Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2024

शहर को सुंदर और व्यवस्थित स्वरूप देने पहरूआ ट्रांसपोर्ट नगर से करें कारोबार, शहर से ट्रांसपोर्ट व्यवसाय करने वाले ट्रांसपोटर्स का भू-खंड आवंटन होगा निरस्त

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) -  शहर के स्वरूप को सुंदर और व्यवस्थित स्वरूप देने तथा भारी वाहनों के यातायात के दवाब को कम करने के लिए शहर के घंटाघर क्षेत्र से संचालित ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को पहरूआ स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में शिफ्ट किया जाये। ट्रांसपोर्ट नगर मे लीज पर भू-खंड आवंटित होने के बाद भी शहर से कारोबार करने वाले ट्रांसपोर्टर्स के भू-आवंटन निरस्त करने की कार्यवाही की जाय। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने यह निर्देश शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे नगर निगम में संचालित विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान दिए।            इस दौरान दौरान जिला पंचायत सीईओ एवं आयुक्त नगर निगम  शिशिर गेमावत ,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया ,  परिवहन अधिकारी विमलेश गुप्ता ,  उपायुक्त पवन अहिरवार ,  राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक सहित नगर निगम के अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।            कलेक्टर श्री यादव को  नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि घंटाघर क्षेत्र में ट्रांसपोर्टर्स द्वारा शहर के भीतर ट्रक से सामान अनलोड करने के बाद बड़ी मात्रा मे कचरा भी फेका जाता है। साथ ही बड़ी मात्रा में ट्रकों के

नर्मदा नहर टनल निर्माण में लेटलतीफी पर हाईकोर्ट ने सरकार से मंगाई स्टेटस रिपोर्ट, निर्धारित समय से 13 वर्ष अधिक गुजर जाने और 799 करोड़ के ठेके में 1450 करोड़ रुपये भुगतान की बात कोर्ट को बताई गई

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) युं.का जिलाध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा अंशू की जनहित याचिका में अधिवक्ता वरुण तनखा ने तर्क देते हुए कहा कटनी सहित मैहर, सतना और रीवा जिलों में 13 साल बाद भी नही मिला पानी। कटनी जिले में स्लीमनाबाद के समीप बनाई जा रही नर्मदा दायी तट नहर की टनल 13 साल गुजरने के बाद भी अधूरी पड़ी है। जिससे कटनी के साथ मैहर ,सतना और रीवा जिले के लोगों को पीने और सिचाई के लिए नर्मदा का पानी उपलब्ध नही हो पा रहा है। निर्माण में लेटलतीफी और अनुबंध की शर्तों का उल्लघन कर ठेकेदार को करोड़ो का अतिरिक्त भुगतान किया जा रहा है। शहरवासियों को पानी मिलने में की जा रही हीलाहवाली पर युंका जिलाध्यक्ष व समाजसेवी दिव्यांशु मिश्रा अंशु ने माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष जनहित याचिका दायर की। याची के अधिवक्ता वरुण तनखा ने मामले पर पैरवी करते हुए प्रोजेक्ट में निर्धारित समय से 13 वर्ष अधिक गुजर जाने और 799 करोड़ के ठेके में 1450 करोड़ रुपये भुगतान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए अनेक तर्क और तथ्य प्रस्तुत किये।जिस पर एक्टिंग चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और विनय सराफ़ की बेंच प्रदेश शासन को चार सप्ताह में स्टेटस रिपोर्ट प्रस्

राजस्व अधिकारी संघ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा मप्र भोपाल के तत्वावधान में कटनी कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन, तहसीलदार आधारताल जबलपुर हरि सिंह धुर्वे के विरुद्ध एसडीएम के द्वारा अवैधानिक तरीके से दर्ज कराई गई एफआईआर के विरोध में

