Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2021

जिले का आदिवासी बाहुल्य ग्राम कोसमघाट शत-प्रतिशत वेक्सीनेशन में बना मिसाल

कटनी  -   जिले के ढीमरखेड़ा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत अतरसूमा के आदिवासी बाहुल्य ग्राम कोसमघाट में शत्-प्रतिशत वेक्सीनेशन का कार्य पूरा हो चुका है। लोकसेवकों एवं जनप्रतिनिधियों की समझाईश कोसमघाट ग्राम में काम आई। सबने मिलकर ग्रामवासियों को कोरोना के टीके के फायदे बताये। उनकी मन की भ्रांतियों को दूर किया। तब कहीं जाकर कोसमघाट जिले का पहला आदिवासी बाहुल्य पहला एैसा गांव बना है ,  जहां पर शत्-प्रतिशत कोविड- 19  का टीकाकरण हो चुका है।              नायब तहसीलदार सुनीता मिश्रा ने जानकारी देते हुये बताया कि ग्राम पंचायत अतरसूमा तहसील ढीमरखेड़ा वृत्त सिलोंड़ी का आदिवासी बाहुल्य ग्राम कोसमघाट है। जिसकी जनसंख्या  216 है। इस ग्राम में  18  वर्ष से अधिक आयु के  132  लोग हैं। इनमें से दो लोगों की मृत्यु हो चुकी है ,  एवं  8  लोग रोजगार के संबंध में गांव से बाहर रहते हैं। शेष सभी  122  लोगों को कोरोना वेक्सीनेशन महा-अभियान के तहत मोबाईल वेक्सीनेशन के माध्यम से टीकाकरण कराय...

छोटा व्यवसाय करने वाले माता पिता का हाथ बंटा रहे होते हैं उनके अपने बच्चे

( मुरली पृथ्यानी ) सब्जी दुकान में बेटा या बेटी अपने पिता या मां का हाथ बंटा रहे होते हैं तो चाट फुल्की वाले का सहयोगी भी उसका बेटा ही है। छोटे से व्यवसाय में ऐसा अक्सर दिखाई देता हैं। अब कई परिवारों को रोजाना की रोजी रोटी के वास्ते यह सब मजबूरी में ही सही करना पड़ता है। इससे यह बच्चे बचपन से ही गुजारे के संघर्ष को करीब से देख लेतें हैं। ऐसा नही करें तो उनके माता पिता की मदद फिर करेगा कौन ? खासकर कोरोना काल की वजह से कई छोटे व्यवसाय तबाह हो गए उन्हें घर गृहस्थी के लिए तो कुछ करना ही है तो उनके अपने बच्चे उनके सहयोगी हैं तो इसमें क्या बुरा हो सकता है ? बुरा तब है जब यह बच्चे पढ़ाई से वंचित रह जाए और ऐसा हरगिज नही होना चाहिए। प्रशासन को अगर इसकी चिंता है तो ऐसा कोई बच्चा पढ़ाई से दूर न होने पाए। कोरोना काल ने पढ़ाई आदि का भी बहुत नुकसान किया है। आज ही कटनी जिले की बाल एवं कुमार श्रम की विमुक्ति हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई है जिसमें बाल श्रमिकों का सघन निरीक्षण करना, स्कूल से ड्रॉप आउट होने वाले बालक बालिकाओं की सूची प्रतिमाह श्रम विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग को उपलब्ध ...

