डीसी कटनी (कलेक्‍टर ऑफिस कटनी) के नाम से एक फर्जी फेसबुक प्रोफाइल सक्रिय है। कटनी कलेक्‍टर के फर्जी अकाउंट के माध्‍यम से लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। इस संबंध में जिला जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्‍तव ने माधवनगर पुलिस थाना प्रभारी को अज्ञात व्‍यक्ति के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई करने पत्र लिखा है। साथ ही जिला जनसंपर्क अधिकारी ने साइबर टीआई से भी साइबर सेल के माध्यम से नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करने को कहा है। कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने फर्जी फेसबुक अकाउंट से जनता को सतर्क और सावधान रहने की अपील की है। कलेक्टर श्री तिवारी ने बताया कि मेरे फोटो का दुरुपयोग करते हुए किसी ने यह फर्जी फेसबुक आईडी बनाई है। फर्जी फेसबुक आईडी का यूआरएल https://www.facebook.com/profile.php?id=100050699235911 है। यह आईडी पूरी तरह से फर्जी है और इसके माध्यम से ठगी की भी कोशिश की जा सकती है।  कटनी कलेक्‍टर के आधिकारिक फेसबुक पेज का यूआरएल  https://www.facebook.com/share/1BdAuKoYHe/ है। आम जनता को धोखाधड़ी से बचाने के लिए ...

कटनी के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे- मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव, मुख्यमंत्री ने बड़वारा में सांदीपनि विद्यालयों का किया लोकार्पण 233 करोड़ से अधिक के विकास एवं निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण

कटनी (प्रबल सृष्टि) -  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार 18 सितम्बर को बड़वारा स्थित सांदीपनि विद्यालय परिसर में आयोजित विशाल जनसभा में जिले को 233.82 करोड़ रुपये की विकास सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने 106.18 करोड़ रुपये लागत के 19 विकास कार्यों का लोकार्पण और 127.64 करोड़ रुपये लागत के 14 नए कार्यों का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह परियोजनाएं कटनी जिले को नई गति और मजबूती देंगी ,  जिससे यहां के युवाओं को रोजगार ,  किसानों को उत्पादन और आय में बढ़ोतरी तथा आम नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी। कटनी जिले के विकास में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।           मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने खनिज संपदा से समृद्ध कटनी को निवेश का बड़ा केन्द्र बताते हुए कहा कि हाल ही में आयोजित माइनिंग कॉन्क्लेव में 56 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं ,  जो आने वाले समय में जिले के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन प्रयासों से कटनी प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश की अर्थव्यवस्था में ...

महिला संत समागम का आयोजन संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में सम्पन्न हुआ, प्रयागराज से पधारीं बहन सारिका नारंग जी ने विचारों में कहा - किस तरह से समाज में रहना है, किस तरह से घरों में स्वर्ग का वातावरण बनाकर रखना है, किस तरह से हर एक परिवार में प्रेम की गंगा बहे, यह आज निरंकारी मिशन चाहता है

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) साधसंगत, प्रेम से कहना धन निरंकार जी। आप सभी के बीच में सम्मिलित होकर आप सभी के सुंदर भाव श्रवण करने का अवसर मिला। बहुत ही प्रसन्नता दिल को हो रही है। सतगुरु की कृपा से इस महिला समागम के रूप में आप सभी ने सतगुरु की शिक्षाओं को साझा किया। इस निराकार का यशोगान किया। बहुत ही सुंदर प्रस्तुतियां, गीत रूप में, कविता रूप में, विचार रूप में, कव्वाली रूप में, बहुत ही अच्छे तरीके से आप सब ने यहां रखी और अनेकों उसमें गुरु मत के पहलुओं को भी छुआ। ऐसा महसूस हो रहा था कि जो हमारी पवित्र मिशन की पुस्तकें हैं, बहुत अच्छे तरीके से उनका भी यहां पर पठन-पाठन होता है, जिस हिसाब से यहां उन पुस्तकों की बातें रखी गईं। जो हमारे मिशन का इतिहास है और हमारी  पूज्यनीय राज वासुदेव जी, अभी जो ब्रह्मलीन हुए कल, तो उन्होंने कितने जतन से और कई पुस्तकें भी लिखी हैं, जिनका आज हम सभी ने यहां उनमें से कुछ न कुछ अंश भी श्रवण किए। और यह इतिहास कितना ज़रूरी है हमारे मिशन के लिए, एक-एक बच्चे के लिए, क्योंकि यह एक मैप का काम करते हैं। जब हम मैप लगाते हैं और उसके अकॉर्डिंग डायरेक्शंस फॉलो करते हैं, तो...