चेट्रीचंड्र महोत्सव माधवनगर सहित समूचे कटनी नगर में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है, सायंकाल निकलेगी विशाल शोभायात्रा
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) चेट्रीचंड्र महोत्सव माधवनगर सहित समूचे कटनी नगर में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। श्री झूलेलाल मंदिर हॉस्पिटल लाइन में सुबह से ही श्रद्धालुओं का दर्शनों के लिए तांता लगा हुआ है, प्रातः 7 बजे दुग्धाभिषेक, पूजा अर्चना, महा आरती पश्चात पल्लव दोपहर 12 बजे आम भण्डारा (लंगर) शुरू हो गया है जिसमें प्रसाद ग्रहण करने समूचे क्षेत्र से लोग आ रहे हैं। यहां श्री झूलेलाल सेवा मंडल के समस्त सेवादार अपनी सेवाएं प्रदान कर कार्यक्रमों की शोभा बढ़ा रहे हैं। आज शाम 7 बजे मंदिर प्रांगण से एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जिससे जीवित झांकियां शोभायमान होंगी। शोभायात्रा मार्ग में मेन बाजार व्यापारी संघ द्वारा सात विभीन्न स्थानों पर प्रसाद शरबत वितरण की व्यवस्था रखी गई है, आज के दिन समस्त माधवनगर के प्रतिष्ठान बंद रख पूरे दिन को हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है।
श्री झूलेलाल मन्दिर माधव नगर में 10 दिवसीय धार्मिक आयोजनों की धूम रही जिसमें शुक्रवार 21 मार्च से बुधवार 26 मार्च तक प्रातः 6 बजे विशाल प्रभातफेरी निकाली गई जो श्री झूलेलाल मंदिर से प्रारम्भ होकर, माधवनगर के मुख्य मार्गों से होते हुए श्री झूलेलाल मंदिर पहुँची।
22 से 26 मार्च 2025 प्रतिदिन सायं 6 से 8 बजे तक ईश्वर प्रेम भक्ति आश्रम भोपाल की महंत संत भक्तिप्रिया जी की कृपा पात्र शिष्या साध्वी हरिप्रिया जी का संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा व सत्संग कार्यक्रम हुआ।
दिनांक 24 मार्च से 26 मार्च 2025 सायं 4 से 6 बजे श्री झूलेलाल मंदिर में सिन्ध क्वींस द्वारा फैंसी ड्रेस, सुई में धागा, चम्मच दौड़, रस्सी कूद, रंगोली आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
दिनांक 27 मार्च 2025 गुरुवार रात्रि 8 बजे से धार्मिक व राष्ट्रीय गीतों पर बच्चों द्वारा नृत्य प्रतियोगिता डॉ. प्रेम जसूजा जी के संचालन में सम्पन्न हुई।
दिनांक 28 मार्च 2025 शुक्रवार रात्रि 8 बजे से सिन्धी शब्दावली ज्ञान प्रतियोगिता, जयरामदास गुरनानी एवं पायल जेतवानी जी के संचालन में रात्रि 9 बजे नारी सम्मान से सम्मानित विख्यात गायिका प्रिया ज्ञानचंदानी (भोपाल) एवं विकास उदासी (रीवा) द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। दिनांक 29 मार्च 2025 शनिवार रात्रि 9 बजे से संप्रेषणा नाट्य मंच के द्वारा सामाजिक संदेश हेतु नाटक 'ईहो ही सच आ' एवं लोक नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियां जोधाराम जयसिंघानी के निर्देशन में संपन्न हुई।
आज दिनांक 30 मार्च 2025 रविवार प्रातः 7 बजे दुग्धाभिषेक, पूजा अर्चना, महा आरती पश्चात पल्लव दोपहर 12 बजे आम भण्डारा (लंगर) शुरू हुआ। सायं 6 बजे मंदिर स्थित पवित्र सरोवर में दीपदान, सायं 7 बजे विशाल शोभायात्रा श्री झूलेलाल मंदिर, बाबा नारायणशाह वार्ड से पूज्य बहराणा साहिब की ज्योति, विभिन्न जीवित झांकियों एवं बैंड बाजों के साथ निकाली जायेगी जो झूलेलाल मंदिर चौक, गौरी शंकर मंदिर चौक, खैबर लाईन, नैनोद कुटी मन्दिर, चावला चौक, हरे माधव चौक, मेन बाजार, कैरेन लाईन, डायमण्ड स्कूल, ए.डी.एम. लाईन, वासुदेव चक्की से झूलेलाल मंदिर में समाप्त होगी ।
Comments
Post a Comment