कटनी ( प्रबल सृष्टि )  जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों जिसमें तहसीलदार, एसएलआर, नायब तहसीलदार, प्रभारी नायब तहसीलदार और एएसएलआर शामिल रहें के द्वारा कलेक्टर कटनी श्री दिलीप यादव को ज्ञापन दिया गया है। राजस्व अधिकारी संघ जिला कटनी के जिलाध्यक्ष तहसीलदार श्री बी के मिश्रा द्वारा अवगत कराया गया कि तत्कालीन तहसीलदार श्री धुर्वे के विरुद्ध की गई कार्यवाही मप्र शासन द्वारा समय समय पर जारी निर्देशों का स्पष्ट उल्लघंन है तथा एसडीएम द्वारा अधिकारिता विहीन कार्यवाही निजी व्यक्तियों के प्रभाव में की गई है जो पूर्णतः गलत है एवं संघ के द्वारा मांग की गई है कि राज्य शासन तहसीलदार श्री धुर्वे पर दर्ज एफआईआर तुरंत अपास्त करते हुए एफआईआर दर्ज कराने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही  किया जावे। अपनी उक्त मांग को लेकर मप्र राजस्व अधिकारी संघ के आव्हान पर प्रदेश के समस्त तहसीलदार, एसएलआर, नायब तहसीलदार, एएसएलआर, प्रभारी नायब तहसीलदार 18 सितंबर 2024 से अनिश्चितकालीन अवकाश में रहेंगे जिसमे कटनी जिले के सभी संवर्गीय साथी शामिल हैं।

पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है उद्देश्य, विद्या लोक सेवा फाउंडेशन ने लगाए 5100 पौधे

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) विद्या लोक सेवा फाउंडेशन ने हाल ही में गायत्री नगर कटनी में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के सदस्यों ने मिलकर 15 पौधे लगाए, जो क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण को सहेजने के प्रयासों का हिस्सा हैं। विद्या लोक सभा फाउंडेशन के सदस्य कटनी शहर में लंबे समय से वृक्षारोपण के कार्य में सक्रिय हैं। उनका मानना है कि वृक्षारोपण केवल वायु गुणवत्ता को सुधारने में ही नहीं, बल्कि स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र को संतुलित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अध्यक्ष अर्जित खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक, फाउंडेशन ने कटनी शहर में कुल 5100 पौधे लगा दिए हैं। इस अभियान का उद्देश्य वायु प्रदूषण को कम करना और पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है।  फाउंडेशन के सदस्य इस कार्य को निरंतर जारी रखने का संकल्प लेते हुए स्थानीय समुदाय के सहयोग से और भी अधिक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रहे हैं। इस प्रकार के प्रयास न केवल शहर की सुंदरता बढ़ाते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और हरित वातावरण सुनिश्चित करने

प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर जिला चिकित्सालय में खुला जन औषधि केन्द्र, वर्तमान में 283 तरह की औषधियां उपलब्ध

कटनी ( प्रबल सृष्टि )-  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन के अवसर पर जिला चिकित्सालय कटनी में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर से यहां राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वर्चुअली शुभारंभ किया।            कटनी के जिला चिकित्सालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान विधायक मुड़वारा संदीप श्रीप्रसाद जायवाल ,  कलेक्टर दिलीप कुमार यादव एवं भाजपा जिलाध्यक्ष एवं जिला योजना समिति सदस्य दीपक टंडन सोनी नें फीता काटकर जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ आर.के. अठया सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा , आशीष गुप्ता और जिला रेडक्रास समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों सहित जनप्रतिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।            इस मौके पर विधायक मुड़वारा श्री जायसवाल ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाये देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को ईश्वर दीर्धायु दे ताकि उनके मार्गदर्शन में संचालित पीड़ित मानवता और जरूरतमंदों के सेवा के उनके द्वारा शुरू किये गए प्रकल्पों का लाभ लोगों को मिलता रहे। उनहोंने

बड़ी निडरता के साथ छोटी सी उम्र की अमिता श्रीवास पकड़ लेती है सर्प, युवा कांग्रेस कार्यालय से उन्हें सर्प पकड़ने के उपकरण दिए गए

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) बारिश के मौसम में लगातार साँप निकलने की घटनाएँ सामने आ रही है ऐसे में राजीव गांधी वार्ड की निवासी अमिता श्रीवास के  निडरता के साथ बड़े बड़े ज़हरीले साँप पकड़ कर जंगल में छोड़ने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है, छोटी सी उम्र की ये बिटिया सूचना मिलते ही पहुँच कर साँप को पकड़कर बिना अपनी जान की परवाह किए जंगल में छोड़ने का कार्य करती है। पूर्व में अंशू मिश्रा के संज्ञान में आया कि अमिता के पास पर्याप्त साँप पकड़ने के उपकरण उपलब्ध नहीं है तो तत्काल उन्होंने आधुनिक विशेष स्नेक स्टिक,स्नेक बैग,स्नेक ग्लव्स मंगाये व अमिता को युवा कांग्रेस कार्यालय बुलाकर भेंट किए व समाजसेवा के इस कार्य को सतर्कता के साथ करने की बात कही।  अमिता श्रीवास ने जानकारी देते हुए बताया कि कई बार वन विभाग से आग्रह के बाद भी कोई सामग्री उपलब्ध नहीं कराई गई थी पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशू मिश्र ने सामग्री सह सम्मान उपलब्ध करा दी जिससे अब सुरक्षापूर्वक में यह कार्य कर पाऊँगी। सभी साथियों ने अमिता श्रीवास के उज्जवल भविष्य एवं सदा प्रभु से उसे सुरक्षित रखने की कामना की है।

थाना माधव नगर क्षेत्र में कटाई घाट डैम में कूदने का प्रयास कर रही थी अवसादग्रस्त महिला, डायल-100 जवानों ने समझाईश देकर सुरक्षित घर छोड़ा

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) थाना माधव नगर क्षेत्र में कटाई घाट डैम में एक महिला कूदने का प्रयास कर रही है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में 16 सितंबर को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल माधव नगर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक अंकित पटेल एवं पायलेट अरविंद ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि एक अवसादग्रस्त महिला डैम में कूदने का प्रयास कर रही थी, स्थानीय लोगों ने महिला की स्थिति को देखकर डायल 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस सहायता मांगी थी। अवसादग्रस्त महिला को पुलिस जवानों ने समझाईश देकर एफ़ आर व्ही वाहन से ले जाकर उनके घर पहुँचे। पुलिस जवानों ने परिवार के सदस्यों को पीड़ित महिला का ध्यान रखने की हिदायत दी। डायल 100 जवानों की तत्परता से अवसादग्रस्त महिला का जीवन बचाया गया।

लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन के 4211 प्रकरणों व न्यायालय में लंबित प्रकरणों में से 1710 का निराकरण हुआ

कटनी ( प्रबल सृष्टि   ) - मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार ,  प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष ,  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी धरमिन्दर सिंह राठौड के मार्गदर्शन में जिला कटनी के जिला न्यायालय एवं तहसील न्यायालयों (विजयराघवगढ़ ,  बरही ,  ढ़ीमरखेड़ा) एवं अन्य विभागों में आज दिनांक  14   सितम्बर  2024 ( शनिवार) को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश धरमिन्दर सिंह राठौड के द्वारा सरस्वती माँ की प्रतिमा एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया ,  इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय दीपक गुप्ता ,  विशेष न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार शर्मा व अन्य न्यायाधीशगण ,  अध्यक्ष अधिवकता संघ कटनी अमित शुक्ला सहित अन्य अधिवक्तागण ,  जिला अभियोजन अधिकारीगण ,  लोक अभियोजकगण ,  लीगल एड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्तागण ,  अन्य विभागों के अधिकारीगण एवं न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित रहें।          निलेश कुमार जिरेती सचिव ,  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी ने

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर जिला चिकित्सालय में खुलेगा जन औषधि केन्द्र

कटनी ( प्रबल सृष्टि  ) -    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन  17   सितम्बर को जिला चिकित्सालय कटनी में पीएम जन औषधि केन्द्र का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ.  यादव  17   सितम्बर को सुबह  10.30   बजे भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर से यहां कटनी के जिला चिकित्सालय में शुरू होने वाले प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का वर्चुअल शुभारम्भ करेंगे। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा को प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र शुरू करने से संबंधित सभी जरूरी व्यवस्थाओं और प्रक्रियाओं को पूर्ण कराने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर श्री यादव ने जन औषधि केन्द्र प्रारंभ करने के संबंध में जिला रेडक्रास सोसायटी और जिला स्वास्थ्य समिति की  विगत दिनों आयोजित हुई बैठकों में भी समीक्षा कर सभी इंतजाम करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री प्रदेश के सभी जिलों के जिला अस्पतालों में खोले जा रहे प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्रों का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे।इस प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र में कम मूल्य में उच्च गुणवत्ता वाली सभी प्रकार की औषधिय

सतगुरु ने नौखंड माया को अलग करके इस सत्य निराकार को सामने प्रकट कर दिया, एक पंख दे दिया दूसरा कहते हैं कर्म का पंख हमें लगाना होगा, संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में महात्मा श्री सुनील मेघानी जी ने विचार व्यक्त किए

