
प्रदेश के 19 शहरों में मुरवारा (कटनी), सागर के 4 चैनल तथा बुरहानपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, गुना, ईटारसी, खण्डवा, खरगोन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, रीवा, सतना, शिवपुरी, सिंगरौली, विदिशा और उज्जैन में प्रत्येक तीन चैनल की नीलामी की जाएगी।
इच्छुक उद्यमी इस संबंध में श्री योगेन्द्र त्रेहान, उप संचालक से 011-23384547 अथवा ई-मेल y.trihan@nic.in पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment