राज्यमंत्री पाठक ने कहा कि अन्त्योदय मेले का आयोजन इसलिये है कि अंतिम पंक्ति तक पात्र हितग्राही को यदि शासन की योजनाओं का लाभ ना मिला हो, तो उसे ढूंढकर लायें और उसे योजना का लाभ दिलायें।
राज्यमंत्री पाठक ने देवगांव में स्थित यादव समाज के हरिदास बाबा मंदिर का जीर्णोद्वार कराने की बात भी कही.
अन्त्योदय मेले में क्षेत्रीय विधायक सौरभ सिंह ने कहा कि इन मेलों की सार्थकता तभी है जब अधिकारी व कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों का भलिभांति निर्वहन करें। इसके साथ ही उन्होने क्षेत्रीय समस्याओं को सामने रखा।
कलेक्टर केवीएस चौधरी ने श्रमिकों के लिये प्रारंभ की जा रही योजना के विषय में बताया। उन्होने ग्रामीणों से इस योजना के तहत पंजीयन कराने की अपील की। मेले में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता पटेल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रोशनी चन्दन सिंह, पूर्व विधायक निशिथ पटेल व सुकीर्ति जैन ने भी जनसमुदाय को संबोधित किया। सीईओ जनपद रीठी ने कहा कि मेले में 83 हजार 90 हितग्राहियों को 11 करोड 17 लाख 7 हजार की राशि से लाभान्वित किया गया है।
Comments
Post a Comment