
योजना के तहत जिले की पहली तीर्थ यात्रा 29 सितंबर 2012 को रवाना हुई। जिसमें जिले के 155 तीर्थ यात्री वैष्णवदेवी की यात्रा के लिये रवाना हुये थे। इसके बाद वर्ष 2012 में ही जगन्नाथपुरी, शिर्डी और तिरुपति के लिये कुल 4 तीर्थ यात्रा विशेष ट्रेन रवाना हुईं।
इसी तरह वर्ष 2013 में 19 यात्राओं के माध्यम से तीर्थस्थलों के लिये तीर्थ यात्री गये। जिनमें रामेश्वरम, शिर्डी, तिरुपति, जगन्नाथ पुरी, सम्मेदशिखर, अजमेर, बेलांगड़ी चर्च, द्वारिकाधीश और वैष्णवदेवी के लिये तीर्थ यात्री रवाना हुये। वर्ष 2015 में 15 तीर्थ यात्रायें, वर्ष 2016 में 9 और वर्ष 2017 में अब तक 12 तीर्थ दर्शन यात्रायें जिले से रवाना हो चुकी हैं।
Comments
Post a Comment