Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2024

मेडिकल स्टोर से नशीली और प्रतिबंधित दवाओं जैसे कोरेक्स सिरप आदि की बिक्री न हो - ड्रग इंस्पेक्टर को नियमित जांच करने के निर्देश, शिक्षा परिसरों के आस-पास नशा करनें वाले व्यक्तियों की होगी सघन जांच

कटनी ( प्रबल सृष्टि  ) -   कलेक्टर दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय एनकोर्ड समिति नार्काे समन्वय तंत्र की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन खास तौर पर मौजूद रहे।              बैठक मे कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि स्कूल एवं कॉलेज परिसर के आस-पास नशा करके घूमने-फिरने वाले व्यक्तियों की सघन पड़ताल की जाये। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को खोखला करने के षडयंत्र मे लगे ऐसे तत्वों के विरूद्ध ठोस और कारगर कार्यवाही के लिए पुख्ता सूचना तंत्र विकसित करें ,  ताकि नशे के अवैध करोबार मे लिप्त लोगों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा सके। बैठक मे बताया गया कि जिला चिकित्सालय मे  10   बिस्तर का सर्वसुविधायुक्त अत्याधुनिक एडिक्शन ट्रीटमेंट फैसेलिटी सेंटर बनाया जाना प्रस्तावित है। जिसमें नशा पीडितों का उपचार किया जायेगा।              बैठक में जिले मे मादक पदार्थाे और नशे के अवैध कारोबार मे लिप्त लोगों के विरूद्ध कार्यव...

यह ब्रह्मज्ञानियों की सभा है यहां पर इंसान को अपने मूल परमात्मा की पहचान कराई जाती है, संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में महात्मा नोतनदास केवलानी जी ने विचार व्यक्त किए

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) यह शरीर निरंकार प्रभु की देन है इसके अंदर आत्मा है इसी की वजह से पूरा शरीर क्रियाशील है। ईश्वर अंश जीव अविनाशी चेतन अमल सहज सुकुराशी। निरंकार प्रभु सर्वज्ञ है सर्वश्रेष्ठ है, यह ब्रह्मज्ञानियों की सभा है यहां पर इंसान को अपने मूल परमात्मा की पहचान कराई जाती है। यहां पर परम पिता परमात्मा के बारे में बोला जाता है। ज्ञान लेने के बाद ही सेवा सुमिरन सत्संग से जुड़ते हैं। सेवा ही मूल है सेवा कर लो, निर अभिमानी होके, दिखावा न करें तभी सेवा पूरी होगी, इंसान को संतों का सम्मान करना है आपस में प्यार करना है सेवा करना है लेकिन इंसान भूल में पड़ा हुआ है अपने मन से चल रहा होता है। भगवान का नाम तो दुनिया लेती है लेकिन इस रमे राम का ज्ञान लेना चाहिए सत्संग सिमरन सेवा को जीवन में लाना चाहिए। मानस में पांच संस्कारो का वर्णन आता है, जिसमें सेवा सिमरन सत्संग सत्कार और संस्कार है। ज्ञान लेने के बाद जो भक्ति से जुड़े रहते हैं इस निरंकार को अपने मन में बसाए रखते हैं वहां यह भगवान भी साथ होता है। उक्त विचार संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में रविवार के सत्संग में महात्मा नोतनदास केवलान...

महापौर प्रीति संजीव सूरी ने भोपाल प्रवास पर मुख्यमंत्री श्री यादव को जगन्नाथ चौक से घंटाघर मार्ग, ट्रांसपोर्ट नगर शिफ्टिंग में नगर निगम एवं जिला कलेक्टर के प्रयासों से अवगत कराया, विभिन्न विषयों पर विस्तार से दी जानकारी

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) नगर पालिक निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी गत दिवस भोपाल पहुंची जहाँ  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रदेश अध्यक्ष सांसद वीडी शर्मा से सौजन्य भेंट करते हुये नगरहित में भाजपा सरकार द्बारा किये जा रहे जन हितकारी कल्याणकारी कार्यों के प्रति कटनी नगर की जनता की तरफ से कृतज्ञता व्यक्त की। नगर के विकास एवं समस्याओं के लिये निरंतर अथक प्रयासरत महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी द्वारा पूर्व में लगातार मुख्यमंत्री माननीय डा मोहन यादव एवं सांसद प्रदेश अध्यक्ष माननीय बीडी शर्मा नगरीय प्रशासन मंत्री  कैलाश विजयवर्गीय से भेंट कर शहर के महत्वपूर्ण मुद्दों को मजबूती से रखते हुए निराकरण के लिए अनुरोध किया गया था, महापौर ने मुख्यमंत्री से स्पष्ट कहा कि जिला कलेक्टर दिलीप कुमार यादव द्बारा जगन्नाथ चौक से घंटाघर सडक निर्माण ट्रांसपोर्ट नगर शिफ्टिंग कार्य पर निरंतर सहयोग मिल रहा है कुछ विसंगतियों के कारण इस कार्य में रूकावट आ रही थी जो  प्रशासन और निगम द्बारा इस कार्य को पूर्ण करने निरंतर प्रयास चल रहे है।इस मौके पर महापौर ने सीएम डॉ मोहन यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष  ब...

कलेक्टर श्री यादव ने नगर निगम क्षेत्र के आधा दर्जन विकास एवं निर्माण का किया औचक निरीक्षण, जागृति पार्क में बटरफ्लाई पार्क व रोज गार्डन विकसित करने के निर्देश

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) -   कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने आज बुधवार को नगर निगम क्षेत्र में संचालित विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यो का स्थल निरीक्षण कर जारी कार्यो में तेजी लानें के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शासकीय कन्या महाविद्यालय के निरीक्षण के दौरान छात्राओं को सुगमता से कॉलेज तक पहुंचने के लिए ई- रिक्शा चलाने वाली स्वसहायता समूह की महिलाओं को सी.एस.आर मद से ई- रिक्शा प्रदान करनें और ई रिक्शा यूनियन पदाधिकारियों से चर्चा कर कॉलेज तक ई - रिक्शा चलानें की व्यवस्था सुनिश्चित करनें के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जागृति पार्क को सुंदर और व्यवस्थित स्वरूप देकर सौंदर्यीकरण के नजरिये से यहां मुकुंदपुर टाइगर सफारी की तर्ज पर बटर फ्लाई पार्क बनानें तथा रोज गार्डन विकसित करनें के निर्देश दिए। इस मौके पर निगमायुक्त एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत और उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार मौजूद रहे। निर्माणाधीन बस स्टेंड का निरीक्षण         कलेक्टर श्री यादव ने जिला जेल के समक्ष झिंझरी मे करीब तीन करोड़ रूपये की लागत से निर्माणाधीन क्षेत्रीय बस स्टेंड के निर्माण कार्य का अ...

भुवनेश्वर में दिखायेंगे केंद्रीय विद्यालय के छात्र अपनी प्रतिभा

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) केंद्रीय विद्यालय जबलपुर जोन की अंडर -14 एवं अंडर - 17 की व्हालीबॉल टीम भुवनेश्वर उड़ीसा के लिए रवाना हुई। केंद्रीय विद्यालय स्तर की राष्ट्रीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 25 सितंबर से भुवनेश्वर के कलिंग इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी कॉलेज भुवनेश्वर (उड़ीसा) में होने जा रहा है। अपनी रवानगी के पूर्व टीम के प्रशिक्षक इंद्र भूषण सिंह, शिवराज सिंह राजपूत, अमित कुमार, कपिल सिंह ठाकुर ने एक जानकारी में बताया कि, जबलपुर जोन की अंडर- 14 एवं अंडर- 17 की टीम में छिंदवाड़ा, जबलपुर, सिवनी ,नरसिंहपुर, सागर ,कटनी, सतना, रीवा शहडोल, अनूपपुर आदि लगभग 55 से 60 केंद्रीय विद्यालय के बच्चों में से इस स्पर्धा के लिए व्हालीबॉल टीम का चयन किया गया है।  चयनित टीम के अंडर- 17 में अभिनव पारसी- चंदामेटा, ढाना (सागर ) से आयुष नेमा, बालकिशन तिवारी, नमन विश्वकर्मा, शिवांश नायक कटनी से आदित्य जैन, हर्ष गुप्ता, नयन कुमार रजक, रिहान खान, सिवनी से आर्य रतन, तरुण सोंधिया तथा जबलपुर से आर्यन सिंह चयनित हुए हैं ।इसी तरह भुवनेश्वर के लिए रवाना हुए अंडर -14 टीम में सभी चयनित खिलाड़ी लगभग...

