इसके बाद विलायतकला में विधायक संदीप जायसवाल, प्रदेश के समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमति पद्मा शुक्ला, यात्रा के जिला समन्वयक व महापौर शशांक श्रीवास्तव, जिला योजना समिति के सदस्य पीताम्बर टोपनानी व कलेक्टर विशेष गढ़पाले एवं गणमान्य नागरिकों ने एकात्म यात्रा की अगुवानी की तथा आदि गुरूशंकराचार्य के चरणपादुका के पूजन पश्चात एकात्म यात्रा ने जिले में प्रवेश किया। यात्रा के साथ पूज्यनीय केशवानंद सरस्वती जी महाराज, गणेश गिरी जी महाराज, मुख्यवक्ता श्री आलोक और अमरकंटक से प्रारंभ हुई यात्रा के सह संयोजक शिव नारायण भी कटनी पहुंचे हैं।इस अवसर पर युवाओं ने रैली निकाली तथा हर-हर महादेव के नारों का उद्घोष किया। एकात्म यात्रा का जिले के विलायतकला में विभिन्न स्थलों में फूल बरसा कर नागरिकों ने स्वागत किया। इस अवसर पर एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment