Skip to main content

नवाचार करने वाले कलेक्टर विशेष गणपाले का कार्यकाल जिले के लिए खास रहा

कटनी / कलेक्टर विशेष गढ़पाले का स्थानांतरण मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड जबलपुर कर दिया गया है। इसके आदेश शनिवार 10 मार्च को जारी हो गये हैं। जारी आदेश के तहत वर्तमान अशोक नगर कलेक्टर वी एस चौधरी कोलसानी की कटनी कलेक्टर के रुप में पदस्थापना की गई है। श्री कोलसानी 2011 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं।

उल्लेखनीय है कि, कलेक्टर विशेष गढ़पाले का कार्यकाल जिले के लिये बहुत खास रहा। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा जिलेवासियों के लिये बहुत सी सार्थक और महत्वूपर्ण पहल की गई। जिसका लाभ जिले के नागरिकों को प्रत्यक्ष या परोक्ष रुप में मिल रहा है, जोकि आगे भी मिलेगा। जिले के प्रशासनिक मुखिया के तौर पर कलेक्टर विशेष गढ़पाले के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा किये गये ये कार्य भविष्य में भी जनमानस को सहूलियतें दी हैं। इसकी बानगी मात्र लोकसेवक एप से ही समझी जा सकती है। जहां लोकसेवक एप के निर्माण के बाद इसके प्रभावी इम्प्लीमेन्टेशन के कारण सभी शासकीय विभागों के लोकसेवक अपने निर्धारित समय पर दफ्तरों में पहुंच रहे हैं। वहीं स्कूलों में शिक्षक भी समय पर पहुंचकर जिले के विद्यार्थियों का भविष्य गढ़ रहे हैं। फील्ड का स्टाफ फीड पर है, जिससे विकास कार्यों की मॉनीटरिंग बढ़ी है, साथ ही गति भी। साथ ही उप चुनाव में बेहतर कार्य करने पर निर्वाचन आयोग ने दो बार कलेक्टर श्री गढ़पाले को पुरस्कृत भी किया है।

           यूँ तो श्री गढ़पाले के कार्यकाल में जिला प्रशासन कटनी द्वारा जिले के नागरिकों व विभिन्न वर्गों के लिये बहुत से सार्थक कार्य किये गये हैं। लेकिन उनमें से कुछ विशेष हैं, जो खास हैं।

सुशासन की दिशा में मील का पत्थर साबित होता लोकसेवक एप

वर्ष 2017 में जिले में सुशासन की दिशा में बड़ा कार्य किया गया है। लोकसेवक एप का निर्माण कराकर उसे पूरे जिले में इम्लीमेन्ट कराने वाला कटनी प्रदेश ही नहीं सम्पूर्ण देश में इकलौता जिला है। जहां पर लोकसेवकों की मॉनीटरिंग के लिये लोकसेवक एप व पोर्टल का उपयोग हो रहा है। जिले के सभी लोकसेवकों के वेतन का आहरण व टूर मॉनीटरिंग के माध्यम से टीए, डीए का आहरण भी लोकसेवक एप की रिपोर्ट के आधार पर ही किया जा रहा है। इस एप को जबलपुर हाई कोर्ट ने भी सराहना की है। जिसके बाद अब प्रदेश के अन्य जिले व विभाग इसका अनुसरण कर रहे हैं।

भारत निर्माण कोचिंग गढ़ रहा विद्यार्थियों का भविष्य

कलेक्टर विशेष गढ़पाले के कॉन्सेप्ट पर वर्ष 2017 में 12 जनवरी 2017 को भारत निर्माण कोचिंग-1 की शुरुआत की गई। जिसमें जिले के विद्यार्थियों को निःशुल्क पीएससी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है। वर्तमान में 100 से अधिक विद्यार्थी सतत् रुप से कोचिंग ले रहे हैं। बाहर से गेस्ट फैकेल्टीज को बुलाकर भी विद्यार्थियों को कोचिंग दिलाई जाती है। कोचिंग के पहले बैच के स्टूडेन्ट्स कुछ समय पहले ही एमपी पीएससी परीक्षा में शामिल हुये हैं।

प्रोजेक्ट ’’वीडियो ज्ञानसेतु’’ से पढ़ रहे 40 हजार से अधिक विद्यार्थी

श्री गढ़पाले का कार्यकाल इसलिये भी खास रहा कि इसमें जिले के 148 हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों में ’’वीडियो ज्ञान सेतु’’ प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन। जिससे वर्तमान में लगभग 40 हजार से अधिक विद्यार्थी  वीडियो लैक्चर के माध्यम से भी शिक्षा प्राप्त कर पा रहे हैं।

1 लाख 28 हजार से अधिक मिडिल व प्राईमरी स्कूल के बच्चों के लिये ऑडियो ज्ञानसेतु की सौगात

कलेक्टर श्री गढ़पाले के द्वारा जिले को शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़े नवाचार के साथ एक सौगात और दी। जिसके तहत जिले के लगभग 1638 प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में ऑडियो ज्ञान सेतु प्रोजेक्ट की शुरुआत। जिसके माध्यम से तकरीबन जिले के 1 लाख 28 हजार से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं और ऑडियो लैक्चर के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

राजस्व शिविरों में निराकृत हुये एक लाख से अधिक प्रकरण

राजस्व विभाग की सेवाओं को आम जनमानस तक सुलभ और सहज तरीके से उपलब्ध कराने में कलेक्टर विशेष गढ़पाले का खास योगदान रहा। जिसके तहत जिले की विभिन्न तहसीलों में 11 विशेष राजस्व शिविरों का 75 से अधिक पंचायतों में आयोजन किया गया। इन विशेष राजस्व शिविरों के माध्यम से 1 लाख से अधिक राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया। साथ ही अविवादित बंटवारे और फौती के लिये साठ दिवसीय विशेष शिविर, जिसमें 30 हजार से अधिक प्रकरणों का निराकरण। नक्शा तरमीम के लिये भी कार्ययोजना बनाकर शिविर लगाये गये। जिसमें बड़ी संख्या में नक्शा तरमीम का कार्य हुआ।

कोटा पैटर्न पर जिले के विद्यार्थियों को मिली निःशुल्क मेडिकल और इंजीनियरिंग की कोचिंग

मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिये भी कलेक्टर श्री गढ़पाले के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने काम किया। जिसके तहत भारत निर्माण-2 कोचिंग की शुरुआत हुई। जिसमें प्रवेश परीक्षा के माध्यम से जिले के शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत् विद्यार्थियों को चयिनत कर कोटा बेस्ड बंसल कोचिंग के प्रोफेशनल्स टीचर्स के द्वारा मेडिकल और इंजीनियरिंग की निःशुल्क कोचिंग दी जा रही है। जिसमें वर्तमान में मेडिकल की कोचिंग में 32 और इंजीनियरिंग की कोचिंग 32 विद्यार्थी क्लासेस ले रहे हैं।

दिव्यांगो के लिये ’’सक्षम’’ मोबाईल एप, तो ब्लड डोनेशन के लिये ’’जीवन रक्षक’’ एप का निर्माण

कलेक्टर विशेष गढ़पाले द्वारा देश भर के दिव्यांगों के लिये आदर्श साबित हो रहा ’सक्षम’ मोबाईल एप का निर्माण भी कराया, जिसमें मल्टीफीचर्स हैं। वहीं ब्लड डोनेशन के उद्वेश्य से डोनर और ब्लड बैंक को ध्यान में रखते हुये ’जीवन रक्षक’ एप का निर्माण भी कराया गया है।

जिले के 65 शासकीय कार्यालय उतरे आईएसओ मानकों पर खरे

कलेक्टर विशेष गढ़पाले के मार्गदर्शन में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय सहित जिले के 65 शासकीय कार्यालय आईएसओ के मानकों पर खरे उतरे। जिन्हें आईएसओ सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ।

जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय बना प्रदेश का सबसे बेहतर कार्यालय

जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय को सुशासन की टीम ने प्रदेश का सबसे अच्छा कलेक्ट्रेट माना। इसके मद्धेनजर 5एस अवॉर्ड के लिये कटनी जिला कलेक्ट्रेट का नाम फाईनल हुआ है। जिसके तहत 5-एस का अवॉर्ड कलेक्टर श्री गढ़पाले को दिया दिया गया है।

रोटीकुटी में मिल रहा जरुरतमंदों को भोजन

आन्नदम की गतिविधियों के तहत एक महत्वूपर्ण शुरुआत श्री गढ़पाले के नेतृत्व में जिला प्रशासन कटनी द्वारा की गई। इसके तहत आनन्दम के तहत रोटी कुटी प्रारंभ की गई। जिसमें आज तक जरुरतमंदों को निःशुल्क भोजन मुहैया कराया जा रहा है।

नर्सरी में बच्चों को मिल रही प्री-एजुकेशन

आंगनबाडि़यों में आने वाले बच्चों को प्री-एजुकेशन मिले, इसके लिये जिले की आंगनबाडि़यों को प्री-नर्सरी मोड पर डेव्हलप किया गया है। जिसमें कार्य हो रहे हैं।

4600 से अधिक बच्चे कर रहे निःशुल्क नवोदय कोचिंग

नवोदय विद्यालय में जिले के विद्यार्थियों का चयन हो, इसके लिये कलेक्टर श्री गढ़पाले द्वारा जिले के सभी संकुल केन्द्रों में इसके लिये निःशुल्क नवोदय कोचिंग दी गई। जिसमें 4 हजार 690 विद्यार्थियों ने निःशुल्क कोचिंग ली।

फिजिकल में जिले के 171 युवा रहे सफल

जिले में गत वर्ष आयोजित हुई आर्मी भर्ती रैली में जिले के अधिकाधिक युवाओं का चयन हो, इसके लिये कलेक्टर श्री गढ़पाले के निर्देशन में जिले के 6 विकासखण्डों में अलग-अलग स्थानों पर युवाओं को जिला खेल विभाग के माध्यम से फिजिकल ट्रेनिंग कराई गई। जिसमें तकरीबन 1 हजार युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इनमें से आर्मी भर्ती रैली 171 रनिंग में पासआउट भी हुये।

ई-हॉस्पिटल का जिला चिकित्सालय में सफल क्रियान्वयन

कलेक्टर श्री गढ़पाले द्वारा जिले में प्राथमिकता पर प्रयास करते हुये जिला चिकित्सालय को ई बनाया गया। जिसके मद्धेनजर एनआईसी द्वारा विकसित ई-हॉस्पिटल सॉफ्टवेयर का इम्प्लीमेन्टेशन जिला चिकित्सालय में कराया गया।

ओपन लैब में विकसित हुआ साईंस पार्क

कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने ओपन साईंस लैब की सौगात भी जिले के विद्यार्थियों को दी। जिसका मुख्य उद्वेश्य था जिले के विद्यार्थियों को साईंस के बेहतर मॉडल्स देखने को मिलें। इसके तहत अक्रियाशील साइंस पार्क को क्रियाशील बनाया गया है। वर्तमान में साइंस पार्क जिले में विद्यार्थियों के लिये ओपर साइंस लैब की तरह विकसित है।




यह भी रहीं उपलब्धियां

·         मध्यान्ह भोजन में मेनू का पालन सख्ती से कराया गया।

·         राजस्व विभाग में लंबित अविवादित फौती नामांतरण प्रस्तुत करने पर 500 रुपये का ईनाम का एैलान भी किया है।

·         सामाजिक न्याय विभाग की सभी योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाया गया है। मासिक शिविरों का आयोजन किया गया है। यदि कोई लंबित प्रकरण निकल रहा है, तो उस पर संबंधित के विरुद्ध जुर्माने की कार्यवाही की गई।

Comments

Popular posts from this blog

आदतन अपराधी करन बिहारी को माधवनगर पुलिस ने देशी कट्टा, जिंदा कारतूस सहित किया गिरफ्तार

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) थाना माधवनगर पुलिस ने अपराधियों पर अंकुश लगाने और शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए आदतन अपराधी करन बिहारो को अवैध रूप से 12 बोर के कट्टे व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन, डॉ संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक, श्रीमती ख्याती मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधवनगर उनि रूपेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में हासिल हुई। देशी कट्टा व जिंदा कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तारी   25 मार्च 2025 के दिन में थाना माधवनगर की पुलिस टीम भ्रमण पर थी तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि करण सिंह उर्फ बिहारी पिता स्व. रुपनारायण सिंह राजपूत उम्र 33 वर्ष नि. मानसरोवर कालोनी माधवनगर कटनी का कट्टा और जिंदा कारतूस लेकर घटना करने की नियत से घूम रहा है। जिस पर माधवनगर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर झिंझरी से करण बिहारी को 12 बोर के कट्टे व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरूद्ध अप0 क्रं0 287/25 धारा- 25 , 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्...

थाना माधवनगर पुलिस की आईपीएल सट्टेबाजो पर कार्यवाही, 2 आरोपी गिरफ्तार

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधवनगर पुलिस ने अलग-अलग कार्यवाही करते हुए 02 आरोपियो को आईपीएल सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से 02 टच मोबाईल, दो की पेड मोबाइल, एक केलकुलेटर, एक रजिस्टर, डाट पेन तथा 1100 रुपये कुल कीमती 35000 रूपये की बरामदगी की गई है। यह सफलता अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन, डॉ. संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक कटनी एवं ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में माधवनगर पुलिस को प्राप्त हुई है।  पहली गिरफ्तारी- जब सम्पूर्ण देश में आईपीएल क्रिकेट मैच देखने के मनोरंज में व्यस्थ है तब सटौरिये अवैध लाभ अर्जित करने की नियत से आईपीएल पर सट्टा का खेल खिला रहे है और आईपीएल मैच की सरगर्मी के बीच माधवनगर पुलिस ने रेड कार्यवाही करते हुए उत्कृष्ट स्कूल के सामने वाले मैदान के अंदर माधवनगर से आरोपी हितेश जगवानी पिता स्व. मनोहर लाल जगवानी उम्र 37 साल निवासी एल.आई.जी. 32 हाउसिंग बोर्ड कालोनी थाना माधवनगर को मोबाईल पर आनलाईन आईपीएल सट्टा खिलाते पाये जाने पर मोबाईल कीमती 23000 ...

विजयराघवगढ़ विधायक व पूर्व मंत्री संजय पाठक का मांगा इस्तीफा, भाजपा सरकार बनाए जांच कमेटी, सहारा जमीन बिक्री पर बिफरी युवा कांग्रेस, उग्र प्रदर्शन के दौरान वाटर चार्ज एवं गिरफ्तारी

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) हाल ही में भोपाल में कई बिल्डर्स के ठिकानों पर हुई आयकर टीम की छापेमारी से प्राप्त जानकारी के बाद युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा अंशु के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने सहारा निवेशकों एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस जनों के साथ कचहरी चौक कटनी में हाँथों में तख्ती एवं काले गुब्बारे लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी जैसे ही ज्ञापन देने एसडीएम दफ्तर की और बढ़े पुलिस ने वाटर चार्ज कर युवा कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी देते हुए अंशु मिश्रा ने बताया कि भाजपा के कटनी विजयराघवगढ़ विधायक व पूर्व मंत्री संजय पाठक द्वारा अपने पद का दुरुपयोग एवं सहारा अधिकारियों की मिलीभगत से बिना ऑक्शन कराए सहारा इंडिया के हजारों करोड़ की जमीनों को औने पौने दाम पर अपने परिजनों के नाम पर खरीद डाली। उन्होंने भोपाल में 110 एकड़ ज़मीन, कटनी में 100 एकड़ ज़मीन एवं जबलपुर में 100 एकड़ ज़मीन बिना ऑक्शन प्रक्रिया कराए अपने परिजनों के नाम वर्ष 2022 में लगभग 90 करोड़ रुपये में ख़रीद डाली, इन जमीनों की वास्तविक क़ीमत लगभग 1000 करोड़ रुपये है, यह पैसा उन आम नि...

माधवनगर क्षेत्र में सीवर लाईन बिछाने के बाद ऊपर दिखाने भर के लिए सड़क बना दी, पलट गया ट्रक, गंभीर हादसों को मिल रहा न्यौता

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधवनगर क्षेत्र में सीवर लाईन बिछाने के बाद ऊपर दिखाने भर के लिए जो सड़क बना दी गई है उसमें बड़े ट्रक  उलट पलट जा रहे हैं जो गवाही दे रहें हैं कि सीवर लाईन बिछाने के बाद सिर्फ मिट्टी आदि भर कर ऊपर से समतल दिखाने का प्रयास किया गया है। आज सुबह माधवनगर क्षेत्र में माधवनगर स्टेशन रोड पर खैबर लाईन के पास ऐसे ही भरी गई सीवर लाईन के कारण एक ट्रक पलट गया जिससे पास चल रहे राहगीर तो बच गए लेकिन बड़ा हादसा भी हो सकता था । इसे लेकर नागरिक कहते हैं कि पूरे क्षेत्र में यही हाल है अब बरसात में पता चल रहा है कि सीवर लाईन के ऊपर सिर्फ मिट्टी भर दी गई है। अगर इनके ऊपर ठोस कार्य नही किया गया तो गंभीर हादसे हो सकते हैं। पिछले दिनों सीवर लाईन के गड्ढे में एक व्यक्ति की मृत्यु तक हो चुकी है कई ट्रक पलट चुके हैं फिर भी इसमें सुधार तो दिख ही नही रहा जिम्मेदारी के साथ इसे देखना चाहिए।

करनी बोल और सोच जब एक हो जाते हैं तब जीवन पूरण हो जाता है, जीवन बदलने के लिए किरदार बदलना होगा, किरदार बदलने के लिए करम बदलना होगा आदतें बदलनी होगी, अपने बोलों को अपनी सोच को बदलना होगा, संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में जबलपुर से पधारीं बहन कनक नागपाल जी ने विचार व्यक्त किए

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) जब एक-एक संत से नजर मिल रही थी तो मानों निरंकार के ही दर्शन हो रहे थे। मन में भाव आ रहा था कि करनी बोल और सोच जब एक हो जाते हैं तब जीवन पूरण हो जाता है तो उसी रूप में आप एक-एक संत जो बैठे हो एक-एक संत का जीवन पूरण है एक-एक गुरसिख पूरण है आप सबके भाव पूरण है। ये ज्ञान हमने ले लिया, ज्ञान का दीदार तो कर लिया इस निरंकार का दर्शन तो हमने कर लिया लेकिन क्या वो सिर्फ एक जानकारी रह गई ? क्या उस ज्ञान का उपयोग हम कर पा रहे हैं ? जिस तरह वो शब्द भी लिखे गए हैं कि भीखा भूखा को नहीं सबकी गठरी लाल गांठ खोल देखत नहीं इतवित भयो कंगाल कि इसने किसी की भी गठरी खाली नहीं छोड़ी है किसी को कंगाल नहीं रखा है सबकी गठरी में  ये ब्रह्म का ज्ञान  है अब देर सिर्फ वो गांठ खोल के उसको देखने की है, उसको  इस्तेमाल  करने की है, सतगुरु बाबा जी भी अक्सर ये बात फरमाते थे कि एक भिखारी है उसके हाथ सोने का कटोरा लग गया और उसने बहुत संभाल के अपनी झोपड़ी में रख दिया तो तमाम उम्र वो इंसान भिखारी ही रह जाता है, जब उसका अंत समय आता है उसकी झोली खाली रहती हैं, जब देखते हैं कि इसके...

आईपीएल सटोरियों पर नकेल कसने माधवनगर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधवनगर पुलिस आईपीएल सट्टे पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चला रही है इसी के तहत थाना प्रभारी माधवनगर निरीक्षक अभिषेक चौबे ने अपने पुलिस बल के साथ 8 पूर्व से दर्ज सट्टे के आरोपियों एवं संदिग्धों को चेक किया, यह चेकिंग उस समय की गई जिस समय आईपीएल का मैच जारी था। माधव नगर पुलिस का कहना है कि लगातार संदेही सटोरियों के ठिकानों पर उनको तलाश किया जा रहा है और साक्ष्य मिलते ही उनके खिलाफ में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। यह कार्यवाही अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी के कुशल निर्देशन, डॉ. संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक कटनी एवं ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में माधवनगर पुलिस के द्वारा की गई । पुलिस ने चेकिंग दौरान विनय विरवानी, नीरज उर्फ नीरू, अजय नागवानी, कैलाश उर्फ कैलू अजय पंजवानी राहुल चावला उर्फ बंटा, पिंका चावला को चेक किया गया। थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि थाने के रिकॉर्ड का अवलोकन किया गया और पुराने सटोरियों पर नकेल कसने के लिए उनकी चेकिंग की गई। यह कार्रवाई आगे भी जारी...

बजरंग राइस मिल के शासकीय कस्टम मिलिंग चावल की फर्जी रिपोर्ट बनाने वाले नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों पर न्यायालय ने एफआईआर करने के दिए निर्देश

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) बजरंग राइस मिल के शासकीय कस्टम मिलिंग चावल की फर्जी रिपोर्ट बनाने वाले नागरिक आपूर्ति निगम के तत्कालीन जिला प्रबंधक संजय सिंह, नागरिक आपूर्ति निगम मुख्यालय भोपाल के गुणवत्ता नियंत्रक आर.आर.शर्मा, एल.एन.गुप्ता एवं अन्य के विरुद्ध न्यायालय ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किये हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार मामला इस प्रकार है कि बजरंग राइस मिल के प्रोपराइटर ईश्वर रोहरा द्वारा दिनांक 23 मई 2022 को नागरिक आपूर्ति निगम के तत्कालीन जिला प्रबंधक संजय सिंह को लोकायुक्त जबलपुर से 60,000/- की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़वाया था, तब संजय सिंह ने ईश्वर रोहरा से बदला लेने के लिए नागरिक आपूर्ति निगम के मुख्यालय भोपाल से अपने मातहत उच्च अधिकारियों को बोल कर गुणवत्ता निरीक्षक आर आर शर्मा एवं एल एन गुप्ता को 29 मई 2022 को कटनी बुलवा लिया और mpwlc के अधिकृत पायल,पीईजी आदि गोदामों में नागरिक आपूर्ति निगम के द्वारा ही स्वीकृत ईश्वर रोहरा की बजरंग राइस मिल के चावल को फेल करवा दिया और इस आधार पर बजरंग राइस मिल का शासकीय मिलिंग का कार्य बंद करवा दिया और इस फेल चावल को बदलने का नोटिस जारी कर ...

म.प्र. शासन बनाम महेश भोजवानी प्रकरण में आरोपों को न्यायालय ने किया दोषमुक्त, अधिवक्ता नानक देवानी ने की थी पैरवी

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) दिनांक 23.10.2015 को पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 1037/2015 अंतर्गत धारा 25(1-ख) आयुध अधिनियम में दर्ज प्रकरण में माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्रीमती स्मृति पटेल, जिला कटनी द्वारा पारित निर्णय में अभियुक्त महेश भोजवानी पिता गोकुलदास भोजवानी, उम्र 37 वर्ष, निवासी माधवनगर, हॉस्पिटल के पास, थाना माधवनगर, जिला कटनी को संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त किया गया है।इस प्रकरण में अभियुक्त की ओर से  अधिवक्ता नानक देवानी द्वारा प्रभावशाली एवं तर्कसंगत पैरवी प्रस्तुत की गई, जिसके फलस्वरूप न्यायालय ने अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों को अपर्याप्त एवं संदेहास्पद मानते हुए अभियुक्त को दोषमुक्त घोषित किया। प्रकरण में जप्त की गई संपत्ति — एक देशी कट्टा 315 बोर एवं दो पीतल के कारतूस — का निराकरण नियमानुसार जिला दंडाधिकारी, कटनी द्वारा किया जाएगा। न्यायालय के आदेश में यह है कि समस्त विवेचना के आधार पर अभियोजन यह युक्तियुक्त संदेह से परे प्रमाणित करने में असफल रहा है कि अभियुक्त द्वारा दिनांक 23. 10.2015 को 23.50 बजे कोतवाली थानांतर्गत वंशरूप वार्ड कटनी म.प्र. में लोकस्थ...

