बाबा घाट से मंगल नगर वैकल्पिक मार्ग का डामरीकरण हुआ पूर्ण,अब आवागमन में नहीं होगी परेशानी, महापौर प्रीति संजीव सूरी ने मार्ग का लिया जायज़ा
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) कायाकल्प अन्तर्गत बाबाघाट से मंगल नगर तक वैकल्पिक मार्ग बनकर तैयार हो गया है,जिससे अब लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। वैकल्पिक मार्ग ना होने से लोगों को आवागमन में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था,जिससे इस समस्या के निराकरण हेतु लगभग 29 लाख कि लागत से उक्त मार्ग में डामरीकरण कार्य कराया गया है। कार्य पूर्ण होते ही रविवार की शाम महापौर प्रीति संजीव सूरी क्षेत्रीय पार्षद शकुंतला सोनी के साथ इस मार्ग का जायज़ा लेने पहुँची। इस दौरान स्थानीय जनों द्वारा मंगल नगर वैकल्पिक मार्ग हेतु महापौर सूरी को धन्यवाद दिया। विदित हो महापौर श्रीमती सूरी ने कायाकल्प के तहत इस रोड को पिछले वर्ष ही बनवाना चाहा था,किंतु उक्त स्थल पर नाला ना होने के कारण रोड खराब होने की संभावना को देखते हुए उन्होंने उक्त सड़क डामरीकरण कार्य को काफी समय तक रोककर लगभग 60 लाख की लागत से नाले का प्रस्ताव बनवाकर पहले स्थल पर नाले का कार्य पूर्ण कराया तत्पश्चात् सड़क निर्माण कराया गया है। महापौर ने सभी स्थानीय जनों को बधाई देते हुए कहा कि इस कार्य हेतु हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय डॉ मोहन ...