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) इस संसार में भक्ति तो अपने अपने प्रकार से हर इंसान किसी रूप में अपनी  समझ के अनुसार कर रहा होता है असल में तो इसके पीछे हर इंसान को भगवान पाना होता है लेकिन इसकी पहचान नहीं होने के कारण वह अज्ञानता में जीवन को जीता जाता है यह अज्ञानता आखिर इंसान की दूर कैसे होती है ? किस तरह वह अज्ञानता से इस रोशनी में आएगा इसका प्रयास निरंतर ब्रह्मजानी संतों के द्वारा प्रभु की पहचान करा कर किया जाता है। अवतारों ने जन्म लिया हर युग में आये हैं और उन्होंने संदेश दिए उनका पहनावा बोलचाल रहन सहन अलग अलग रहा हो लेकिन उनका संदेश हमेशा एक ही रहा। हर संत महापुरुष भक्त ने इसी एक की ओर इशारा दिया कि इस एक के साथ अपने आपको जोड़ लो। उक्त विचार संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में रविवार के सत्संग में महात्मा श्री सुनील मेघानी जी ने अवतार वाणी के शब्द पर उपस्थित साध संगत के समक्ष  व्यक्त किए। उन्होंने गुड़ का उदाहरण देते हुए समझाया कि जिस तरह गुड़ होता है गुड़ खाने से ही उसका आनंद आता है लेकिन जिसने गुड़ कभी खाया ही न हो फिर चाहे वह कितने भी उसके लाभ बताता रहे उसे देखता भी रहे उसका कोई भी लाभ

माधवनगर और थाना कुठला द्वारा व्यापक संयुक्त सुरक्षा अभियान, त्योहारों की शांति के लिए कटनी पुलिस का कड़ा पहरा

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याती मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना माधवनगर और थाना कुठला द्वारा एक व्यापक संयुक्त सुरक्षा अभियान सफलता पूर्वक संपन्न किया गया। इस अभियान का नेतृत्व थाना माधवनगर के निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर एवं थाना कुठला के निरीक्षक अभिषेक चौबे ने किया। यह अभियान आगामी गणेश उत्सव एवं मिलाद उन नबी त्योहारों के दृष्टिगत क्षेत्र में शांति, कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु आयोजित किया गया। अभियान के दौरान पुलिस बल ने विभिन्न सार्वजनिक स्थलों, प्रमुख मार्गों और संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल मार्च और बाइक पेट्रोलिंग करते हुए संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी। प्रमुख पंडालों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा जांच अभियान चलाया गया, जिसमें संदिग्ध व्यक्तियों की सघन तलाशी ली गई। मुख्य बिंदु  सुरक्षा व्यवस्था - पुलिस बल द्वारा पैदल मार्च, बाइक पेट्रोलिंग, प्रमुख स्थानों का निरीक्षण एवं संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी। दिशा-निर्देश - आयोजकों ए

हिन्दी पूरे विश्व में बोली जाने वाली भाषाओं में तीसरे स्थान पर है, शासकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित हुआ राजभाषा हिंदी दिवस

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) -   शासकीय कन्या महाविद्यालय में हिंदी विभाग एवं भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में राजभाषा हिंदी दिवस शनिवार  14   सितंबर को मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ चित्रा प्रभात ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि हिन्दी राजभाषा के अतिरिक्त हमारी मातृभाषा भी है। हिन्दी पूरे विश्व में बोली जाने वाली भाषाओं में तीसरे स्थान पर है। हम सभी को केवल  14   सितंबर को ही नहीं बल्कि प्रत्येक दिन हिंदी के महत्व को समझते हुए प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मैं आज लगभग  70   से  80   प्रतिशत हिंदी का प्रयोग करती हॅू। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ विमला मिंज ने अपने उदबोधन में कहा कि हिंदी को संविधान सभा ने राजभाषा का दर्जा दिया। भारत में कुल  22   भाषाओं को मान्यता दी गयी है किन्तु इनमें से हिंदी को विशेष महत्व दिया गया है। हिंदी  10   प्रदेशों में प्रयोग की जाती है। अनुच्छेद  343   से  351   में हिंदी के प्रयोग करने एवं उसके प्रचार प्रसार के लिए संविधान में व्यवस्था की गई है। हिंदी प्राध्यापक डॉ किरण खरादी ने हिंदी के साहित्यिक योगदान पर प्रकाश डालते हु