कटनी / तहसीलदार नजूल ने सूचना पत्र जारी कर सभी लीजधारकों को भू-भाटक की चालू वर्ष 2017-18 एवं बकाया भू-भाटक की 15 प्रतिशत प्रब्याजि राशि जमा करने के निर्देश दिये हैं। तहसीलदार नजूल संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि लीजधारक नियत समय में भू-भाटक की चालू एवं बकाया राशि जमा नहीं करते हैं, तो संबंधित खाताधारकों की लीज पट्टों की शर्तों को इसका उल्लंघन मानते हुये लीज निरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी। लीजधारक सोमवार, मंगलवार, बुधवार को तहसील कार्यालय कटनी में 11 बजे से शाम 5.30 बजे तक भू-भाटक राशि जमा करा सकते हैं। वहीं गुरुवार और शुक्रवार को 11 बजे से शाम 5.30 बजे तक माधवनगर कटनी पंचायत भवन में राशि जमा की जा सकती है।
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शनिवार 3 अगस्त और रविवार 4 अगस्त की दरमियानी रात को कटनी जिले में भारी और लगातार बारिश हुई है जिसका पानी कई निचले क्षेत्रों में भर गया है इस वजह से प्रशासन द्वारा राहत और बचाव के कार्य भी जारी हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें माधव नगर स्थित रॉबर्ट लाईन क्षेत्र से भी सामने आईं हैं जहां बारिश का पानी दाल मिलों के अंदर तक घुस गया था जिसकी वजह से भारी नुकसान होना बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार शंकर दाल उद्योग और जय भोले शंकर इंडस्ट्रीज में पानी भर गया था जिससे नुकसान होना दयालदास पंजवानी द्वारा बताया जा रहा है।
Comments
Post a Comment