कटनी / सर्वोच्च न्यायालय के आदेश अनुसार प्रत्येक राज्य के परिवहन विभाग द्वारा राज्य के सभी पेट्रोल व डीजल पम्पों पर अलग अलग प्रदूषण नियंत्रण केन्द्र स्थापित होना है। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में सभी पेट्रोल पम्प संचालको व संबंधित एजेंसी व अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए है। प्रदूषण नियंत्रण केन्द्र स्थापित करने के लिए आवेदन का प्रारूप तथा गजट नोटिफिकेशन परिवहन विभाग की वेबसाइट उचजतंदेचवतजण्वतह पर उपलब्ध है।
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शनिवार 3 अगस्त और रविवार 4 अगस्त की दरमियानी रात को कटनी जिले में भारी और लगातार बारिश हुई है जिसका पानी कई निचले क्षेत्रों में भर गया है इस वजह से प्रशासन द्वारा राहत और बचाव के कार्य भी जारी हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें माधव नगर स्थित रॉबर्ट लाईन क्षेत्र से भी सामने आईं हैं जहां बारिश का पानी दाल मिलों के अंदर तक घुस गया था जिसकी वजह से भारी नुकसान होना बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार शंकर दाल उद्योग और जय भोले शंकर इंडस्ट्रीज में पानी भर गया था जिससे नुकसान होना दयालदास पंजवानी द्वारा बताया जा रहा है।
Comments
Post a Comment