Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2025

बाबा घाट से मंगल नगर वैकल्पिक मार्ग का डामरीकरण हुआ पूर्ण,अब आवागमन में नहीं होगी परेशानी, महापौर प्रीति संजीव सूरी ने मार्ग का लिया जायज़ा

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) कायाकल्प अन्तर्गत बाबाघाट से मंगल नगर तक वैकल्पिक मार्ग बनकर तैयार हो गया है,जिससे अब लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। वैकल्पिक मार्ग ना होने से लोगों को आवागमन में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था,जिससे इस समस्या के निराकरण हेतु लगभग 29 लाख कि लागत से उक्त मार्ग में डामरीकरण कार्य कराया गया है। कार्य पूर्ण होते ही रविवार की शाम महापौर प्रीति संजीव सूरी क्षेत्रीय पार्षद शकुंतला सोनी के साथ इस मार्ग का जायज़ा लेने पहुँची। इस दौरान स्थानीय जनों द्वारा मंगल नगर वैकल्पिक मार्ग हेतु महापौर सूरी को धन्यवाद दिया। विदित हो महापौर श्रीमती सूरी ने कायाकल्प के तहत इस रोड को पिछले वर्ष ही बनवाना चाहा था,किंतु उक्त स्थल पर नाला ना होने के कारण रोड खराब होने की संभावना को देखते हुए उन्होंने उक्त सड़क डामरीकरण कार्य को काफी समय तक रोककर लगभग 60 लाख की लागत से नाले का प्रस्ताव बनवाकर पहले स्थल पर नाले का कार्य पूर्ण कराया तत्पश्चात् सड़क निर्माण कराया गया है। महापौर ने सभी स्थानीय जनों को बधाई देते हुए कहा कि इस कार्य हेतु हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय डॉ मोहन ...

किसने यह पिंड दिया ? उसमें प्राण दिए ? सोचो, सतगुरु से इसकी कर पहचान, 'गुरु प्रसादी जब मन विच बसे तब फल पावे कोए' संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में महात्मा नोतनदास केवलानी जी ने विचार व्यक्त किए

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) सतगुरु के द्वारा ही यह जो परम शक्तिमान, सर्वशक्तिमान परमपिता परमात्मा ईश्वर, जिनका निरंकार नाम है का ज्ञान होता है, ब्रह्म सर्व्यापक है।  ब्रह्म का साकार सर्वश्रेष्ठ रूप सतगुरु होता है। ज्ञान आपको चाहिए साकार में होगा जो ज्ञान देगा, ज्ञान आपको इस समय मिल सकता है इंसानी जोनि में ही मिल सकता है, जोनि चली गई तो ज्ञान नहीं मिल सकता। किसने यह पिंड दिया ? उसमें प्राण दिए ? सोचो, सतगुरु से इसकी कर पहचान। यह जो सर्वज्ञ है निराकार ब्रह्म है, आप इसकी पहचान कर लेते हो, इसका अहसास मन में बसा लेते हो, जिस प्रकार मछली के चारों तरफ पानी होता है। मछली का खाना पीना रहना बच्चे पैदा करना पानी में ही होता है इसी प्रकार इंसान का भी खाना-पीना, रहना, बच्चे पैदा करना सब कुछ इसमें होता है। हमारे चारों तरफ भी परमपिता परमात्मा निराकार अविनाशी है इसको कोई लेप नहीं लगता है, यह हमारे चारों तरफ है। उक्त विचार संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में रविवार के सत्संग में पवित्र अवतारवाणी के शब्द पर महात्मा नोतनदास केवलानी जी ने उपस्थित साध संगत के समक्ष व्यक्त किए। उन्होंने कहा, कहे नानक गुरु ब...

ईद एवं चैत्र नवरात्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, त्योंहारों पर सुरक्षा के लिए कटनी में 300 पुलिसकर्मी तैनात, नागरिकों से की शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील, सोशल मीडिया पर नजर

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) आगामी ईदुल फितर और चैत्र नवरात्रि के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। रविवार शाम पुलिस टीम को ब्रीफ करते हुए एसपी अभिजीत रंजन ने निर्देश दिए कि सभी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पूरी सतर्कता और अनुशासन के साथ निभाएं। 300 पुलिसकर्मियों की तैनाती, सख्त निगरानी के निर्देश त्योहारों के दौरान सुरक्षा बनाए रखने के लिए जिले में 300 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। जिसमें शहर में 04 मोबाइल पार्टियां, बाइक पार्टियां और रिजर्व पार्टियां शामिल हैं। एसपी श्री रंजन ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने पॉइंट पर सतर्क रहें और सभी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें। सोशल मीडिया पर नजर एसपी श्री रंजन ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने, फॉरवर्ड करने या लाइक करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को भी ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन के अनावश्यक उपयोग से बचने की हिदायत दी। इस दौरान एएसपी संतोष डेहरिया ने भी पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दिए। ब्रीफिंग के दौरान सीएसपी श्रीमती ख्याति मिश्रा, रक्षित निरीक्षक संध्या राजपूत, एवं शहर के थाना/चौकी प्रभारी...

चेट्रीचंड्र महोत्सव माधवनगर सहित समूचे कटनी नगर में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है, सायंकाल निकलेगी विशाल शोभायात्रा

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) चेट्रीचंड्र महोत्सव माधवनगर सहित समूचे कटनी नगर में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। श्री झूलेलाल मंदिर हॉस्पिटल लाइन में सुबह से ही श्रद्धालुओं का दर्शनों के लिए तांता लगा हुआ है, प्रातः 7 बजे दुग्धाभिषेक, पूजा अर्चना, महा आरती पश्चात पल्लव दोपहर 12 बजे आम भण्डारा (लंगर) शुरू हो गया है जिसमें प्रसाद ग्रहण करने समूचे क्षेत्र से लोग आ रहे हैं। यहां श्री झूलेलाल सेवा मंडल के समस्त सेवादार अपनी सेवाएं प्रदान कर कार्यक्रमों की शोभा बढ़ा रहे हैं। आज शाम 7 बजे मंदिर प्रांगण से एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जिससे जीवित झांकियां शोभायमान होंगी। शोभायात्रा मार्ग में मेन बाजार व्यापारी संघ द्वारा सात विभीन्न स्थानों पर प्रसाद शरबत वितरण की व्यवस्था रखी गई है, आज के दिन समस्त माधवनगर के प्रतिष्ठान बंद रख पूरे दिन को हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। श्री झूलेलाल मन्दिर माधव नगर में 10 दिवसीय धार्मिक आयोजनों की धूम रही जिसमें शुक्रवार 21 मार्च से बुधवार 26 मार्च तक प्रातः 6 बजे विशाल प्रभातफेरी निकाली गई जो श्री झूलेलाल मंदिर से प्रारम्भ होकर, माधवनगर के मुख्य ...

नवत्रात्रि पर्व की तैयारियां, महापौर प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने जालपा देवी मंदिर पहुँच व्यवस्थाओं का लिया जायजा

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) चैत्र नवरात्रि पर्व को लेकर आज एक दिन पूर्व महापौर प्रीति संजीव सूरी,नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक,स्थानीय पार्षद एमआईसी सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ शहर प्रमुख जालपा देवी मंदिर पहुँच व्यवस्थाओं का जायजा लिया। महापौर ने मंदिर के आस-पास दोनों पालियों में विशेष साफ़-सफाई रखने, समस्त देवी मंदिरों के आस-पास पहुँच मार्गों में पर्याप्त  प्रकाश व्यवस्था, चूने की लाइन,पेयजल कीटनाशक दवाई का छिड़काव, आदि की व्यवस्था समय पर किए जाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही जालपा देवी मंदिर परिसर में डस्टबिन रखवाने,पूजन सामग्री एकत्रित करने वाली गाड़ी नियमित भेजने एवं मंदिर परिसर के बाहर लगने वाली दुकानों को व्यवस्थित कर लगाये जाने हेतु कहा है ताकि किसी भी प्रकार से यातायात बाधित ना हो और आने वाले श्रद्धालुजन सुलभता के साथ माँ के दर्शन-पूजा अर्चन कर सकें। इस दौरान स्थानीय पार्षद एम आईसी सदस्य डॉ रमेश सोनी, सुभाष साहू, सुरेंद्र गुप्ता, पार्षद शकुंतला सोनी, ओमप्रकाश बल्ली सोनी, शशिकांत तिवारी, उमेन्द्र अहिरवार, अज्जू सोनी, प्र.सहा यंत्री सुनील सिंह, आदेश जैन, उपयंत्री अश्वनी पांडेय, शै...

केंद्रीय साहित्य अकादेमी भारत सरकार ने आयोजित किया साहित्य मंच कार्यक्रम, गद्य पद्य रचनाओं की हुए सराहना

भोपाल ( प्रबल सृष्टि ) केंद्रीय साहित्य अकादेमी, नई दिल्ली, भारत सरकार ने  सिंधी साहित्य मंच  का आयोजन वीना कला एवं सेवा समिति के सहयोग से  किया। भोपाल में अकादेमी द्वारा यह इस वर्ष का प्रथम आयोजन है। इसके पूर्व अकादेमी ने गत वर्ष तीन आयोजन भोपाल में और एक इंदौर में किया है। साहित्य मंच  के अंतर्गत वरिष्ठ कवि श्री नारी लच्छवाणी, कन्हैया मोटवाणी,  द्रोपदी चंदनाणी  और बल्लू चोइथाणी ने  काव्य पाठ किया। कार्यक्रम में साहित्य प्रेमियों ने रुचि पूर्वक हिस्सा लिया। कवियों ने वर्तमान समाज में आए परिवर्तन के साथ प्रेम और हास्य आधारित रचनाएं सुनाईं। राकेश  शेवाणी  ने कहानी पाठ किया। केंद्रीय साहित्य अकादेमी की योजनाओं और गतिविधियों की जानकारी अकादेमी के सिंधी भाषा सलाहकार मंडल सदस्य अशोक मनवानी ने दी। अकादेमी की ओर से साहित्यकारों का स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार साहित्य अकादेमी पुरस्कृत लेखक  श्री खीमन यू मूलाणी , साहित्य अकादेमी अनुवाद पुरस्कृत लेखक श्री भगवान बाबाणी के अलावा श्री नंद सनमुखाणी, आसूदो दी लच्छवाणी ,राज मनवाणी के साथ ह...

मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजनांतर्गत 23,162 श्रमिक परिवारों को 505 करोड़ की अनुग्रह राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से हुई अंतरित

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा 28 मार्च को सिंगल क्लिक के माध्यम से संबल योजना के तहत 23,162 श्रमिक परिवारों को 505 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की गई।कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कटनी नगर निगम कार्यालय में आयोजित किया  गया। महापौर प्रीति संजीव सूरी,आयुक्त नीलेश दुबे एवं एमआईसी सदस्यों द्वारा योजनांतर्गत उपस्थित 11 श्रमिक हितग्राहियों को 2 लाख की अनुग्रह सहायता राशि के स्वीकृति आदेश वितरित किए गए।निगम सीमांतर्गत कुल 23 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए हैं। कार्यक्रम के दौरान महापौर सूरी ने शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी को धन्यवाद प्रेषित किया,जिसके अंतर्गत गरीबों असहाय,लोगों को आर्थिक लाभ मिल पा रहा है। विदित हो मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना, असंगठित क्षेत्र में कार्यरत लाखों श्रमिकों के लिए महत्वपूर्ण योजना है। योजना में अनुग्रह सहायता योजना अंतर्गत दुघर्टना में मृत्यु होने पर 4 लाख रुपये एवं सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख रुपये प्रदान किए जाते हैं। स्थायी अपंगता पर 2 लाख रुपये एवं आंशिक स...

कटनी जिले में 30 मार्च से शुरू होगा जलगंगा संवर्धन अभियान, जल स्त्रोतों के संरक्षण, पुनर्जीवन के लिये एकजुटता व जनभागीदारी से होंगें कार्य

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) -  जिले में वर्षा जल की बूंदों को सहेजने का जलगंगा संवर्धन महाभियान गुड़ी पड़वा के दिन  30   मार्च से शुरू होने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुसार जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले में जलस्त्रोतों तथा नदी ,  कुंओं ,  तालाबों ,  बावड़ियों सहित अन्य जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिये  30   जून तक संचालित होने वाले इस महत्वाकांक्षी अभियान को सभी की समन्वित भागीदारी से क्रियान्वित किया जायेगा। यह जानकारी शुक्रवार को कलेक्टर दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों ,  सामाजिक संगठनों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं व उद्योगपतियों की मौजूदगी में आयोजित बैठक में दी गई।  बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा ,  वनमंडलाधिकारी  गौरव शर्मा ,  जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत और जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मौजूद रहें। जनप्रतिनिधियों ,  सामाजिक संगठनों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने बैठक में भावी पीढ़ी के लिये जल स्त्रोतों का संरक्षण व संवर्धन कर पानी को सहेजन...

युवा संगम के तहत पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार और अप्रेन्टिसशिप मेला संपन्न, कलेक्टर श्री यादव ने विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के तहत स्वीकृत 6 युवाओं को वितरित किए स्वीकृति पत्र

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) -  युवा संगम कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार  27   मार्च को  कलेक्टर  दिलीप कुमार यादव की मौजूदगी में शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय कटनी में जिला स्तरीय रोजगार ,  स्वरोजगार और अप्रेन्टिसशिप मेला संपन्न हुआ। इस मेले में विभिन्न सेक्टरों मे काम करने वाली  15   नामचीन कंपनियों की रिक्तियों की भर्ती के लिए स्टॉल लगे थे। इन कंपनियों के लिए  484   युवाओं ने अपना पंजीयन कराया। जिसमें से  121   युवाओं का विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों के माध्यम से रोजगार के लिए प्राथमिक चयन कर लिया गया है। चयनित युवाओं को कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा ऑफर लेटर प्रदान किये गए। इस दौरान जिला रोजगार अधिकारी डी.के.पासी ,  जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के जिला प्रबंधक दिनेश कुमार मर्सकोले ,  शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य नरेन्द्र बड़खेरकर सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे। इन कंपनियों में मिला युवाओं को रोजगार              रोजगार मेले के दौरान प्रतिभा सिन...

आदतन अपराधी करन बिहारी को माधवनगर पुलिस ने देशी कट्टा, जिंदा कारतूस सहित किया गिरफ्तार

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) थाना माधवनगर पुलिस ने अपराधियों पर अंकुश लगाने और शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए आदतन अपराधी करन बिहारो को अवैध रूप से 12 बोर के कट्टे व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन, डॉ संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक, श्रीमती ख्याती मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधवनगर उनि रूपेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में हासिल हुई। देशी कट्टा व जिंदा कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तारी   25 मार्च 2025 के दिन में थाना माधवनगर की पुलिस टीम भ्रमण पर थी तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि करण सिंह उर्फ बिहारी पिता स्व. रुपनारायण सिंह राजपूत उम्र 33 वर्ष नि. मानसरोवर कालोनी माधवनगर कटनी का कट्टा और जिंदा कारतूस लेकर घटना करने की नियत से घूम रहा है। जिस पर माधवनगर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर झिंझरी से करण बिहारी को 12 बोर के कट्टे व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरूद्ध अप0 क्रं0 287/25 धारा- 25 , 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्...

ओलंपियाड मे चयनित प्रतिभावान छात्रों को कलेक्टर श्री यादव ने किया सम्मानित, छात्रों की उपलब्धि पर दी शाबाशी, थपथपाई पीठ और खूब मन लगाकर पढ़नें की दी सीख

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) -  कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने मंगलवार को जिला व राज्य स्तर की ओलंपियाड प्रतियोगिता में चयनित जिले के  32   होनहार एवं प्रतिभावान छात्रों को स्मृति चिन्ह शील्ड ,  प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया। कलेक्टर श्री यादव ने छात्रों को उनकी इस उपलब्धि पर शाबाशी दी ,  पीठ थपथपाई और आगे भी खूब मन लगाकर पढ़ाई करने की सीख दी। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत भी खास तौर पर मौजूद रहे।              कार्यक्रम के दौरान जिला स्तर पर चयनित  32   छात्रों एवं राज्य स्तर के लिए चयनित  7   छात्रों को कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा ट्रैक सूट ,  पानी की बॉटल ,  कम्पास बॉक्स मोमेंटो व प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संबंधित छात्रों को प्रोत्साहित करनें वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।              इस दौरान जिला परियोजना समन्वयक श्री के.के.डेहरिया ,  एपीसी श्री...

ट्रैफिक चेकिंग पॉइंट के नाम पर अवैध वसूली बंद हो, नगर की यातायात व्यवस्था में नहीं हो रहा कोई सुधार, कार्यवाही नहीं होने पर लगेगी जनहित याचिका

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) वर्तमान में कटनी नगर की लचर यातायात व्यवस्था से आम जनमानस इतना व्यथित हो चुका है की अब यातायात व्यवस्था में सुधार की उम्मीद भी छोड़ चुका है आज कटनी नगर के हर चौराहे, हर मुख्य रोड पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है सड़कों पर वाहन अस्त व्यस्त खड़े रहते हैं नो एंट्री लगी होने के बावजूद भी दिन भर भारी वाहन शहर के भीड़ बाहर वाले इलाकों से गुजरते हैं और उसी के विपरीत आम जनमानस को लगभग हर चौराहे पर ट्रैफिक चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली कर कर परेशान किया जाता है यातायात पुलिस के इसी रवैया से परेशान होकर वरिष्ठ पार्षद एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष एडवोकेट मौसूफ बिट्टू ने पुलिस विभाग के वरिष्ठतम अधिकारियों को इसकी शिकायत की है। अपनी शिकायत में श्री बिट्टू ने उल्लेख किया है कि कटनी नगर के मुख्य स्थान जैसे मेन रोड, पुरानी शंकर टॉकीज रोड, बरही रोड, गोल बाजार, सुभाष चौक, घंटाघर, गर्ग चौराहा, झंडा बाजार, चांडक चौक सभी जगह वाहनों के अस्त-व्यस्त खड़े रहने के कारण और कोई यातायात व्यवस्था न होने के कारण लगभग हर रोज हर घंटे ही जाम की स्थिति बनी रहती है इन जगहों पर गाड़ियों से तो क्या पैदल ...

स्वर्ग इंसान साथ लेकर चल रहा है जिस पल मन में ठंडक है शीतलता है उसी पल हम स्वर्ग में हैं, ब्रह्म ज्ञान द्वारा निराकार जीवन में आ गया, अब परमात्मा से आत्मा जुड़ गई, 23 मार्च को जबलपुर में आयोजित मध्यप्रदेश - छत्तीसगढ़ के संत निरंकारी समागम में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के वचनामृत

( प्रबल सृष्टि ) सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने 23 मार्च को जबलपुर के विजयनगर में मध्यप्रदेश - छत्तीसगढ़ के निरंकारी संत समागम में आयोजित सत्संग समारोह में उपस्थित श्रद्धालुओं को पावन आशीर्वाद एवं दर्शन देकर कृतार्थ किया। इससे पहले 20 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित ( NYS ) Nirankari Youth Symposium में निरंकारी यूथ की विभिन्न खेल खुद गतिविधियों व आध्यात्मिकता से जुड़े कार्यक्रमों में सतगुरु माताजी व राजपिता रमीत जी ने शामिल होकर मार्गप्रशस्त किया। सतगुरु माताजी जी द्वारा 23 मार्च को व्यक्त किए गए विचार निम्नानुसार है -  साधसंगत जी, प्यार से कहना धन निरंकार जी। जबलपुर में जहां पिछले तीन दिनों से ये युवा शक्ति यह एनवाईएस के माध्यम से चाहे वह एक खेलकूद का दिन रहा हो या बाकी दोनों दिन ये सिंपोजियम के और यही संदेश के जिस तरह यह सृष्टि में ये तत्व है, एलिमेंट्स है, उसी तरह एक उसी के सामान्य इस इंसान में भी और कैसे फिर भी यह सबसे ये सब कुछ होते हुए भी शरीर में यह एक चीज यह आत्मा जो परमात्मा का ही अंश और कैसे ये जीवन फिर पोटेंशियल रखता है कि आत्मा परमात्मा का मिलन हो जाए जीते जी। ये एक भटकन ...

जिले का कोई भी टी.बी मरीज इलाज और पौष्टिक आहार से न छूटे, कलेक्टर श्री यादव के निर्देशन में 925 टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार के प्रकल्प में भागीदारी निभाने उठे हजारों हाथ

कटनी (प्रबल सृष्टि) - जिले में पीड़ित मानवता की सेवा का सामाजिक अनुष्ठान चल रहा है। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में कटनी जिले को टीबी मुक्त बनानें के प्रयासों की परिणति और परिश्रम के साक्षी रहे पिछले दिसम्‍बर माह से शुरू सौ दिवसीय टीबी मुक्‍त अभियान से समाज को जोड़नें में मिला जनसहयोग इस पुण्य प्रकल्‍प को आगे बढ़ाने में मददगार साबित हो रहा है। इस वजह से अब तक 925 टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार देनें का अभिनव कार्य चल रहा है। इस दौरान निर्धारित लक्ष्‍य 4 लाख 27 हजार 594 के विरूद्ध 4 लाख 65 हजार 993 लोगों की स्‍क्रीनिंग की गयी। जो लक्ष्‍य का 109 फीसदी है ।करीब 47 हजार लोगों का एक्‍स-रे और न्‍यूक्‍लेइक एसिड एम्‍प्लीफिकेशन टेस्‍ट 11 हजार लोगों का किया गया। कलेक्टर श्री यादव कहते हैं कि- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प का अनुसरण कर हम सब मिलकर वर्ष 2025 तक कटनी से टीबी खत्म करने के लक्ष्य पर काम कर रहे है। श्री यादव के आह्वान पर अब तक जिले में 502 से  नि-क्षय मित्र बने है, जिन्होनें टीबी रोग से पीडि़त लोगों को गोद लेकर उन्हे पौष्टिक आहार देने का सामाजिक दायित्व निभा रहे ...

पानी की कद्र ... हम भी कर पाएं तो आगे जी पाएं

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) पानी, जल, नीर, व्हाटर आदि अनेक नामों से पुकारे जाने वाला यह अमृत तुल्य द्रव्य है जिसके बिना कुछ घंटे भी बिताना मुश्किल होता है यानि यह जल ही जीवन है। इसके बिना जीवन की कल्पना भी नही की जा सकती। इंसान पशु पक्षी सहित हर प्राणी का अस्तित्व इसी पर ही टिका हुआ होता है। इसे प्राचीनकाल से जलदेवता की उपाधि दी गई है जो कुदरत से हमें बेशुमार प्राप्त होता है वो भी बिना हमारे कोई प्रयास प्रयत्न किये हुए। यह अपने समय पर बरसता तो सभी के लिए है जिससे हम बार बार लगने वाली प्यास बुझा सके और दैनिक कार्य कर सकें सीधी सी बात कि इस भूमि पर जिंदा रह सकें। पर सवाल अब इसके संरक्षण का है क्योंकि सारा दारोमदार इसी के ऊपर है कि कितना वर्षा जल संरक्षित कर उसे 12 महीने तक आराम से खपाया जा सके ? जब बारिश कम होती है तो पानी की तंगी देखी जा सकती है या यूं भी कहें कि इसे हम सहेज नही पाते जिस कारण भी कमी होती है। अब क्या करें ? एक तरीका है कि जितने स्रोत जल इक्कट्ठा करने के बने हैं उन्हें उनके मूल रूप में रखा जाए, समय रहते पर्याप्त उपाय किये जाएं। वर्षा जल के नैसर्गिक बहाव के रास्तों को पहचान क...