कटनी / जिला न्यायालय परिसर में वाटर एटीएम मशीन का लोकार्पण जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल मोहनिया ने आज किया । यह वॉटर एटीएम मशीन कॉर्पोरेट सोशल रिसपोंसेबिलिटी के अंतर्गत नगर निगम को डोनेट की गई थी, जिसको नगर निगम द्वारा जिला न्यायालय कटनी को दिया गया है। इस वॉटर एटीएम की क्षमता 200 लीटर ठंडे पानी के स्टोरेज की है। जिससे गर्मी के मौसम में बड़ी संख्या में न्यायालय पहुंचने वाले आमजन वाटर एटीएम मशीन द्वारा राशि 1 रूपए में एक लीटर पानी प्राप्त कर सकते हैं।
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शनिवार 3 अगस्त और रविवार 4 अगस्त की दरमियानी रात को कटनी जिले में भारी और लगातार बारिश हुई है जिसका पानी कई निचले क्षेत्रों में भर गया है इस वजह से प्रशासन द्वारा राहत और बचाव के कार्य भी जारी हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें माधव नगर स्थित रॉबर्ट लाईन क्षेत्र से भी सामने आईं हैं जहां बारिश का पानी दाल मिलों के अंदर तक घुस गया था जिसकी वजह से भारी नुकसान होना बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार शंकर दाल उद्योग और जय भोले शंकर इंडस्ट्रीज में पानी भर गया था जिससे नुकसान होना दयालदास पंजवानी द्वारा बताया जा रहा है।
Comments
Post a Comment