निर्धारित लक्ष्य 15 हजार के विरुद्ध 18 हजार 425 लोगों का हुआ महाअभियान के पहले दिन वेक्सीनेशन

कटनी -  कोरोना वेक्सीनेशन महा-अभियान के तहत जिले में सोमवार को उत्साह और उमंग के साथ वृहद् स्तर पर कोविड- 19  टीकाकरण का अभियान प्रारंभ हुआ। जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। जिले में राज्य शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य  15  हजार के विरुद्ध  18  हजार  425  लोगों का वेक्सीनेशन कराया गया। जिले में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध  122  प्रतिशत वेक्सीनेशन हुआ।              जिले में वेक्सीनेशन महा-अभियान के तहत  136  टीकाकरण केन्द्रों में सोमवार की सुबह  10 बजे से ही वेक्सीनेशन को लेकर लंबी कतारें देखने को मिलीं। विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर लोगों में उत्साह दिखा।              शहरी क्षेत्र  4  हजार  246,  बड़वारा क्षेत्र में 1752,  बरही क्षेत्र में  1100,  बहोरीबंद क्षेत्र में  2185,  ढीमरखेड़ा क्षेत्र...

बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों पर शांति है

घटी हुई कमाई या बंद हुई कमाई के बाद गुजारा कैसे होगा इसपर कहीं कोई मंथन नही। व्यापारी, पक्की नौकरी या अन्य स्थाई रोजगार के अलावा भी बड़ा तबका ऐसा है जो छोटा मोटा काम या कम पगार वाली नौकरी कर गुजारा कर रहा होता है, उनका भी हाल दयनीय है। बताया जाता है कोरोना की दूसरी लहर में जिन लोगों की छुट्टियां की गईं उनमें कई अभी बेरोजगार हैं और इधर उधर काम मांग रहे हैं। अब इस तरफ भी ध्यान दिया जाए कि कैसे बेरोजगारी दूर हो और महंगाई कम हो। इसलिए अब रोजगार को वापस पटरी पर लाने की महती आवश्यकता है और इसमें स्थानीय जन को प्राथमिकता मिले। खासतौर पर इस बात पर भी ध्यान रहे कि बहुत से बड़ी उम्र के लोग भी कहीं न कहीं छोटा मोटा काम कर रहे होते हैं अगर परिस्थितियों वश इनका रोजगार नही रहता तो उन्हें दिक्कतें होंगी। जो काम - रोजगार देतें हैं उन्हें इस समय विशेष ध्यान देना होगा कि उनके निकाल देने से कोई रोजगार के लिए भटक सकता है और यह समय ऐसा नही है कि हर जगह काम ही काम है। शासन और प्रशासन भी रोजगार सृजन की दिशा में आगे चलें यह सभी के आपसी सहयोग के बिना पूरा नही हो सकता। अब कोरोना के बाद यह भी समय की बड़ी जरूरत है। ...

कटनी शहरी क्षेत्र में 57 और ग्रामीण क्षेत्रों के लिये बनाये गये 71 टीकाकरण केन्द्र, आधार कार्ड या शासन द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ आयें और अपना सुरक्षा कवच पायें

कटनी -  सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ही  21 जून से कटनी जिले में भी कोरोना वेक्सीनेशन का महा-अभियान प्रारंभ होगा। कोरोना टीकाकरण के इस महा अभियान में मिशन मोड पर जिले के अधिक से अधिक नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिये सुरक्षा कवच के रुप में कोरोना का टीका लगाया जायेगा।  21  जून को वेक्सीनेशन के लिये जिले में  128  टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। इन केन्द्रों पर ऑनसाईट पंजीयन के माध्यम से सुगमता से नागरिकों के टीकाकरण का कार्य होगा। यदि आप पात्र हैं ,   तो ना कतरायें ,   ना घबरायें ,   आधार कार्ड या शासन द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र लेकर अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पहुंचे और अपने परिवार व समाज को सुरक्षित रखने के लिये टीकाकरण करायें। कटनी शहरी क्षेत्र के लिये जिला प्रशासन द्वारा  57 टीकाकरण केन्द्र स्थापित कये गये हैं। इन केन्द्रों में  21  जून की सुबह  10  बजे से टीकाकरण का कार्य प्रारंभ होगा। 21  जून को कटनी शहरी क्षेत्र में  57  स्थानों पर टीकाकरण किया जायेगा       पुरानी कचहरी कटनी ,...

