मध्य प्रदेश से वेट लिफ्टिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित होकर कटनी की प्रतिभावान बिटिया स्नेहा बत्रा ने परिवार के साथ-साथ कटनी का बढ़ाया मान
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) मध्य प्रदेश से वेट लिफ्टिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित होकर कटनी की प्रतिभावान बिटिया स्नेहा बत्रा ने परिवार के साथ-साथ कटनी का मान बढ़ाया है वह राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना परचम लहराएगी।
स्नेहा बत्रा प्रतिष्ठित धर्म लोक प्रतिष्ठान के संचालक, पूज्य सेंट्रल पंचायत कटनी के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहन बत्रा की सुपोत्री व व्यवसायी गुरल बत्रा की सुपुत्री एवं प्रतिष्ठित समाजसेवी प्रेम बत्रा तथा धर्म लोक हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर राजेश बत्रा की भतीजी है। पूरे बत्रा परिवार को इस अविस्मरणीय उपलब्धि पर लोगो ने बहुत-बहुत हार्दिक बधाई दी है।
Comments
Post a Comment