कटनी / प्रतिभाशाली युवाओं को विदेश में स्नातकोत्तर एवं पीएचडी उपाधि हासिल करने के लिए छात्रवृत्ति हेतु 15 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योजनान्तर्गत विदेश में उच्च शिक्षा के लिए अधिकतम 40 हजार अमेरिकी डॉलर प्रतिवर्ष (दो वर्ष) की छात्रवृत्ति दी जाती है। इसके लिए आवेदक विद्यार्थी को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी है। साथ ही परिवार की वार्षिक आय अधिकतम 5 लाख रूपए होनी चाहिए और अर्हता परीक्षा (यूजी, पीजी) में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त होना जरूरी है। योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट www.highereducation.mp.gov.in से प्राप्त की जा सकती है
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शनिवार 3 अगस्त और रविवार 4 अगस्त की दरमियानी रात को कटनी जिले में भारी और लगातार बारिश हुई है जिसका पानी कई निचले क्षेत्रों में भर गया है इस वजह से प्रशासन द्वारा राहत और बचाव के कार्य भी जारी हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें माधव नगर स्थित रॉबर्ट लाईन क्षेत्र से भी सामने आईं हैं जहां बारिश का पानी दाल मिलों के अंदर तक घुस गया था जिसकी वजह से भारी नुकसान होना बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार शंकर दाल उद्योग और जय भोले शंकर इंडस्ट्रीज में पानी भर गया था जिससे नुकसान होना दयालदास पंजवानी द्वारा बताया जा रहा है।
Comments
Post a Comment