डर लगना अच्छा है.. परिणामों को पहले ही सामने रखता है

( मुरली पृथ्यानी ) ये वो समय नही है जब कोई कहे कि मैं डरता नही हूँ मैं तो बहादुर हूँ दिलेर हूँ। डर को बताने में लोग कमजोरी समझतें है लेकिन सौ बात की एक बात आज जो डरता है वही बहादुर है। जिसे जिस बात से डर लगता है वो उसके प्रति ज्यादा सचेत ही रहता है हर पक्ष को लेकर विचार कर लेता है और लापरवाह नही होता। जैसे कोई बाईक चलाते हुए डरता होगा तो कम से कम वह रफ्तार धीमी रखेगा, आड़ी तिरछी नही चलाएगा और किनारे से बचते बचाते हुए ही चलेगा। वहीं जिसे डर नही लगता वह रफ्तार तेज कर आड़ा तिरछा भी चलेगा उसे सड़क पर चलने वाले की भी परवाह नही होगी और यही नुकसान का कारण बन सकता है। वर्तमान परिस्थितियों को देखकर डरना जरूरी है, जिसे डर लगेगा वही परिणामों को लेकर सचेत भी रहेगा और जो डरा हुआ नही है वो लापरवाह ही होगा, उसे परिणामों की चिंता भी नही होगी। असल में डर बहुत जरूरी होता है यह हर पक्ष के प्रति विचार कराता है और जो सुरक्षित रास्ता होता है वही चुनने में हमारी मदद ही करता है। आज कोरोना से जो डरेगा वह ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित रहने के उपाय करेगा, लाभ हानि की चिंता न कर जीवन को बचाने के यत्न करता रहेगा और बचा भ...

कटनी जिले में अब तक 2 लाख 9 हजार से अधिक लोगों ने पाया अपना सुरक्षा कवच, टीकाकरण से ना घबरायें ना कतरायें, वेक्सीनेशन ही हमारी सुरक्षा

कटनी -  कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये जिले में कोविड वेक्सीनेशन का कार्य जारी है। शासन-प्रशासन द्वारा जनमानस में कोविड टीकाकरण को लेकर जनजागरुकता के प्रयास भी सतत् रुप से किये जा रहे हैं। इसके सार्थक परिणाम सामने भी आये हैं। बहोरीबंद विकासखण्ड का ग्राम बम्हौरी और रीठी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत पिपरिया परौहा ने टीकाकरण के क्षेत्र में सम्पूर्ण जिले के लिये मिसाल पेश की है। इन दोनों ही स्थानों में  45  व उससे अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों का टीकाकरण हो चुका है।              इसके साथ ही अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों के तहत  21  जून से सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ही जिले में कोरोना टीकाकरण का महा अभियान प्रारंभ होने जा रहा है। इस महा अभियान में वृहद् स्तर पर जिले में टीकाकरण केन्द्रों को स्थापित करते हुये कोविड वेक्सीनेशन किया जायेगा। जब जिले में  2  लाख  9  हजार से अधिक लोगों ने बिना किसी भ्रम ,  बिना किसी डर के टीके के रुप में अपना सुरक्षा कवच पाया है ,  तो आप भी पीछे ...

लॉक डाउन के बाद शहर में बिना मास्क के घूमना कही आपको मुसीबत में ना डाल दे, कटनी पुलिस ने कर रखी है तैयारी

