ग्राम चौपाल में रामकली, हनुमत सिंह, तुलसा बाई, दयाराम, पार्वती बाई और मंगोबाई ने वृद्धावस्था पेंशन ना मिलने की बात कलेक्टर से कही। जिस पर जांच कर पेंशन का लाभ उन्हें उपलब्ध कराने के निर्देश प्रभारी सचिव को कलेक्टर ने दिये। उन्होने कहा कि यदि इन्हें पात्रता होने के बावजूद भी अब तक पेंशन नहीं मिली है, तो प्रभारी सचिव के मानेदय से वसूलकर इन्हें पूर्व की पेंशन की राशि भी दिलायें।
ग्राम चौपाल में संजो बाई ने बताया कि उसके स्वीकृत आवास की राशि गुमान सिंह के खाते में चली गई है और गुमान सिंह पैसा नहीं दे रहा है। इस पर एसडीएम को आरआरसी कर वसूली करने के निर्देश कलेक्टर केवीएस चौधरी ने दिये।
Comments
Post a Comment