कटनी।अपराध घटित होने बाले स्थानों को चिन्हित कर महिलाओं/बालिकाओ के साथ हो रही छेड़छाड़ व लूटपाट करन वालों की अब खैर नहीं। पुलिस अपराधियो को पकड़ कर कार्यबाही करते हे जेल भेजेगी एवम ऑडियो के माध्यम से इसके प्रचार प्रसार भी किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह के निर्देश पर पूरे नवरात्र पर्व के दौरान सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस विशेष अभियान चलाकर ऐसे तत्वों व बदमाशों की धरपकड़ करेगी। इस संबंध में विभाग के वैज्ञानिक अधिकारी अवनीश सिसोदिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री सिंह के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में नवरात्र पर्व के दौरान देवी मंदिरों ने महिलाओं की भीड़भाड़ के बीच होने वाली घटनाओं को रोकने विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान महिला के साथ छेडख़ानी व लूटपाट व अन्य घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों की धरपकड़ की जाएगी। इस विशेष अभियान में लापरवाही करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को दंडित भी किया जाएगा।
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शनिवार 3 अगस्त और रविवार 4 अगस्त की दरमियानी रात को कटनी जिले में भारी और लगातार बारिश हुई है जिसका पानी कई निचले क्षेत्रों में भर गया है इस वजह से प्रशासन द्वारा राहत और बचाव के कार्य भी जारी हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें माधव नगर स्थित रॉबर्ट लाईन क्षेत्र से भी सामने आईं हैं जहां बारिश का पानी दाल मिलों के अंदर तक घुस गया था जिसकी वजह से भारी नुकसान होना बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार शंकर दाल उद्योग और जय भोले शंकर इंडस्ट्रीज में पानी भर गया था जिससे नुकसान होना दयालदास पंजवानी द्वारा बताया जा रहा है।
Comments
Post a Comment