कटनी। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा लॉकडाउन के बाद शहर में बेफिक्र होकर घूमने वालो पर कार्यवाही करने के आदेश जिले के समस्त थानो को दिए गए हैं। साथ ही साथ अब कटनी शहर की तीसरी आंख मतलब सीसीटीव्ही कैमरे से भी उनपर नजर रखी जा रही है । पुलिस अधीक्षक ने यातायात प्रभारी को निर्देशित किया कि शहर में बिना मास्क घूमने वालों पर कैमरे के मध्यम से निगरानी रखते हुए सख्त कार्यवाही की जाए। आदेश के पालन में शहर में बिना मास्क घूमने वाले वाहन चालकों को कटनी कंट्रोल रूम की तीसरी आंख यानी सीसीटीव्ही कैमरे से चिह्नित किया गया था उनपर  आपदा प्रबंधन की विभिन्न धाराओं में चालान कर नोटिस भेजा गया। नियत समय पर नोटिस का चालान ना भरने पर न्यायालय द्वारा समन भी भेजा जा सकता है। कटनी यातायात प्रभारी द्वारा बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर शहर में प्रतिदिन ऐसे वाहन चालकों पर निगाह रखी जायेगी तथा किसी भी परिस्थिति में उन्हें बक्शा नही जाएगा।

नगरीय क्षेत्र में 100 प्रतिशत तक दुकानें खोलने की अनुमति

कटनी -  कलेकटर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रियंक मिश्रा ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा  144  के तहत पूर्व में जारी प्रतिबंधात्मक आदेश में आंशिक संशोधन किया है। इस संबंध में जारी संशोधित आदेश के तहत जिले में प्रतिबंध से मुक्त गतिविधियों के लिये निर्देश जारी किये गये हैं।              जिला मजिस्ट्रेट श्री मिश्रा द्वारा जारी संशोधित आदेश के तहत सार्वजनिक परिवहन ,  निजी बसों के माध्यम से कोविड- 19  के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत अनुमति प्रदान की गई है। निजी बसों में यह अनुमति सशर्त जारी की गई है ,  जिसके तहत निजी बसों में कोविड- 19  दिशा-निर्देशों के अनुसार कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करते हुये शत्-प्रतिशत क्षमता पर संचालित हो सकेंगी।              इसी प्रकार आदेश के तहत थोक सब्जियां , फल ,  फूल के बाजार के लिये जिला प्रशासन द्वारा नियत खुले स्थानों पर चल सकेंगे। इन वस्तुओं की दुकानों के अलावा प्राथमिकता पर सर्विस सेक्टर दुकानें तथा अन्य ...

जिंदगी में डिप्रेशन को जगह ही क्यों देते हैं ?

एक जिंदगी मिली है जिंदा रहने के लिए.. रोटी, कपड़ा और मकान ही तो चाहिए..भले ही रहने को छोटा सा घर या झोपड़ी मिले पर अगर खुशी और सहजता के साथ स्वीकार हो तो आराम से गुजर बसर तो हो ही जाएगा.. वो कहते भी हैं न जब तूफान आता है तो उखड़ते बड़े दरख़्त पेड़ ही हैं .. जमीन की घास को तूफानों से कोई फर्क नहीं पड़ता.. क्या हमें यह नही विचार करना चाहिए कि इतनी सुंदर व्यवस्था हमारे लिए की गई है .. इसके बावजूद हम इनसे तालमेल नही बना पाते और व्यर्थ की बातों से डिप्रेशन में आकर इस अनमोल जीवन को त्याग देने की सोचना बहुत गलत बात है.. जीवन तो हमें मिला है इसका सदुपयोग करें .. खुद भी खुश रहें औरों को भी खुशी देने का कारण बने..  फिर जिस दिन दुनिया से जाना लिखा होगा तो चले ही जायेंगे..  यह जीवन बड़ा अनमोल मिला है..  बस जरूरतें कम रखें..  हर हाल में खुश रहना सीखें .. सिर्फ धन दौलत, जमीन जायजाद को लेकर ही सोचेंगे तो यह समझना चाहिए कि यह सिर्फ जरूरत की चीज है.. और जिनके पास यह नहीं होता वह भी खुशी खुशी जी लेते है..  इस जीवन की कद्र करें, जरूरतों को कम रखें.. कोई चीज न मिले तो विचलित भी न हों बस इस...

सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने कटनी पुलिस के कोविड केयर सेंटर में उपलब्ध कराई जरूरी सामग्री, पुलिस अधीक्षक ने जिला पुलिस की तरफ से दिया धन्यवाद

कटनी। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा कोरोना महामारी के  रोकथाम के लिए किए गए प्रयासों एवं पुलिस स्टाफ एवं उनके परिवार के लिए पुलिस लाइन झिंझरी में स्थापित किए गए पुलिस कोविड केयर सेंटर की स्थापना से प्रभावित होकर आकाश मिश्रा जो की डेजवर्क आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है ने जिला पुलिस कटनी की कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करते हुए पुलिस कोविड केयर सेंटर को सैनिटाइजर, हैंडवाश, पल्सऑक्सीमीटर, ब्लडप्रेशर मशीन, पेपर टॉवल, थर्मामीटर बेडशीट, पिलो कवर, साबुन इत्यादि विभिन्न सामग्री सेल्सफोर्स कम्युनिटी की मदद से एकत्रित कर स्वेच्छा से प्रदान की है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला पुलिस की ओर से पुलिस कोविड केयर सेंटर को उक्त सामग्री प्रदान करने पर  आकाश मिश्रा का धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर  पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, रक्षित निरीक्षक लवली सोनी,सूबेदार रविंद्र सिंह, स्टेनोवन रामशरण महोबिया एवं अन्य पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।

बच्चों के कोविड वार्ड में गंदगी देख नाराज हुए कमिश्नर, ऑक्सीजन प्लांट की देखी प्रगति, विद्युत व्यवस्था डॉरमेट्री के दिये दिशा - निर्देश

कटनी -  जिला प्रशासन द्वारा कोरोना की थर्ड वेब से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने संभागायुक्त बी. चन्द्रशेखर पहुंचे। अपने विजिट की शुरुआत संभागायुक्त ने जिला अस्पताल में निर्माणाधीन आईसीयू से की।   इसके बाद संभागायुक्त ने बच्चों के लिये स्थापित किये गये कोविड वॉर्ड का निरीक्षण किया। जहां की व्यवस्थायें उन्होने देखीं। साथ ही साफ-सफाई बेहतर रखने के निर्देश दिये। बच्चों के लिये स्थापित किये गये कोविड वॉर्ड के प्रसाधन कक्ष की साफ-सफाई दुरुस्त ना होने पर उन्होने नाराजगी जाहिर की और बेहतर साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यह कार्य आप आउटसोर्स से करा रहे हैं, तो गुणवत्ता खराब क्यों है। यदि साफ-सफाई बेहतर ढंग से आउटसोर्स एजेन्सी नहीं करती है, तो उसका टेंण्डर निरस्त करें।             उन्होंने जिला अस्पताल में स्थापित हो रहे ऑक्सीजन प्लान्ट के कार्य की प्रगति का जायजा भी लिया। जहां कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने अस्पताल में स्थापित होने वाले विभिन्न क्षमताओं के प्लान्ट्स की जानकारी विस्तार से दी। संभागायुक्त ने सिविल सर्जन को प्लान्ट के साथ-सा...