मध्य प्रदेश से वेट लिफ्टिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित होकर कटनी की प्रतिभावान बिटिया स्नेहा बत्रा ने परिवार के साथ-साथ कटनी का बढ़ाया मान

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) मध्य प्रदेश से वेट लिफ्टिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित होकर कटनी की प्रतिभावान बिटिया स्नेहा बत्रा ने परिवार के साथ-साथ कटनी का मान बढ़ाया है वह राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना परचम लहराएगी। स्नेहा बत्रा प्रतिष्ठित धर्म लोक प्रतिष्ठान के संचालक, पूज्य सेंट्रल पंचायत कटनी के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहन बत्रा की सुपोत्री व व्यवसायी गुरल बत्रा की सुपुत्री एवं प्रतिष्ठित समाजसेवी प्रेम बत्रा तथा धर्म लोक हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर राजेश बत्रा की भतीजी है। पूरे बत्रा परिवार को इस अविस्मरणीय उपलब्धि पर लोगो ने बहुत-बहुत हार्दिक बधाई दी है।

निजी नर्सिंग होम्स व अस्पतालों के बाहर वाहन पार्किंग पर करें कार्यवाही, सड़क से जुड़े विभिन्न विषयों पर प्रभावी कदम उठाने के निर्देश, जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हुए कई अहम निर्णय

कटनी ( प्रबल सृष्टि  ) -  कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने दुर्घटना की दृष्टि से संवेदनशील ब्लैक स्पाट स्थलों पर दुर्घटना की रोकथाम के नजरिये से संकेतक ,  रिफ्लेक्टर ,  ब्लिंकर आदि लगवानें के निर्देश अधिकारियों को दिए है। कलेक्टर ने यह निर्देश सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मे दिए।              बैठक मे पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ,  डी.एफ.ओ गौरव शर्मा ,  जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत ,  अपर कलेक्टर साधना परस्ते ,  और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया मौजूद रहे।              कलेक्टर श्री यादव ने बैठक मे सड़क से जुड़े विभिन्न विषयों पर अधिकारियों को जरूरी हिदायतें देते हुए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। जिसमे यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलानें ,  यातायात नियमों का पालन ,  दुर्घटना संभावित स्थलों पर स्पीड ब्रेकर संकेतक लगाने तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ...

सतगुरु ने हमसे कहा ये पाँच प्रण हैं इस पर अपने आपको अर्पित समर्पित करना पड़ेगा, निवाणा बनना पड़ेगा, जैसे ही एक हाँ कह दी हुजूर साहिब ने पार ब्रह्म परमेश्वर निरंकार खोल कर रख दिया, संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में रविवार के सत्संग मे महात्मा विजय रोहरा जी ने विचार व्यक्त किए

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) सतगुरु की कृपा से, सतगुरु के रहमों करम से ये पल हमारे हिस्से में आ जाते हैं कि ब्रह्मज्ञानी संतों के चरणों में बैठकर, साध संगत के चरणों में बैठकर पार ब्रह्म परमेश्वर का यशोगान करने का सौभाग्य प्राप्त हो गया है, सहज में ही सूफी संतों की कृपा दृष्टि पड़ जाती है, सहज में ही आशीर्वाद मिल जाते हैं और यह होता तब है जब हम इस मां रूपी साध संगत में अपने आपको समर्पित कर देते हैं। सतगुरु के दरबार में आकर के अपने आप को समर्पित कर देतें है तो सारे के सारे जो गुण है इस निरंकार के, जो संतों की कृपाएँ हैं वो गुरसिख को सहज ही प्राप्त हो जाती हैं। गुरु ने कृपा की है, तरस किया है, रहम किया है कि ये ज्ञान खोल के रख दिया ये कुल कायनात का मालिक हमारी झोली में आ गया। उक्त विचार संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में रविवार के सत्संग में अवतार वाणी के शब्द पर महात्मा विजय रोहरा जी ने उपस्थित साध संगत के समक्ष व्यक्त किए। सतगुरु ने हमसे कहा ये पाँच प्रण हैं इस पे अपने आपको अर्पित समर्पित करना पड़ेगा, निवाणा बनना पड़ेगा। जैसे ही एक हाँ कह दी हुजूर साहिब ने पार ब्रह्म परमेश्वर निरंकार खोल क...