यही आशीर्वाद आ रहे हैं कि विस्तार असीम की ओर, गुरुसिख इस निरंकार को हृदय में बसाके रखता है, ज्ञान पर विश्वास मजबूत रखता है, संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में महात्मा विजय रोहरा जी ने विचार व्यक्त किए

कटनी ( मुरली पृथ्यानी )   सतगुरु की कृपा से सतगुरु के रहमों करम से यहां मिल बैठकर इस निरंकार पारब्रह्म परमेश्वर का यशोगान कर रहे हैं जो असीम हैं बार-बार यही आशीर्वाद आ रहे हैं कि विस्तार असीम की ओर। जो असीम है इसके साथ नाता जोड़ करके इन संतों के चरणों में बैठ करके इस परमात्मा का यशोगान कर रहे हैं। ये गुरु की कृपा है गुरु का रहम होता है गुरु का तरस होता है तो यह ब्रह्म ज्ञान जीवन में मिलता है यह ऐसे ही नही मिल जाता। ब्रह्म ज्ञान उसे कहते हैं जो ब्रह्म सारी दुनिया को चला रहा है सारी कायनात की पालना कर रहा है सत्य है शिव है सुन्दर है उसे ब्रह्म ज्ञान कहते हैं जो हर जगह है। यह तो मेरे साथ खड़ा है इसका बार बार शुकराना स्वांस स्वांस शुकराना कि सचे पातशाह ने इस पारब्रह्म परमेश्वर के साथ जोड़ दिया है। उक्त विचार संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में रविवार के सत्संग में हरदेव वाणी के शब्द पर महात्मा विजय रोहरा जी ने उपस्थित साध संगत के समक्ष व्यक्त किए। गुरुसिख गुरु की आंख से देखता है गुरुसिख समर्पण करता है यह जो ज्ञान मिला है उसके बड़े ऊंचे भाग्य होते हैं। बड़े ऊंचे भाग्य कैसे ? यह पूर्ण ...

कटनी की दिशा और दशा बदलने की ऐतिहासिक उपलब्धि को बताने विधायक संदीप जायसवाल ने किया पत्रकार वार्ता का आयोजन, माधवनगर क्षेत्र के लिए कार्ययोजना बनाकर हाइवे से जोड़ा जाएगा

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) मप्र शासन के वर्ष 2024-25 के अनुपूरक बजट में मुड़वारा विधानसभा अंतर्गत विकास / निर्माण के स्वीकृत अग्रलिखित कार्यों से "हमारे कटनी" की दिशा और दशा बदलने की ऐतिहासिक उपलब्धि को विस्तृत रूप से बताने विधायक संदीप जायसवाल ने एक पत्रकार वार्ता का आयोजन रविवार दोपहर को अपने निवास स्थान पर किया जिसमें उन्होंने डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री मप्र शासन, वीडी शर्मा सांसद एवं प्रदेश भारतीय जनता पार्टी, जगदीश देवड़ा उप मुख्यमंत्री एवं मंत्री वित्त एवं वाणिज्य विभाग राकेश सिंह, मंत्री लोक निर्माण विभाग, राव उदय प्रताप सिंह प्रभारी मंत्री का कटनी वासियों की ओर से आभार व्यक्त कर अपनी उपलब्धियों की जानकारी दी। मेडिकल कॉलेज को लेकर भी उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पीपीपी मॉडल से बनेगा और जिला अस्पताल पूर्ण शासकीय ही रहेगा। बजट में स्वीकृत कार्यों के अलावा उन्होंने बताया कि बरगवां में खेल मैदान को बरगवां, जागृति पार्क, एलआईसी सहित चार मार्गों से जोड़ा जाएगा और गर्ल्स कॉलेज के पास भी खेल परिसर का निर्माण किया जाएगा इसके साथ ही उन्होंने प्रबल सृष्टि द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्त...