रीठी के अमगवां में 777 ग्रामीणों ने उत्साह के साथ लगवाया कोरोना का टीका

कटनी -   गुरुवार को रीठी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत अमगवां में विधायक प्रणय प्रभात पाण्डेय के निर्देशन में वृहद वेक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें  777 ग्रामीणों ने उत्साह और उमंग के साथ कोरोना का टीका लगवाया और अपना सुरक्षा कवच पाया।              इस अवसर पर विधायक श्री पाण्डेय ने ग्रामीणों को कोरोना टीकाकरण का महत्व बताया। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये यह टीका बेहद जरुरी है। अपने परिवार के बचाव के लिये आप टीकाकरण जरुर करायें। मैने खुद कोरोना का टीका लगवाया है। यह पूरी तरह सुरक्षित है। किसी भी भ्रम में ना आयें। प्राथमिकता पर टीका लगवायें।              इस दौरान एसडीएम बलबीर रमन और सीईओ जनपद प्रदीप सिंह ने भी ग्रामीणों को कोरोना टीके के लाभ बताये। उनके मन में व्याप्त भ्रांतियों को दूर किया।              वृहद टीकाकरण कैम्प में दिव्यांग सौरभ ने भी उत्साह के साथ कोरोना का टीका लगवाय...

माधवनगर में खुली दोनों तरफ की किराना दुकानें

कटनी। अनलॉक के आदेश में कलेक्टर ने किराना दुकानों को प्रतिबंध से मुक्त रखा था लेकिन बाद में एक तरफ दुकानों को खोलने के आदेश के चलते दूसरे तरफ की किराना दुकानें नहीं खुल पा रहीं थी। इससे दुकानदारों में असमंजस व्याप्त रहा था। कई दुकानदारों ने अपनी परेशानी प्रबल सृष्टि को बताई थीं। दुकानदारों को सिर्फ शाम 6 बजे तक मिली अनुमति से हो रही परेशानी को देखते हुए मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने कलेक्टर से मांग कर दुकानों को खोलने का समय सुबह 8 से रात 8 बजे तक करा दिया। साथ ही किराना दुकानों को खोलने में आ रही अड़चन देख उन्होंने अपना मोबाईल नंबर जारी कर समस्या आने पर उनसे संपर्क करने को कहा। आज माधवनगर के किराना  दुकानदारों ने उनसे संपर्क कर आ रही परेशानी भी बताई जिसपर उन्होंने रविवार छोड़ सभी दिन कोविड प्रोटोकॉल अनुसार दुकान संचालित करने की बात उन्हें कही है। 

ये स्वच्छता दूत हैं .. कटनी शहर के

कटनी। स्वच्छता साफ सफाई अपने आप नही होती है इसे कुछ लोग नियमित तौर पर कमर कसकर कर रहें होते हैं। सुबह देर रात तक जगह जगह यह स्वच्छता मिशन चल रहा होता है बिना हमारे आपके देखे। यह सफाई को महत्व देती हुईं तस्वीरें कटनी शहर के अलग अलग जगहों से आईं हैं।

अब आर्थिक चुनौती से कैसे निपटेगी सरकार ? इस साल भी घट सकती है प्रति व्यक्ति आय !

                         (संपादकीय) मप्र में प्रति व्यक्ति आय घटी है और कोरोना की दूसरी लहर के बाद यह और घट सकती है। जिसके आंकड़े बाद में पता चलेंगे। इसलिए यहाँ आज की आर्थिक स्थिति पर बात करतें हैं। मार्च 2021 में पेश हुए आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक राज्य में प्रति व्यक्ति आय में कमी देखी गई है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्रति व्यक्ति आय 62,236 रुपए सालाना थी। जो कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में घटकर 58,425 रुपए सालाना हो गई थी। सरकार का अनुमान था कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में प्रदेश की कुल जीडीपी 5,60,845 करोड़ रुपए रहेगी। बता दूं यह आंकड़े कोरोना की दूसरी लहर से पहले के हैं। इन दो महीनों में आर्थिक नुकसान और हुआ है और अभी के हालातों पर नजर डालें तो कुछ साफ नही है। आंकड़ो के हिसाब से 2019-20 में राज्य का घाटा 18942.39 करोड़ रुपए था वहीं 2020-21 में प्राथमिक घाटा 30899.42 करोड़ रुपए होने का अनुमान लगाया गया था।  राज्य के खनन राजस्व में 15.85% की कमी रही है। वित्त मंत्री ने बताया था कि कोरोना महामारी के चलते वित्तीय वर्ष 2019-20 क...