समदड़िया कॉलोनी के नागरिक आवारा कुत्तों से हैं परेशान, समस्या हल करने की जरूरत नही तो कोई अप्रिय घटना घट सकती है
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर स्थित समदड़िया कॉलोनी के नागरिक आवारा कुत्तों से हो गंभीर खतरे से रोजाना दो चार हो रहें हैं। स्थानीय नागरिकों ने बताया है कि कॉलोनी में आवारा कुत्तों की भरमार है जो हरदम शांति भंग किए हुए है साथ ही किसी के हाथ में खाने का सामान देख कर झपट पढ़ते हैं और ट्यूशन जा रहे बच्चों के पीछे भी भागते हैं।
नागरिकों ने इसकी शिकायत भी कई स्तरों पर कर रखी हैं लेकिन समस्या का निदान न होने से आवारा कुत्तों से होने वाले खतरे हमेशा बने हुए हैं। नागरिकों ने इसपर तत्काल ध्यान देकर निदान करने की जरूरत बताई है अन्यथा कोई अप्रिय घटना घट सकती है।
Comments
Post a Comment