कटनी। कोरोना वायरस के चलते अभूतपूर्व संकट से गुजर रहे इस समय में माधवनगर से भी हाथ उठे हैं। सतगुरु बाबा ईश्वर शाह जी के मार्ग दर्शन में व क्षेत्रीय खजुराहो सांसद व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी.डी शर्मा के आग्रह पर आज 30 मार्च को ज़िले के कलेक्टर शशिभूषण सिंह को हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति माधव नगर कटनी द्वारा 13 लाख रुपये की राशि का चैक मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया गया। उपस्थित सदस्यों के साथ में ही हरे माधव रूहानी बाल संस्कार के बालक बालिकाओं द्वारा भी आपनी बचत मनी गुलक में जमा किये गए 21 हजार की राशि का चैक भी सौंपा। इनमें शामिल मनीषा गोपलानी, रोशनी चेलानी, अविनाश गोपलानी, रोहित सेवलानी, निहाल पेसवानी, सोम चुघ, आदि पेसवानी। साथ में ताराचंद पेसवानी, रामचंद रीझवानी, गंगाराम कटारिया, पीताम्बर टोपनानी, करमचंद आसरानी, देवानंद आसरानी, बबल कटारिया, अशोक कारड़ा, वरियल दास वाधवानी, अशोक सेवलानी, पंकज आहूजा, सुमित चुघ, दिनेश जसवानी की उपस्थिति रही।
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शनिवार 3 अगस्त और रविवार 4 अगस्त की दरमियानी रात को कटनी जिले में भारी और लगातार बारिश हुई है जिसका पानी कई निचले क्षेत्रों में भर गया है इस वजह से प्रशासन द्वारा राहत और बचाव के कार्य भी जारी हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें माधव नगर स्थित रॉबर्ट लाईन क्षेत्र से भी सामने आईं हैं जहां बारिश का पानी दाल मिलों के अंदर तक घुस गया था जिसकी वजह से भारी नुकसान होना बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार शंकर दाल उद्योग और जय भोले शंकर इंडस्ट्रीज में पानी भर गया था जिससे नुकसान होना दयालदास पंजवानी द्वारा बताया जा रहा है।
Comments
Post a Comment