समदड़िया कॉलोनी के नागरिक आवारा कुत्तों से हैं परेशान, समस्या हल करने की जरूरत नही तो कोई अप्रिय घटना घट सकती है

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर स्थित समदड़िया कॉलोनी के नागरिक आवारा कुत्तों से हो गंभीर खतरे से रोजाना दो चार हो रहें हैं। स्थानीय नागरिकों ने बताया है कि कॉलोनी में आवारा कुत्तों की भरमार है जो हरदम शांति भंग किए हुए है साथ ही किसी के हाथ में खाने का सामान देख कर झपट पढ़ते हैं और ट्यूशन जा रहे बच्चों के पीछे भी भागते हैं। नागरिकों ने इसकी शिकायत भी कई स्तरों पर कर रखी हैं लेकिन समस्या का निदान न होने से आवारा कुत्तों से होने वाले खतरे हमेशा बने हुए हैं। नागरिकों ने इसपर तत्काल ध्यान देकर निदान करने की जरूरत बताई है अन्यथा कोई अप्रिय घटना घट सकती है।

अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से सतत करें संवाद - प्रभारी मंत्री श्री सिंह, जिला चिकित्सालय को 500 बिस्तरीय करने का प्रस्ताव शासन को भेजने के दिए निर्देश

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) - जिले के प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने कहा है कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों के सतत् संपर्क में रहें, आपसी समन्वय को सर्वाेच्च प्राथमिकता दें। इससे योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के बेहतर परिणाम मिलेंगे । उन्होंने कहा कि वर्तमान जिला चिकित्सालय कटनी के वर्तमान 350 बेड की क्षमता को बढ़ाकर 500 बिस्तरीय करनें सहित अन्य सभी विभागों के राज्य स्तर से स्वीकृत होने वाले प्रस्तावों को कलेक्टर के माध्यम से तत्काल भिजवाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश प्रदेश के परिवहन व स्कूल शिक्षा और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने शनिवार को कटनी प्रवास के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए।       प्रभारी मंत्री ने कहा कि अधिकारी ऐसी कार्य पद्धति विकसित करें ताकि आम जन मानस में सरकार के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण बने और यह तभी संभव है ,जब जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों का सतत् संवाद रहेगा। लोगों और उनके क्षेत्र में संचालित होने वाले निर्माण एवं विकास कार्यों के संबंध में प्राप्त सुझाव और ...

शहर को सुंदर और व्यवस्थित स्वरूप देने पहरूआ ट्रांसपोर्ट नगर से करें कारोबार, शहर से ट्रांसपोर्ट व्यवसाय करने वाले ट्रांसपोटर्स का भू-खंड आवंटन होगा निरस्त

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) -  शहर के स्वरूप को सुंदर और व्यवस्थित स्वरूप देने तथा भारी वाहनों के यातायात के दवाब को कम करने के लिए शहर के घंटाघर क्षेत्र से संचालित ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को पहरूआ स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में शिफ्ट किया जाये। ट्रांसपोर्ट नगर मे लीज पर भू-खंड आवंटित होने के बाद भी शहर से कारोबार करने वाले ट्रांसपोर्टर्स के भू-आवंटन निरस्त करने की कार्यवाही की जाय। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने यह निर्देश शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे नगर निगम में संचालित विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान दिए।            इस दौरान दौरान जिला पंचायत सीईओ एवं आयुक्त नगर निगम  शिशिर गेमावत ,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया ,  परिवहन अधिकारी विमलेश गुप्ता ,  उपायुक्त पवन अहिरवार ,  राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक सहित नगर निगम के अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।            कलेक्टर श्री यादव को  नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि घंटाघर क्षेत्र में ...

नर्मदा नहर टनल निर्माण में लेटलतीफी पर हाईकोर्ट ने सरकार से मंगाई स्टेटस रिपोर्ट, निर्धारित समय से 13 वर्ष अधिक गुजर जाने और 799 करोड़ के ठेके में 1450 करोड़ रुपये भुगतान की बात कोर्ट को बताई गई

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) युं.का जिलाध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा अंशू की जनहित याचिका में अधिवक्ता वरुण तनखा ने तर्क देते हुए कहा कटनी सहित मैहर, सतना और रीवा जिलों में 13 साल बाद भी नही मिला पानी। कटनी जिले में स्लीमनाबाद के समीप बनाई जा रही नर्मदा दायी तट नहर की टनल 13 साल गुजरने के बाद भी अधूरी पड़ी है। जिससे कटनी के साथ मैहर ,सतना और रीवा जिले के लोगों को पीने और सिचाई के लिए नर्मदा का पानी उपलब्ध नही हो पा रहा है। निर्माण में लेटलतीफी और अनुबंध की शर्तों का उल्लघन कर ठेकेदार को करोड़ो का अतिरिक्त भुगतान किया जा रहा है। शहरवासियों को पानी मिलने में की जा रही हीलाहवाली पर युंका जिलाध्यक्ष व समाजसेवी दिव्यांशु मिश्रा अंशु ने माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष जनहित याचिका दायर की। याची के अधिवक्ता वरुण तनखा ने मामले पर पैरवी करते हुए प्रोजेक्ट में निर्धारित समय से 13 वर्ष अधिक गुजर जाने और 799 करोड़ के ठेके में 1450 करोड़ रुपये भुगतान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए अनेक तर्क और तथ्य प्रस्तुत किये।जिस पर एक्टिंग चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और विनय सराफ़ की बेंच प्रदेश शासन को चार सप्ताह में स्टेटस रिपोर्ट प्रस्...

राजस्व अधिकारी संघ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा मप्र भोपाल के तत्वावधान में कटनी कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन, तहसीलदार आधारताल जबलपुर हरि सिंह धुर्वे के विरुद्ध एसडीएम के द्वारा अवैधानिक तरीके से दर्ज कराई गई एफआईआर के विरोध में

कटनी ( प्रबल सृष्टि )  जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों जिसमें तहसीलदार, एसएलआर, नायब तहसीलदार, प्रभारी नायब तहसीलदार और एएसएलआर शामिल रहें के द्वारा कलेक्टर कटनी श्री दिलीप यादव को ज्ञापन दिया गया है। राजस्व अधिकारी संघ जिला कटनी के जिलाध्यक्ष तहसीलदार श्री बी के मिश्रा द्वारा अवगत कराया गया कि तत्कालीन तहसीलदार श्री धुर्वे के विरुद्ध की गई कार्यवाही मप्र शासन द्वारा समय समय पर जारी निर्देशों का स्पष्ट उल्लघंन है तथा एसडीएम द्वारा अधिकारिता विहीन कार्यवाही निजी व्यक्तियों के प्रभाव में की गई है जो पूर्णतः गलत है एवं संघ के द्वारा मांग की गई है कि राज्य शासन तहसीलदार श्री धुर्वे पर दर्ज एफआईआर तुरंत अपास्त करते हुए एफआईआर दर्ज कराने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही  किया जावे। अपनी उक्त मांग को लेकर मप्र राजस्व अधिकारी संघ के आव्हान पर प्रदेश के समस्त तहसीलदार, एसएलआर, नायब तहसीलदार, एएसएलआर, प्रभारी नायब तहसीलदार 18 सितंबर 2024 से अनिश्चितकालीन अवकाश में रहेंगे जिसमे कटनी जिले के सभी संवर्गीय साथी शामिल हैं।

पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है उद्देश्य, विद्या लोक सेवा फाउंडेशन ने लगाए 5100 पौधे

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) विद्या लोक सेवा फाउंडेशन ने हाल ही में गायत्री नगर कटनी में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के सदस्यों ने मिलकर 15 पौधे लगाए, जो क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण को सहेजने के प्रयासों का हिस्सा हैं। विद्या लोक सभा फाउंडेशन के सदस्य कटनी शहर में लंबे समय से वृक्षारोपण के कार्य में सक्रिय हैं। उनका मानना है कि वृक्षारोपण केवल वायु गुणवत्ता को सुधारने में ही नहीं, बल्कि स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र को संतुलित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अध्यक्ष अर्जित खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक, फाउंडेशन ने कटनी शहर में कुल 5100 पौधे लगा दिए हैं। इस अभियान का उद्देश्य वायु प्रदूषण को कम करना और पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है।  फाउंडेशन के सदस्य इस कार्य को निरंतर जारी रखने का संकल्प लेते हुए स्थानीय समुदाय के सहयोग से और भी अधिक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रहे हैं। इस प्रकार के प्रयास न केवल शहर की सुंदरता बढ़ाते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और हरित वातावरण सुनिश्चित ...

प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर जिला चिकित्सालय में खुला जन औषधि केन्द्र, वर्तमान में 283 तरह की औषधियां उपलब्ध

कटनी ( प्रबल सृष्टि )-  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन के अवसर पर जिला चिकित्सालय कटनी में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर से यहां राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वर्चुअली शुभारंभ किया।            कटनी के जिला चिकित्सालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान विधायक मुड़वारा संदीप श्रीप्रसाद जायवाल ,  कलेक्टर दिलीप कुमार यादव एवं भाजपा जिलाध्यक्ष एवं जिला योजना समिति सदस्य दीपक टंडन सोनी नें फीता काटकर जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ आर.के. अठया सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा , आशीष गुप्ता और जिला रेडक्रास समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों सहित जनप्रतिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।            इस मौके पर विधायक मुड़वारा श्री जायसवाल ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाये देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को ईश्वर दीर्धायु दे ताकि उनके मार्गदर्शन में संचालित...