निजी नर्सिंग होम्स व अस्पतालों के बाहर वाहन पार्किंग पर करें कार्यवाही, सड़क से जुड़े विभिन्न विषयों पर प्रभावी कदम उठाने के निर्देश, जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हुए कई अहम निर्णय
कटनी (प्रबल सृष्टि ) - कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने दुर्घटना की दृष्टि से संवेदनशील ब्लैक स्पाट स्थलों पर दुर्घटना की रोकथाम के नजरिये से संकेतक, रिफ्लेक्टर, ब्लिंकर आदि लगवानें के निर्देश अधिकारियों को दिए है। कलेक्टर ने यह निर्देश सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मे दिए।
बैठक मे पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, डी.एफ.ओ गौरव शर्मा, जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर साधना परस्ते, और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री यादव ने बैठक मे सड़क से जुड़े विभिन्न विषयों पर अधिकारियों को जरूरी हिदायतें देते हुए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। जिसमे यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलानें, यातायात नियमों का पालन, दुर्घटना संभावित स्थलों पर स्पीड ब्रेकर संकेतक लगाने तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करनें सहित हेलमेट -सीट बेल्ट का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गए।
कलेक्टर श्री यादव ने निर्माणाधीन सड़कों, पुलिया आदि के डायवर्सन की जानकारी बड़े संकेतक बोर्ड लगाकर देने के निर्देश अफसरों को दिए।
कलेक्टर श्री यादव ने दुर्घटना की दृष्टि से चिन्हित ब्लैक स्पॉट, लखापतेरी, झिंझरी, बायपास चाका चौराहा, सुरखी टेंक, सरसवाही मोड़ और जुहला बायपास में स्थानीय जरूरतों के मुताबिक प्रकाश व्यवस्था, संकेतक, रिफ्लेक्टर ब्लिंकर, रम्बल स्ट्रिप आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने की हिदायत दी है।
कलेक्टर श्री यादव ने आर.टी.ओ विमलेश गुप्ता को निर्देशित किया कि ट्रेक्टर ट्रालियां भी दुर्घटना का कारण बनती है। इसलिए पेट्रोल पंप और ट्रेक्टर सर्विस सेंटरों की बैठक आयोजित कर ट्रेक्टर ट्रालियों के पीछे अनिवार्यतः रेडियम पट्टी लगवायें।
शापिंग काम्पलेक्सों में अंडर ग्राउण्ड पार्किंग के स्थान पर दुकान संचालित होने और ग्राहकों द्वारा शापिंग काम्पलेक्स के बाहर वाहन खड़ा करने की जानकारी बताये जाने पर कलेक्टर श्री यादव ने यातायात, पुलिस, नगर निगम और आर.टी.ओ को संयुक्त रूप से कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री यादव ने निजी नर्सिंग होम्स व अस्पतालों के बाहर की जा रही वाहन पार्किंग पर भी नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता और यातायात पुलिस की मदद से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि निजी अस्पताल संचालन हेतु दी गई अनुमति के प्रावधानों का भी अवलोकन करें कि उन्होंने पार्किंग के लिए जिस स्थान का जिर्क्र किया है वहां पार्किंग हो रही है अथवा नहीं । कलेक्टर ने अधिकारियों को दो टूक शब्दों मे कहा कि जिन ट्रांसपोर्टर्स को पहरूआ ट्रांसपोर्ट नगर मे भू-खंड आवंटित हो चुका है वे शहर की बस्तियों से नहीं बल्कि ट्रांसपोर्ट नगर से ही अपना कारोबार करें। इस मामले मे पुलिस, यातायात और आर.टी.ओ द्वारा सख्त कार्यवाही की जाए।
बैठक मे सड़क निर्माण से जुड़े विभागों के कार्यपालन यंत्री व प्रबंधक सहित राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी और सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment