कटनी - कोरोना संक्रमण के वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये इसके आवश्यक उपयोग किये जाने हेतु उपखण्ड स्तर पर आम जन की सुविधा को ध्यान में रखते हुये किराना व्यवसायियों को किराना सामग्री घर पहुंचाकर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अधिकृत किया गया है। संबंधित समस्त किराना व्यवसायी अपने क्षेत्र अन्तर्गत जन सामान्य की मांग अनुसार निर्धारित किराना सामग्री को घर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। कटनी नगर निगम क्षेत्र कटनी अनुभाग अन्तर्गत 16 प्रतिष्ठानों द्वारा होम डिलेवरी की सुविधा आम नागरिकों को दी जा रही है। इसके अन्तर्गत कैश एण्ड कैरी शांति नगर मोबाईल नंबर 9755613232, आदर्श किराना कमानिया गेट मोबाईल नंबर 9755615656, श्रीनिवास सुपर बाजार घंटाघर मोबाईल नंबर 9893109100, महामाया ट्रेडर्स गोलबाजार मोबाईल नंबर 8225800800, बिग बाजार बरही रोड मोबाईल नंबर 70891124207 व 9179408050, विशा मेगामार्ट बरगवां मोबाईल नंबर 7827049854, साक्षी स्वीट्स मोबाईल नंबर 9827720860, प्रदीप किराना माधवनग...