कटनी / केंद्रीय गृह मंत्रालय, नई दिल्ली के नए दिशा निर्देशानुसार समस्त व्यक्ति अथवा संस्थागत शस्त्र व बंदूक लायसेंसियों को अब नेशनल डाटाबेस फॉर ऑर्म्स लाइसेंस नामक सॉफ्टवेयर में अपनी एंट्री करवानी पडेगी। इस एंट्री के साथ ही प्रशासन लाइसेंस धारकों को एक यूआईएन नंबर भी जारी करेगा। जिसकी एंट्री मूल ऑर्म्स लायसेंस पर भी अंकित की जाएगी। इसके लिए समस्त लाइसेंस धारकों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन कलेक्टर कार्यालय शस्त्र शाखा में 15 मार्च के पूर्व जमा करना होगा। बिना यूआईएन नंबर एंट्री करवाये गये लाइसेंस अवैध घोषित कर दिए जायेंगे।
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शनिवार 3 अगस्त और रविवार 4 अगस्त की दरमियानी रात को कटनी जिले में भारी और लगातार बारिश हुई है जिसका पानी कई निचले क्षेत्रों में भर गया है इस वजह से प्रशासन द्वारा राहत और बचाव के कार्य भी जारी हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें माधव नगर स्थित रॉबर्ट लाईन क्षेत्र से भी सामने आईं हैं जहां बारिश का पानी दाल मिलों के अंदर तक घुस गया था जिसकी वजह से भारी नुकसान होना बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार शंकर दाल उद्योग और जय भोले शंकर इंडस्ट्रीज में पानी भर गया था जिससे नुकसान होना दयालदास पंजवानी द्वारा बताया जा रहा है।
Comments
Post a Comment